बॉलीवुड की कई फिल्मों से अक्सर हम प्रभावित हो जाते हैं। बात जब रोमांटिक फिल्मी गानों की करें तो यश चोपड़ा का आइकोनिक शाहरुख-काजोल या शाहरुख-ऐश्वर्या का नाम जुबान पर आ जाता है। वहीं करण जोहर ने भी हाल ही में बनाई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक ऐसा ही रोमांटिक गाना दर्शकों को देखने में नजर आया है।
इस फिल्म में आलिया भट्ट का लुक भी फैंस को काफी पसंद आया है। बता दें कि इस फिल्म में आलिया ने शिफॉन साड़ी को स्टाइल किया है। वहीं इनके इस आइकोनिक लुक को फैंस रीक्रिएट भी करते नजर आ रहे हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप शिफॉन साड़ी को किसी हिंदी रोमांटिक गाने की एक्ट्रेस के जैसा स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
इस फिल्म में आलिया का शिफॉन साड़ी लुक डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। शिफॉन साड़ी पर थ्रेड या चिकनकारी वर्क काफी चलन में नजर आ रहा है। वहीं इस तरह की साड़ी के साथ आप बोल्ड रेड कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं या लिपस्टिक को न्यूड कलर का चुनकर आप बालों में लाल रंग का गुलाब स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : अमेरिकी स्टेट डिनर के दौरान नीता अंबानी ने पहनी थी यह खूबसूरत साड़ी, जानें इसकी खासियत
शिफॉन साड़ी के लिए अगर आप प्लेन डिजाइन को चुन रही हैं तो ब्लाउज के लिए आप हैवी डिजाइन वाले आप्शन को चुन सकती हैं। बता दें कि इस इसमें आप प्रिंटेड, थ्रेड वर्क, फ्लोरल वर्क, मिरर वर्क जैसे अन्य पैटर्न में डिजाइन को चुन सकती हैं। मिरर वर्क ब्लाउज के साथ आप चांदबाली स्टाइल के इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।
शिफॉन साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता है। शिफॉन साड़ी की स्टाइलिंग के लिए आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही कानों के लिए आप छोटे या मीडियम साइज की झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं। लुक को कम्प्लीट करने के लिए माथे पर बिंदी भी लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :सालों से अलमारी में बंद पड़ा शिफॉन का कपड़ा आ सकता है आपके बहुत काम, जानें कैसे
अन्य टिप्स
अगर आपको बॉलीवुड के रोमांटिक गानों वाला शिफॉन साड़ी लुक और उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।