जींस लड़कियों के वार्डरोब का कॉमन हिस्सा है, जिसे वह कहीं भी और कभी भी पहनना पसंद करती हैं। लड़कियों के पास अलग-अलग डिजाइन और कलर में जींस उपलब्ध होती हैं। लेकिन ज्यादातर लड़कियां जींस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में नहीं जानती हैं। बता दें कि अगर आप भी जींस पहनते वक्त ये गलतियां करती हैं तो आपका लुक खराब हो सकता है। वहीं जींस खरीदते वक्त अपने साइज या फिर कपड़े की क्वालिटी को जरूर चेक करना चाहिए, ताकि आप जब भी उसे पहने आपकी पर्सनैलिटी निखरकर सामने आए। वहीं हम बात करेंगे कुछ ऐसी गलतियों के बारे में जो अक्सर लड़कियां करती हैं।
लो वेस्ट जींस का फैशन
लो वेस्ट जींस स्टाइलिश लुक देती है लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से नहीं पहनती हैं तो आपका लुक जरूर खराब हो जाएगा। लो वेस्ट जींस के साथ शॉर्ट टॉप पहनने की गलती न करें। इसके साथ ही हाई राइज पैंटी भी बिल्कुल ना पहनें।
भड़कीले रंगों को न चुने
फैशन ट्रेंड को देखते हुए लड़कियां किसी भी कलर की जींस को ट्राई करती हैं लेकिन कभी-कभी यह आपके लुक को खराब कर सकती है। लाल-पीले और हरे जैसे भड़कीले रंगों को कैजुअल वियर के तौर पर हर वक्त नहीं पहना जा सकता है। ऐसे में हमेशा सोबर और डिसेंट कलर का ही चुनाव करें। वहीं चमकदार और भड़कीलें रंगों की जींस को खरीदने से बचें।
साइज का रखें ध्यान
अपने साइज के अनुसार परफेक्ट फिटिंग की जींस पहने। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो लो वेस्ट है या हाई वेस्ट। हालांकि अगर आपकी हाइट कम है तो हाई राइज डेनिम जींस पहने। वहीं अगर आप दुबली-पतली हैं तो भी अपने साइज और फिगर के अनुसार ही सही फिटिंग वाली जींस पहने।
अंडरवियर का भी रखें ख्याल
जींस अलग-अलग तरह की होती हैं, ऐसे में अगर आप स्किनी जींस पहन रही हैं तो उसके साथ सीमलेस अंडरवियर पहनने की गलती न करें। यह न सिर्फ आपके लुक को खराब करेगा बल्कि भद्दा भी दिखेगा। इसलिए किसी भी जींस के साथ सही अंडरवियर का चुनाव करें।
इसे भी पढ़ें:इस वेडिंग सीजन साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी की तरह करें साड़ी स्टाइल
मौसम के अनुसार हो आपकी जींस
ज्यादातर जींस में एक ही तरह का फैब्रिक इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसमें भी मौसम के अनुसार बदलाव किये जाते हैं। ऐसे में आप मौसम के अनुसार जींस पहने जैसे सर्दियों में हैवी फैब्रिक और गर्मियों के लिए लाइट। हालांकि कई लड़कियां ट्रेंड के हिसाब से चलना पसंद करती हैं, लेकिन फैशन की चमक में सेहत और लुक को न भूलें।
खुद सेलेक्ट करें जींस
मार्केट में रफ जींस, बॉयफ्रेंड जींस, डेनिम जींस जैसी कई जींस उपलब्ध हैं, लेकिन आप पर क्या जंचेगा क्या नहीं, यह सोच समझकर ही पहनें। कई बार स्टाइल को देखते हुए लड़कियां अपना कंफर्ट भूल जाती है, जिसकी वजह से बाद में शर्मिंदगी महसूस होती है। ऐसा बिल्कुल न करें और सोच-समझकर कंफर्टेबल जींस पहनें।
इसे भी पढ़ें:अगर आपकी हाइट है शॉर्ट और दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो फॉलो करें टीना दत्ता की फैशन सेंस
टाइट जींस न चुनें
जींस का साइज हमेशा परफेक्ट होना चाहिए, इसका मतलब ये नहीं कि आप टाइट जींस पहन लें। हालांकि कई लड़कियां स्किन टाइट जींस पहनती हैं लेकिन अगर यह अधिक टाइट है तो आपके लुक को खराब कर सकती है। वहीं अधिक टाइट जींस पहनने से शारीरिक समस्याएं भी शुरू हो सकती हैं। ऐसे में आप जींस खरीदते वक्त एक बार उसे ट्राई जरूर कर लें।
Recommended Video
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों