गर्मी का मौसम हो और शॉर्ट्स की बात ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। गर्मी के दिनों में महिलाएं अपने लुक से रॉक करने के लिए शॉर्ट्स पहनना काफी पसंद करती हैं। शर्ट से लेकर टी-शर्ट, क्रॉप टॉप आदि कई तरह के अपरवियर के साथ इन्हें आसानी से स्टाइल किया जा सकता है और इस तरह आप हर बार एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं।
हालांकि, जब शॉर्ट्स का नाम लिया जाता है, तो दिमाग में सबसे पहले डेनिम शॉर्ट्स का ही ख्याल आता है, क्योंकि इन्हें केजुअल्स से लेकर आउटिंग्स तक पहनकर रॉक किया जाता है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप खुद को एक ही लुक में बांध लें। शॉर्ट्स में आपके पास प्रिंटेड से लेकर बरमूडा शॉर्ट्स तक ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही डिफरेंट स्टाइल शॉर्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने समर लुक का हिस्सा बना सकती हैं-
प्रिंटेड शॉर्ट्स
अगर आप समर में एक कूल और कंफर्टेबल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में प्रिंटेड शॉर्ट्स को स्टाइल करना यकीनन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। प्रिंटेड शॉर्ट्स में आपके पास कलर व प्रिंट्स में ऑप्शन की कोई कमी नहीं है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। इन्हें आप टैंक टॉप से लेकर टी-शर्ट आदि के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि, आप नीचे पिं्रट्स कैरी कर रही हैं, तो ऐसे में आप अपर वियर में सॉलिड कलर का चयन कर सकती हैं। चूंकि प्रिंट्स के कारण हर किसी का ध्यान आपके बॉटम एरिया में जाता है, इसलिए अगर आपकी थाईज हैवी हैं तो ऐसे में आप प्रिंटेड शॉर्ट्स को अवॉयड कर सकती हैं।
लिनन शॉर्ट्स
समर में लिनन शॉर्ट्स पहनना भी एक अच्छा विचार हो सकता है और यह आपके पैरों को कंफर्ट का अहसास करवाता है। इन तरह के शॉर्ट्स का एक अलग ही लुक होता है। इसलिए, आप इसे केजुअल्स के अलावा सेमी-फॉर्मल लुक में या फिर डे टाइम आउटिंग के दौरान पहन सकती हैं। लिनन शॉर्ट्स अमूमन एप्पल बॉडी शेप की महिलाओं पर काफी अच्छे लगते हैं। आप इसे पहनते समय कलर कंट्रास्टिंग कर सकती हैं और अपने लुक को पॉप टच दे सकती हैं। (माहिरा शर्मा ड्रेस कलेक्शन)
इसे भी पढ़ें:पहन रही हैं ओवरसाइज्ड आउटफिट तो इन स्टाइलिंग टिप्स को ना करें नजरअंदाज
पहनें कट ऑफ शॉर्ट्स
अगर आप शॉर्ट्स की मदद से एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में कट ऑफ शॉर्ट्स को स्टाइल किया जा सकता है। आमतौर पर, मार्केट में आपको डेनिम लुक में कट ऑफ शॉर्ट्स मिलेंगे, इनमें आप एंब्रायडिड शॉर्ट्स को भी पहन सकती हैं।
इनमें आप लेंथ को लेकर भी काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। अगर आप अपने लेग्स को शो-ऑफ करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप थोड़े शॉर्ट शॉर्ट्स को पहन सकती हैं। इस तरह के शॉर्ट्स की खासियत यह भी होती है कि हर बॉडी टाइप की महिलाओं पर यह जंचते हैं।(जंपसूट स्टाइल करने के तरीके)
इसे भी पढ़ें:केजुअल्स से लेकर पार्टीज में डेनिम शॉर्ट्स को इन अलग-अलग तरीकों से करें स्टाइल
पहनें चिनो शॉर्ट्स
चिनो शॉर्ट्स की खासियत यह होती है कि आप इसे प्रोफेशनल एनवायरमेंट में भी आसानी से पहन सकती हैं। अगर आपके ऑफिस में शॉर्ट्स पहनने को लेकर कोई समस्या नहीं है तो आप इसे स्टाइल करने पर विचार कर सकती हैं। ऑफिस में आप मिड-थाई या घुटने से ऊपर चिनो शॉर्ट्स को स्टाइल करें। यह एक बेहद ही स्ट्रक्चर्ड स्टाइल शॉर्ट है, जिसका फैब्रिक काफी अलग होता है। केजुअल्स में आप इसे एक फ्लोई टॉप और स्लाइड्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
तो अब आप शॉर्ट्स में किस स्टाइल को कैरी करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram, amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों