त्योहार पर होने वाली पार्टी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आउटफिट का सेलेक्शन खास होना चाहिए। इवेंट और ओकेशन के हिसाब से एक अलग ड्रेस कोड की आवश्यकता होती है, जिसे जरूर फॉलो करना चाहिए। अगर आप क्रिसमस पार्टी अटेंड करने वाली हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनें और क्या नहीं तो इन ट्रेंडी आउटफिट्स से आइडिया ले सकती हैं। हम यहां कुछ आउटफिट आइडिया शेयर करेंगे, जिसे आप अपने लुक के हिसाब से कैरी कर सकती हैं।
ओकेशन और इवेंट के हिसाब से आप स्टाइलिश पार्टी वियर्स को ट्राई कर सकती हैं। यह आपके लुक को न सिर्फ स्टाइलिश बनाएंगे बल्कि आप पार्टी में सबसे हटके भी नजर आएंगी। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे क्रिसमस पार्टी पर किस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं।
कैजुअल वियर
अगर क्रिसमस पार्टी में कैजुअल वियर पहनने के लिए कहा गया है तो आप रकुल प्रीत सिंह की तरह पैंट और शर्ट ट्राई कर सकती हैं। साटन शर्ट और ब्लैक पैंट में न सिर्फ आप स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि पार्टी में कंफर्टेबल भी रहेंगी। इन दिनों जींस की तुलना में लड़कियां पैंट को अधिक पसंद करती हैं। इसके साथ आप गले में नेकलेस पहन सकती हैं और सिंपल मेकअप कैरी कर सकती हैं। कैजुअल क्रिसमस पार्टी के लिए ये परफेक्ट आउटफिट ऑप्शन है।
सेमी फॉर्मल वियर
पार्टी का ड्रेस कोड सेमी फॉर्मल है तो आप मैक्सी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। मैक्सी ड्रेस में नी लेंथ या फिर लॉन्ग मैक्सी ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है। पार्टी में आप कैजुअल और कॉकटेल ड्रेस से थोड़ा अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आलिया की यह मैक्सी ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है। हाफ स्लीव और वी-नेक पैर्टन आप नहीं चाहती हैं तो डिफरेंट स्टाइल की मैक्सी ड्रेस चूज कर सकती हैं।
कॉकटेल आउटफिट
इन दिनों शिमरी ड्रेसेज काफी ट्रेंड में है, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इसमें नजर आ चुकी हैं। खास बात है साड़ी के अलावा कई ऐसे पार्टी वियर्स भी हैं जो शिमरी पैटर्न में हैं। अगर आप पार्टी के लिए कॉकटेल आउटफिट चाहती हैं तो कृति सेनन की तरह शिमरी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। बस ड्रेस सेलेक्ट करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका आउटफिट इवेंट के हिसाब से परफेक्ट है। वहीं पार्टी में अधिक रिवीलिंग ड्रेस के बजाय कंफर्ट का ध्यान रखें।
दिन के अनुसार पहनें ड्रेस
क्रिसमस के दिन रेड ड्रेस पहनते हैं और पार्टी करते हैं। लेकिन कई लोग पार्टी में रेड आउटफिट पहनना पसंद नहीं करते हैं तो ऐसे में आप मलाइका की तरह मैरून स्लिप ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो अपने लुक को स्टाइलिश और बोल्ड बनाने के लिए एक्ट्रेस की तरह रेड सेक्विन जैकेट और ब्लैक बूट्स ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या आप भी जींस पहनते वक्त करती हैं ये गलतियां, लुक हो सकता है खराब
ब्लैक आउटफिट
अक्सर ऐसा कहा जाता है कि ब्लैक का फैशन कभी आउट नहीं होता। अगर आपको कुछ भी समझ न आए कि पार्टी में क्या पहने और क्या नहीं तो ब्लैक ड्रेस कैरी करना सबसे आसान तरीका है। ब्लैक आउटफिट महिलाओं का पसंदीदा अटायर है जिसे आप इवेंट और ओकेशन के हिसाब से कैरी कर सकती हैं। वहीं महिलाओं के वॉर्डरोब में ब्लैक आउटफिट्स हमेशा उपलब्ध होते हैं, जिसे आप जब चाहें कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Fashion Tips: फैशनेबल बने रहना है तो ट्रेंड को जरूर करें फॉलो, जान लें ये बातें
विंटर पार्टी वियर
पार्टी में अपने लुक के अलावा सेहत का भी ख्याल रखें। स्टाइल का ध्यान रखते हुए कुछ ऐसा न पहन लें, जिसकी वजह से तबियत बिगड़ जाए। विंटर वियर और स्टाइल दोनों का कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो दीपिका का ये आउटफिट परफेक्ट है। अगर आपके पास ऐसा आउटफिट नहीं है तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं, बल्कि अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग स्वेटर या फिर टर्टल नेक स्वेटर और बूट्स ट्राई कर सकती हैं।
Recommended Video
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों