दीपिका से लेकर प्रियंका तक, हर किसी पर इस ट्रेंड का खुमार छाया हुआ है। बॉलीवुड की सभी divas इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं क्योंकि actresses इसमें सेक्सी और ग्लैमरस, एक साथ लग सकती हैं। इसलिए तो हर वो एक्टर्स फोटोग्राफर्स के कैमरे के फ्लैश को अपनी तरफ खींच लेती है जो इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक्सपोज़ भी करती हैं लेकिन पूरे decent manner में।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के फेवरेट ट्रेंड thigh high slit की जो आजकल हर छोटे-बड़े स्टार का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। रेड कार्पेट पर हर fashionistas आपको इस तरह की ड्रेस में दिख जाएंगी। जब भी thigh high slits की बात होती है तो लोगों को Oscars के रेड कार्पेट में Angelia Jolie द्वारा पहने हुए black velvet, Versace gown की याद आ जाती है। क्योंकि इसके लिए इनका काफी मजाक उड़ाया गया था और इसने बाकी actresses को भी एक सबक सीखा दिया कि thigh high slit को कैसे कैरी किया जाता है।
बॉलीवुड स्टार के favourite डिज़ाइनर नीखिल थम्पी से लेकर दिल्ली की मालिनी रामानी तक ने thigh high slits को अपने तरीके से डिज़ाइन किया है। वैसे भी Cannes red carpet पर दीपिका द्वारा पहना गया Brandon Maxwell का डार्क ग्रीन रंग का gown काबिलेतारीफ था। ऐसे ही हर तरह के सारे Bollywood’s obsession एक साथ कलेक्ट कर हम आपके लिए इस स्लाइडशो में लाएं हैं।