महिलाओं को साड़ी पहनना इतना पसंद होता है कि उनके वार्डरोब में साड़ियों की भरमार होती है। इसमें से कुछ साड़ियां ऐसी भी होती हैं जो नई तो होती हैं, लेकिन महिलाएं अब उन्हें पहनना पसंद नहीं करती हैं। क्योंकि वो साड़ियां या तो पुरानी हो जाती हैं या फिर फैशन ट्रेंड का हिस्सा नहीं रहती, पर महिलाएं परेशान हो जाती हैं कि इतनी रखी हुई साड़ियों का आखिर क्या किया जाए।
अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपनी पुरानी साड़ियों का दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, आप पुरानी साड़ी से अलग-अलग तरह की डिजाइनर सलवार बना सकती हैं, आइए जानते हैं।
अगर आपके पास सिंपल साड़ी या फिर कॉटन की कोई पुरानी साड़ी रखी हुई है, तो आप इसे दोबारा इस्तेमाल कर एक पटियाला सलवार डिजाइन कर सकती हैं। जी हां, साड़ी से पटियाला सलवार बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए, बस आपको सबसे पहले एक साड़ी का चुनाव करना होगा। इसके बाद, आप साड़ी की अपने नाप के हिसाब से कटिंग कर लें और फिर सलवार की सिलाई कर दें। आपके पास पेटीकोट से सलवार की बेल्ट बनाने का भी ऑप्शन है।
इसे ज़रूर पढ़ें-पुरानी साड़ी से बनाए जा सकते हैं ये 4 तरह के स्टाइलिश कुर्ते
अगर आप पटियाला सलवार नहीं बनाना चाहती, तो आपके पास पेटल सलवार बनाने का भी ऑप्शन है। आप इस सलवार को किसी भी साड़ी से डिजाइन कर सकती हैं। बता दें कि यह एक अलग तरह की सलवार है, जिसे आप आसानी से अनारकली कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं। (पुराने अनारकली कुर्ते को 5 तरह से दें नया लुक) इसे बनाने के लिए बस आपको अपनी साड़ी पर कोई पुरानी सलवार रखनी होगी। इसके बाद, आप निशान लगाकर इसकी सिलाई कर सकती हैं।
अगर आपके वार्डरोब में बॉर्डर वाली साड़ी या फिर सिल्क की साड़ी रखी हुई है, तो आप इससे धोती सलवार बना सकती हैं। बता दें कि साड़ी से धोती सलवार बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको साड़ी से बॉर्डर की कटिंग करनी होगी। इसके बाद, साड़ी को फोल्ड करके पुरानी सलवार की सहायता से हिस्से निकलने होंगे।
इसके बाद, आप पेटीकोट से बेल्ट निकल लें और फिर सबसे पहले बेल्ट की सिलाई करें। उसके बाद ही नीचे का हिस्सा बेल्ट में जुड़ें। जब सलवार सील जाए, तो आप सलवार के नीचे साड़ी का बॉर्डर भी लगा सकती हैं। इससे आपकी सलवार यकीनन अच्छी लगेगी।
अगर आपके पास प्रिंटेड साड़ी है तो आप इससे हेरम सलवार डिजाइन कर सकती हैं। क्योंकि प्रिंटेड सलवार के साथ सिंपल टॉप या फिर कुर्ती काफी अच्छी लगेगी। आप इसे कहीं भी आसानी से स्टाइल करके जा सकती हैं। अगर आप चाहें तो हेरम सलवार को सीधा-सादा या सिंपल भी डिजाइन कर सकती हैं। इसके लिए, बस आपको साड़ी की लेंथ अपने हिसाब से डिसाइड करनी होगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-सूट में भी दिखना है स्टाइलिश, तो करें इसे इन सलवार के साथ टीमअप
उम्मीद है कि आपको साड़ी से ये सलवार बनाने के आइडियाज पसंद आए होंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Instagram, Amazon)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।