परिणिति चोपड़ा लंबे समय बाद सायना नेहवाल की बायोपिक से बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में परिणिति ने काफी मेहनत भी की है। भले ही परिणिति फिल्मों से कुछ समय से दूर हों, लेकिन फिर भी वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। परिणिति जितना अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, उतना ही उनका स्टाइल भी जबरदस्त है। परिणिति एक नहीं, बल्कि कई तरह के आउटफिट में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करती रहती हैं। अगर आप परिणिति को पसंद करती हैं और उनके स्टाइल को फॉलो करना चाहती हैं तो आप उनके लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज हम आपको परिणिति के कुछ ब्लैक कलर आउटफिट लुक्स दिखा रहे हैं, जो यकीनन आपको काफी पसंद आएंगे। तो चलिए देखते हैं परिणिति के कुछ बेहतरीन ब्लैक कलर लुक्स-
ब्लैक स्वेटशर्ट ड्रेस
इसे भी पढ़ें:विंटर में दिखना है स्टाइलिश, बॉलीवुड सेलेब्स की तरह पहनें पैंट सूट
परिणिति चोपड़ा का यह ब्लैक स्वेटशर्ट ड्रेस यकीनन एक वेकेशन वाइब्स दे रहा है। इस लुक में परिणिति ने ब्लैक ग्राफिक स्वेटशर्ट ड्रेस को स्किन फिट लेगिंग्स के साथ टीमअप करके पहना है। इसके साथ परिणिति ने ब्लैक beanie और ब्लैक हील्ड बूट्स कैरी किए है। वहीं इसके साथ परिणति ने ब्लैक क्रॉस बॉडी बैग और ब्लैक सनग्लासेज भी टीमअप किए है। परिणिति चोपड़ा का यह ब्लैक कलर अवतार वेकेशन के लिए एकदम परफेक्ट है।
ब्लैक जैकेट विद जेगिंग्स
परिणिति का यह लुक सिंपल होने के बावजूद भी काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस लुक में परिणिति ने ब्लैक हाईनेक के साथ ब्लैक जैकेट और जेगिंग्स पहनी है। इसके साथ परिणिति ने ब्लैक कलर की वूलन बिनी कैप और ग्लासेस भी कैरी किए है। अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए परिणिति ने अपने इस लुक के साथ ब्लैक बेल्ट भी टीमअप की है।
ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट
ब्लैक एंड व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन कभी भी फेल नहीं होता। परिणिति ने भी इस लुक में ब्लैक एंड व्हाइट के कॉम्बिनेशन को बेहद खूबसूरती से पहना है। इस लुक में परिणिति ने व्हाइट ओवर-साइज्ड हुडी के साथ ब्लैक लेगिंग्स पहनी है। इसके अलावा अपने लुक में परिणिति ने ब्लैक बिनी और ब्लैक शाइनी बूट्स को भी टीमअप किया है। इसके साथ कॉलेज बैग और हैंड ग्लव्स उनके लुक को एक कॉलेज गर्ल स्टाइल दे रहे हैं।
ब्लैक पार्टी आउटफिट
अगर आप पार्टी में ब्लैक कलर पहनने का मन है तो आप परिणिति के इस लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में परिणिति ने Falguni Shane Peacock द्वारा डिजाइन की गई ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। इस गाउन में plunging नेकलाइन है और इसके नेकलाइन में दिया गया कट काफी खूबसूरत लग रहा है। इस गाउन का शिमरी लुक इसे पार्टी रेडी बना रहा है। इस लुक में परिणिति ने लाइट मेकअप विद ओपन हेयरस्टाइल रखा है।
ब्लैक सीक्वेन साड़ी
इसे भी पढ़ें:प्रियंका चोपड़ा बहन परिणीति चोपड़ा के साथ पहली बार कर रही हैं काम, जानें पूरी खबर
इस लुक में परिणिति ने ब्लैक सीक्वेन साड़ी पहनी है। इस लेस साड़ी को परिणिति ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। परिणिति की इस साड़ी को JADE by Monica and Karishma द्वारा डिजाइन किया गया है। अपने इस लुक में परिणिति ने Minerali ब्रांड के सिल्वर झूमके पहने हैं। वहीं मेकअप में mauve lips और लो पोनीटेल लुक रखा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों