herzindagi
stylish blouse for ladies pic

45 की उम्र में ब्लाउज के ये डिजाइंस आपको देंगे ग्‍लैमरस लुक

फैशनेबल और स्टाइलिश किसी भी उम्र में दिखा जा सकता है। आप भी इन ब्‍लाउज डिजाइंस को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें और ज्यादा उम्र में भी जवां नजर आएं। 
Editorial
Updated:- 2022-09-26, 13:09 IST

उम्र कोई भी हो महिलाएं अपने लुक्स से जरा भी समझौता नहीं कर सकती हैं। खासतौर पर साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनने की चाहत हर महिला की होती है। हालांकि, उम्र बढ़ने के साथ-साथ महिलाएं थोड़ी चूजी हो जाती हैं और हर तरह के ब्लाउज डिजाइंस को ट्राई करने में हिचकिचाती हैं।

खासतौर पर 45 प्लस होने पर महिलाएं ऐसे-ऐसे ब्लाउज डिजाइंस का चुनाव करती हैं, जो उन्हें उनकी उम्र से अधिक ओल्ड दिखाते हैं। ऐसे में आपको बॉलीवुड की एक्‍ट्रेसेस के ब्‍लाउज लुक्‍स से स्‍टाइलिश टिप्‍स लेनी चाहिए।

आज हम आपको 45 प्‍लस हो चुकी एक्‍ट्रेसेस के कुछ बेहद स्टाइलिश डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस की झलक दिखाएंगे, जो आप भी रीक्रिएट करवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- साड़ी के साथ पहनें ये यू-नेक ब्लाउज डिजाइन्स, दिखेंगी चांद जैसी खूबसूरत

deep neck blouse designs for  age women

स्‍ट्रैप वाला ब्लाउज डिजाइन

  • स्‍ट्रैप वाले ब्लाउज डिजाइन में आप भी बहुत अच्छा लुक पा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में डीप नेकलाइन भी बनवाई जा सकती है।
  • इस तस्‍वीर में भाग्यश्री ने सिंपल साड़ी के साथ प्रिंटेड स्‍ट्रैप ब्‍लाउज पहना है। इस ब्‍लाउज डिजाइन में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और अपनी उम्र से 10 वर्ष कम नजर आ रही हैं।
  • आप अगर स्‍ट्रैप ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव कर रही हैं, तो आपको इसके साथ ब्रा भी उचित पहननी चाहिए आप इस तरह के ब्लाउज के साथ स्ट्रैपलेस ब्रा पहन सकती हैं।
  • बाजार में आपको इस तरह के ब्लाउज 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

 plus women blouse designs

डीप गोल गला ब्लाउज डिजाइन

  • गोल गला डिजाइन एक पुराना स्टाइल है, मगर हर तरह की साड़ी में आप डीप गोल गला ब्‍लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज कोई भी अच्छा टेलर स्टिच कर सकता है।
  • काजोल ने भी साड़ी के साथ डीप गोल गला ब्लाउज डिजाइन का चुनाव किया है। इस तरह के ब्लाउज में आगे और पीछे दोनों साइड आप डीप नेकलाइन बनवा सकती हैं और पीछे डिजाइनर लटकन के साथ डोरी भी लगवा सकती हैं।
  • आपको इस तरह के ब्लाउज बाजार में 250 रुपये से 500 रुपये तक या फिर आपको और भी अच्छे डिजाइनर ब्लाउज इस तरह की डिजाइन में 1000 रुपये तक में भी मिल जाएंगे।

saree blouse neckline designs

क्रॉप टॉप स्‍टाइल ब्‍लाउज डिजाइन

  • शिल्पा शेट्टी ने तस्‍वीर में बहुत ही खूबसूरत क्रॉप टॉप स्टाइल ब्‍लाउज कैरी किया है। आजकल क्रॉप टॉप न केवल वेस्टर्न आउटफिट का हिस्सा रह गए हैं बल्कि एथनिक आउटफिट के साथ भी उन्हें कैरी किया जाने लगा है, तो आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।
  • क्रॉप टॉप स्टाइल ब्‍लाउज में केवल नेकलाइन ही स्‍टाइलिश नहीं होती हैं बल्कि इस तरह के ब्लाउज में आप डिजाइनर स्‍लीव्‍स भी देख सकती हैं, जो ब्‍लाउज के पूरे लुक को ही बदल देती हैं।
  • क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज के साथ आप साड़ी के पल्लू के साथ भी प्रयोग कर सकती हैं। शिल्पा शेट्टी ने भी इस तस्‍वीर में बहुत ही खूबसूरत अंदाज में साड़ी को कैरी किया हुआ है।
  • बाजार में आपको इस तरह के ब्‍लाउज 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक मिल जाएंगे। आप चाहें तो किसी अच्छे टेलर से इन्‍हें स्टिच भी करा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ ऐसे हेयर स्टाइल को चुनें, दिखेंगी एलिगेंट

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।