महिलाओं की वार्डरोब विंटर के कपड़ों से लेकर समर के कपड़ों तक से भरी रहती है लेकिन फिर भी कुछ महिलाओं को ऐसा ही लगता है कि उनके पास कपड़ों की कमी है। इसलिए महिलाएं नए-नए कपड़े खरीदकर लाती रहती हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा महिलाओं के पास साड़ियों की भरमार होती है क्योंकि ज्यादातर महिलाएं वेडिंग फंक्शन में साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं और वह एक ही साड़ी कई बार नहीं पहन सकती हैं।
इसलिए महिलाओं के वार्डरोब में कुछ साड़ियां ऐसी भी होती हैं, जो फैशन ट्रेंड से बाहर हो जाती हैं लेकिन वह साड़ियां बिल्कुल नई होती हैं। लेकिन अब सवाल यह है कि वार्डरोब में रखी इतनी साड़ियां आखिर किस काम की हैं? तो आपको बता दें कि आप इन साड़ियों को बेकार समझने से अच्छा है कि इनसे कुछ नए आउटफिट्स बना लें। जी हां, अगर आपके पास भी कई पुरानी साड़ियां रखी हुई हैं, तो आप इनसे स्टाइलिश कुर्ते बना सकती हैं और कुत्ते के डिजाइन के आइडियाज आप यहां से ले सकती हैं।
अगर आपके पास बॉर्डर वाली साड़ी या फिर कोई सिल्क साड़ी रखी हुई है तो आप इससे लॉन्ग और सिंपल कुर्ती बना सकती हैं। बता दें कि साड़ी से कुर्ती को बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए बस आपको साड़ी के बीच का हिस्सा अपनी लंबाई के हिसाब से काटना होगा और सिलाई करनी होगी। वहीं, अगर आपकी साड़ी में कोई बॉर्डर लगा हुआ है, तो आप इसे क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आप भी जानती हैं कुर्ता और कुर्ती के बीच अंतर?
आप अपनी पुरानी बनारसी साड़ी की मदद से शॉर्ट कुर्ती डिजाइन कर सकती हैं। क्योंकि आजकल बनारसी डिजाइन में शॉर्ट कुर्ती पहनने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। हालांकि, आप शॉर्टकुर्ती का डिजाइन अपनी पसंद के हिसाब से कर सकती हैं जैसे अगर आपको सिंपल कुर्ती पहनना पसंद है, तो आप कुर्ती को सिंपल रख सकती हैं। वहीं, अगर आप डिजाइनर कुर्ती पहनना चाहती हैं, तो आप इसकी आस्तीन या फिर नेक पर डिजाइन बनवा सकती हैं। इस शॉर्ट कुर्तीको आप आसानी से डेली वियर में अपने आउटफिट्स का हिस्सा बना सकती हैं यकीनन यह कुर्ता आपको एक स्टाइलिश लुक देगा।
अगर आप साड़ी से सिंपल कुर्ती नहीं बनाना चाहती हैं, तो आपके पास कॉलर वाली कुर्ती बनाने का भी ऑप्शन है। इसे बनाने के लिए बस आपको किसी पुरानी साड़ी का चुनाव करना होगा और फिर अपनी लंबाई के हिसाब से कुर्ती की कटिंग करनी होगी। इसके बाद, आप साड़ी पर कुर्ते के डिजाइन के हिसाब से सिलाई करनी होगी। बता दें कि आप इस कुर्ती को आसानी से जीन्स, पैंट या फिर सलवार के साथ वियर के सकती हैं या फिर आप इसका सूट बनाकर भी वियर कर सकती हैं।
आप अपनी पुरानी साड़ी से वी-नेक डिजाइन का स्टाइलिश कुर्ता भी बना सकती हैं। आपको कई तरह के वी-नेक कुर्ते के डिजाइनमिल जाएंगे आप कुर्ते का डिजाइन अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं जैसे- अगर आप चाहें तो कुर्ती का डिजाइन सिंपल रख सकती हैं लेकिन आप कुर्ती की लेंथ छोटी या फिर बड़ी अपने हिसाब से रख सकती हैं। इसके साथ, आप अपने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ हैवी दुपट्टा भी पहन सकती हैं।
कुर्ती बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-लॉन्ग कुर्ती में दिखना है स्टनिंग तो पहले जान लें यह स्टाइलिंग रूल्स
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको लेख अच्छा लगा हो, तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही, जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Instagram,Youtube and static.cilory.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।