Daily Wear Kurti: रोजाना पहनने के लिए आरामदायक और स्टाइलिश हैं कुर्ती के ये डिजाइंस, सस्ते में जाएगी मिल

कुर्ती को स्टाइल करने के लिए आप जीन्स से लेकर लेगिंग या शरारा तक को चुन सकती हैं। वहीं इसकी स्टाइलिंग आप अपने लुक के हिसाब से ही करें।

daily wear kurti design

स्टाइलिश दिखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। वहीं कुर्ती का चलन तो हमेशा फैशन ट्रेंड में रहता है। कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन की बात करें तो आजकल आलिया कट डिजाइन की कुर्ती को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको कई तरह के पैटर्न और प्रिंट आसानी से मिल जाएंगे।

कुर्ती को स्टाइल करने के भी कई तरीके होते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं आलिया कट कुर्ती के खास डिजाइंस जिन्हें आप आसानी से इस फेस्टिव सीजन से लेकर किसी भी पार्टी लुक के लिए कर सकती हैं ट्राई। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के टिप्स।

जैकेट स्टाइल आलिया कट कुर्ती डिजाइन

jacket style alia cut kurti

फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके से सिंपल कुर्ती के ऊपर आलिया कट वाली जैकेट को पहन सकती हैं। जैकेट को बांधने के लिए आप डोरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। डोरी में लगाने के लिए आप हैवी लटकन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

HZ Tip:इस तरह के लुक को आप ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं या चाहे तो इसे सूट की तरह पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह पहनें सिल्वर ज्वेलरी

शॉर्ट लेंथ आलिया कट कुर्ती डिजाइन

short length kurti design

अगर आपइंडो-वेस्टर्न लुकट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह से शॉर्ट लेंथ आलिया कट कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह में आपको सिंगल कुर्ती के साथ-साथ आपको कुर्ता सेट में भी आपको काफी ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip:शॉर्ट लेंथ कुर्ती को स्टाइल करने के लिए आप धोती या शरारा के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:पेप्लम कुर्ती को इन अलग-अलग तरीकों से करें स्टाइल , जानें कैसे

बांधनी डिजाइन आलिया कट कुर्ती

baandhni design alia cut kurti

बांधनी डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। इस तरह की कुर्ती आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। वहीं इसे आप बैगी जीन्स से लेकर प्लेन लेगिंग तक के साथ पहन सकती हैं।

HZ Tip:इस तरह की कुर्ती के साथ आपपर्ल डिजाइन की ज्वेलरीको स्टाइल करें। इस तरह के डिजाइन के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक को ही चुनें।

अगर आपको आलिया कट कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Amazon, g3fashion, luxury.tatacliq

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP