herzindagi
Satin shirt style for beautiful look

साटन शर्ट को इन बॉटम वियर के साथ करें स्टाइल

 अगर आपको शर्ट पहनने का शौक है तो इस बार आप इसमें अलग तरीके के स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-07-26, 11:02 IST

कई लड़कियां ऐसी होती हैं जिन्हें फॉर्मल वियर पहनने का काफी शौक होता है। इसके लिए वो अलग-अलग पैटर्न की शर्ट को खरीदती हैं और उन्हें स्टाइल करती हैं। लेकिन क्या आपने कभी साटन शर्ट को अलग-अलग बॉटम के साथ ट्राई किया है। अगर नहीं तो इस बार यहां बताए गए बॉटम के साथ इस तरीके की शर्ट को स्टाइल करें और अपने लुक को स्टाइलिश बनाएं। इससे आपको कुछ न्यू क्रिएट करने का मौका मिलेगा। इसके बाद आप हमेशा अपने लुक को चेंज करने की कोशिश करेंगी।

लॉन्ग स्कर्ट के साथ साटन शर्ट करें स्टाइल

Long skirt With satin shirt

अक्सर ऐसा होता है कि हमें कुछ यूनिक करने का मन करता है लेकिन फिर भी हम नहीं कर पाते। इसका कारण होता है हमारा ड्रेसिंग स्टाइल। इसको हम कोशिश करके भी चेंज नहीं करते क्योंकि ऐसा लगता है कि अगर ये अच्छा नहीं लगेगा तो हमारा पूरा लुक खराब हो जाएगा। लेकिन अब आपको इसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप साटन शर्ट को एक अलग स्टाइल से पहनने का ट्राई करेंगी। इस बार शर्ट को आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्टाइल करें। इसके लिए अपने शर्ट को कॉन्ट्रास्ट करके स्कर्ट खरीदें। फिर इसे शर्ट के साथ नोट बनाकर स्टाइल करें। इससे आपका लुक और स्टाइलिश नजर आएगा।

पैंट के साथ करें साटन शर्ट स्टाइल

Pant With satin shirt

अगर आपको ऑफिस लुक क्रिएट करना है तो इसके लिए आप पैंट के साथ साटन शर्ट (साटन शर्ट को स्टाइल करने का तरीका) को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें भी आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। इस लुक की खास बात ये होती है कि ये सिंपल होता है और फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट होता है। इसलिए आप इसे ऑफिस मीटिंग या फिर डेली यूज में ले सकती हैं। इसके साथ आपको खास एक्सेसरीज एड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: कम्फर्ट और स्टाइलिश लुक के लिए पहनें शॉर्ट कुर्ती के ये ट्रेंडी डिजाइन

शॉर्ट्स के साथ साटन शर्ट को करें स्टाइल

Shorts with satin shirt

साटन शर्ट जरूरी नहीं की आप पैंट के साथ ही स्टाइल करें। आप इसे शॉर्ट्स के साथ भी वियर कर सकती हैं। इस तरीके के लुक को आप अपनी पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक किसी भी कलर की साटन शर्ट लेनी है और इसे उससे मैच करके शॉर्ट्स (डिफ्रेंट स्टाइल शॉर्ट्स डिजाइन) के साथ स्टाइल करना है। इस तरीके से आपका लुक रेडी हो जाएगा। आप चाहे तो इसके साथ कानों में हूप्स को स्टाइल भी कर सकती हैं।

टिप्स: इसके साथ आप चाहे तो फुटवियर में शूज को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Cotton Shirt: जाने गर्मी में क्यों बढ़ जाती है कॉटन शर्ट की डिमांड

इस तरीके से आप साटन शर्ट को अलग-अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपके लुक में कुछ नया चेंज आ जाएगा।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit: Myntra

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।