जब भी स्टाइलिंग की बात होती है तो हम सभी सिर्फ और सिर्फ अपर वियर पर ही फोकस करती हैं, जबकि बॉटम वियर पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना चाहिए। अमूमन हम बॉटम वियर में कुछ भी पहन लेती हैं और फिर हमें वह लुक नहीं मिल पाता है, जो वास्तव में मिलना चाहिए। आपको शायद अंदाजा ना हो, लेकिन बॉटम वियर चुनते समय भी आपको अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।
जब आप अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए बॉटम वियर चुनती हैं तो ऐसे में सिंपल आउटफिट में भी आपका लुक एकदम परफेक्ट नजर आने लगता है। आपको यह समझने की जरूरत है कि हर किसी के शरीर की बनावट अलग होती है। किसी के हिप्स थोड़े भारी होते हैं, तो किसी का पेट थोड़ा निकल जाता है। ऐसे में अगर इसे ध्यान में रखकर जींस से लेकर स्कर्ट को चुना जाए तो इससे ओवर ऑल लुक बैलेंस नजर आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अपनी बॉडी टाइप के अनुसार आपको किस तरह के बॉटम वियर को चुनना चाहिए-
एप्पल शेप बॉडी (Apple-Shaped Body)
इस तरह की बॉडी टाइप में मिड सेक्शन थोड़ा चौड़ा होता है, जबकि पैर स्लिम होते हैं। एप्पल बॉडी शेप के लिए हाई वेस्टेड जीन्स या ट्राउज़र जैसे बॉटम्स सबसे अच्छे माने जाते हैं, क्योंकि ये आपकी वेस्ट को हाइलाइट करते हैं। चूंकि एप्पल शेप्ड में पैर पतले होते हैं तो ऐसे में आप वाइड लेग पैंट्स या पलाज़ो को भी पहन सकती हैं, क्योंकि ये पैरों में एक वॉल्यूम लाते हैं, जिससे ऊपर का हैवीपन बैलेंस होता है। कोशिश करें कि आप ऐसी स्कर्ट्स को पहनें, जिनका बॉर्डर या हेमलाइन डिज़ाइन हो, क्योंकि ये ध्यान पेट से हटाकर नीचे की ओर खींचते हैं।
यह भी पढ़ें:छोटे कद की लड़कियां पहनें ऐसे सूट डिजाइन्स, दिखेंगी लंबी और एलिगेंट
पियर शेप बॉडी (Pear-Shaped Body)
अगर आपकी पियर शेप बॉडी है तो इसका मतलब है कि आपके हिप्स और थाइज हैवी हैं, जबकि कमर पतली है। ऐसी बॉडी टाइप के लिए स्ट्रेट कट जीन्स या ट्राउज़र काफी अच्छे माने जाते हैं, क्योंकि ये हिप्स के चौड़ेपन को बैलेंस करते हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो फ्लेयर्ड या बूटकट पैंट्स को भी पहन सकती हैं, क्योंकि ये नीचे ध्यान खींचते हैं और शेप को बैलेंस करते हैं। कोशिश करें कि आप डार्क कलर वाली बॉटम्स जैसे नेवी या ब्लैक को ही चुनें, क्योंकि इससे आपकी लोअर बॉडी अधिक स्लिम नजर आती है और आपका ओवर ऑल लुक बैलेंस दिखाई देता है।
यह भी पढ़ें:डिनर डेट पर स्पेशल लुक के लिए कैरी करें 3 रेड ड्रेसेस, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
ऑवरग्लास बॉडी (Hourglass Body)
इस बॉडी टाइप में बस्ट व हिप्स बैलेंस होते हैं, जबकि कमर अधिक डिफाइन होती है। ऑवरग्लास बॉडी टाइप के लिए हाई वेस्ट जीन्स और पेंसिल स्कर्ट्स को चुनना काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि वे कर्व्स को उभारते हैं और कमर को हाइलाइट करते हैं। अगर आप चाहें तो अपनी कमर को उभारने के लिए रैप स्कर्ट्स या ट्यूलिप स्कर्ट्स को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के बॉटम वियर आपके नेचुरल कर्व्स को उभारते हैं, जिससे आपका लुक काफी अच्छा लगता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों