पुरानी साड़ी से बनाई जा सकती हैं ये 4 तरह की स्टाइलिश सलवार 

अगर आपके पास पुरानी साड़ियों की भरमार है तो आप इससे कई तरह की सलवार बना सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

salwar suits made from sarees

महिलाओं को साड़ी पहनना इतना पसंद होता है कि उनके वार्डरोब में साड़ियों की भरमार होती है। इसमें से कुछ साड़ियां ऐसी भी होती हैं जो नई तो होती हैं, लेकिन महिलाएं अब उन्हें पहनना पसंद नहीं करती हैं। क्योंकि वो साड़ियां या तो पुरानी हो जाती हैं या फिर फैशन ट्रेंड का हिस्सा नहीं रहती, पर महिलाएं परेशान हो जाती हैं कि इतनी रखी हुई साड़ियों का आखिर क्या किया जाए।

अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपनी पुरानी साड़ियों का दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, आप पुरानी साड़ी से अलग-अलग तरह की डिजाइनर सलवार बना सकती हैं, आइए जानते हैं।

पटियाला सलवार

Paliala salwar made from saree

अगर आपके पास सिंपल साड़ी या फिर कॉटन की कोई पुरानी साड़ी रखी हुई है, तो आप इसे दोबारा इस्तेमाल कर एक पटियाला सलवार डिजाइन कर सकती हैं। जी हां, साड़ी से पटियाला सलवार बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए, बस आपको सबसे पहले एक साड़ी का चुनाव करना होगा। इसके बाद, आप साड़ी की अपने नाप के हिसाब से कटिंग कर लें और फिर सलवार की सिलाई कर दें। आपके पास पेटीकोट से सलवार की बेल्ट बनाने का भी ऑप्शन है।

इसे ज़रूर पढ़ें-पुरानी साड़ी से बनाए जा सकते हैं ये 4 तरह के स्टाइलिश कुर्ते

पेटल पैंट्स

अगर आप पटियाला सलवार नहीं बनाना चाहती, तो आपके पास पेटल सलवार बनाने का भी ऑप्शन है। आप इस सलवार को किसी भी साड़ी से डिजाइन कर सकती हैं। बता दें कि यह एक अलग तरह की सलवार है, जिसे आप आसानी से अनारकली कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं। (पुराने अनारकली कुर्ते को 5 तरह से दें नया लुक) इसे बनाने के लिए बस आपको अपनी साड़ी पर कोई पुरानी सलवार रखनी होगी। इसके बाद, आप निशान लगाकर इसकी सिलाई कर सकती हैं।

धोती सलवार

How to make Dhoti salwar from old saree

अगर आपके वार्डरोब में बॉर्डर वाली साड़ी या फिर सिल्क की साड़ी रखी हुई है, तो आप इससे धोती सलवार बना सकती हैं। बता दें कि साड़ी से धोती सलवार बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको साड़ी से बॉर्डर की कटिंग करनी होगी। इसके बाद, साड़ी को फोल्ड करके पुरानी सलवार की सहायता से हिस्से निकलने होंगे।

इसके बाद, आप पेटीकोट से बेल्ट निकल लें और फिर सबसे पहले बेल्ट की सिलाई करें। उसके बाद ही नीचे का हिस्सा बेल्ट में जुड़ें। जब सलवार सील जाए, तो आप सलवार के नीचे साड़ी का बॉर्डर भी लगा सकती हैं। इससे आपकी सलवार यकीनन अच्छी लगेगी।

हेरम सलवार

Old saree convert into salwar

अगर आपके पास प्रिंटेड साड़ी है तो आप इससे हेरम सलवार डिजाइन कर सकती हैं। क्योंकि प्रिंटेड सलवार के साथ सिंपल टॉप या फिर कुर्ती काफी अच्छी लगेगी। आप इसे कहीं भी आसानी से स्टाइल करके जा सकती हैं। अगर आप चाहें तो हेरम सलवार को सीधा-सादा या सिंपल भी डिजाइन कर सकती हैं। इसके लिए, बस आपको साड़ी की लेंथ अपने हिसाब से डिसाइड करनी होगी।

सलवार बनाने का तरीका

Old saree reuse ideas

सामग्री

  • पुरानी साड़ी
  • सिलाई मशीन
  • चौक
  • कैंची
  • धागा
  • इंची टेप

आसान स्टेप

इसे ज़रूर पढ़ें-सूट में भी दिखना है स्टाइलिश, तो करें इसे इन सलवार के साथ टीमअप

  • सलवार बनाने के लिए आप सबसे पहले साड़ी का चुनाव करें, जिससे आप सलवार बनाना चाहती हैं।
  • इसके बाद, सलवार बनाने का दूसरा स्टेप है कि आप साड़ी पर अपने नाप के हिसाब से निशान लगा लें।
  • निशान लगाने के बाद आप पुरानी सलवारकी सहायता ले सकती हैं।
  • अब आप निशान के हिसाब से साड़ी की कटिंग कर लें।
  • कटिंग करने के बाद सभी टुकड़ों को अलग-अलग करें और फिर एक-एक करके टुकड़ों की सिलाई कर लें।

उम्मीद है कि आपको साड़ी से ये सलवार बनाने के आइडियाज पसंद आए होंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Instagram, Amazon)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP