छठ पूजा का पर्व 5 दिनों का होता है और इस पर्व के साथ लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इस दौरान सिर्फ पूजा-पाठ ही नहीं, बल्कि सजना-संवरना और खाना-पीना भी बहुत होता है। छठ का समय ही कुछ अलग होता है। हल्की गुलाबी ठंड अपना वर्चस्व लेकर आ जाती है। अब बदलते हुए मौसम और त्योहार को ध्यान में रखते हुए हमें अपना फैशन भी उसी हिसाब से रखना होगा ना। आप साड़ी पहनें, लहंगा पहनें, सूट पहनें या फिर इंडो-वेस्टर्न लुक को लें कुछ खास फैशन टिप्स आपकी मदद जरूर करेंगे। छठ पूजा के दौरान अगर आप भी अपने एथिनिक गेम को ऊपर रखना चाहती हैं, तो चलिए आपको कुछ ऐसे हैक्स बताते हैं जो मौसम को भी ध्यान में रखेंगे और वो आपको फैशनेबल लुक भी देंगे।
1. साड़ी के डिजाइन के हिसाब से मैच करें इयररिंग्स
कई बार हम अपना फेवरेट इयररिंग ही हर जगह पहन लेते हैं, लेकिन ऐसा करना भी सही नहीं है। आपको अपने कपड़ों के हिसाब से ही ड्रेस अप होना चाहिए। सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन होता है ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स में। इन्हें आप ऐसी साड़ियों के साथ कैरी करें-
- बेसिक ब्लॉक पैटर्न साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स अच्छे लगते हैं
- आप ऐसी साड़ियों के साथ भी ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स पहन सकती हैं जिनमें डल सिल्वर या डल गोल्ड एम्ब्रॉयडरी या पैटर्न हों। बहुत चटक पैटर्न के साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स अच्छे नहीं लगेंगे।
- कॉटन साड़ियों के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी अच्छी लगती है
कब ना पहनें ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी?
- स्टोन वर्क वाले कपड़ों के साथ
- हैवी एंब्रॉयडरी वाले कपड़ों के साथ
- बहुत चटक रंगों वाले कपड़ों के साथ
2. सिल्क साड़ियों के साथ पहनें ऐसी एक्सेसरीज
अगर आपने छठ पूजा के लिए सिल्क साड़ियां चुनी हैं, तो सिल्क की तरह ही ग्रेसफुल एक्सेसरीज भी चुनें।
क्या पहनें?
- आप सिल्क साड़ियों के साथ झुमके कैरी कर सकती हैं, यह सबसे अच्छे लगते हैं।
- गोल्ड ज्वेलरी भी सिल्क साड़ियों के साथ अच्छी लगती है।
- सिल्क साड़ियों के साथ क्लच कैरी करें।
क्या ना कैरी करें सिल्क साड़ियों के साथ?
- बड़े और भारी बैग्स सिल्क साड़ियों का ग्रेस खराब कर देते हैं। इन्हें साथ कैरी करने से बचें।
- ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी भी सिल्क पर उतनी ज्यादा अच्छी नहीं लगती।
- इनके साथ बहुत हैवी स्टोन वाले नेकलेस पहनने से बचें।
इसे जरूर पढ़ें- Chhath Puja 2024 Saree Designs: छठ पूजा के लिए बेस्ट रहेंगी ये 5 साड़ी डिजाइंस, मिलेगा सबसे स्टाइलिश लुक
3. नी-लेंथ कुर्ती को कैसे करें स्टाइल?
अगर आप साड़ी ना पहन कर नी-लेंथ कुर्ती पहन रही हैं और चाहती हैं कि उसे भी अच्छे से स्टाइल कर लिया जाए, तो उसके लिए ये टिप्स अपनाएं-
- चूड़ीदार पैंट्स की जगह एंकल लेंथ फॉर्मल पैंट्स या फ्लोई पलाजो ट्राई करें।
- पैंट्स के साथ ब्लॉक हील्स अच्छी लगेंगी जिससे आपको मूवमेंट में भी आसानी होगी।
- कुर्ती के साथ बहुत हैवी ज्वेलरी कैरी करने की जगह स्टेटमेंट इयररिंग्स और ब्रेसलेट कैरी करें।
क्या ना करें?
- कुर्ती के साथ ऐसा कोई नेकपीस ना पहनें जिससे स्किन बिल्कुल विजिबल ना हो।
- हेयर स्टाइल को भी बहुत हैवी रखने की जगह ओपन हेयर या फिर मेसी बन या मेसी पोनीटेल बनाएं।
4. अनारकली कुर्ते के साथ क्या एक्सेसरीज पहनें
अनारकली सूट या कुर्ती का ट्रेंड हमेशा से ही बना हुआ है। अगर आप भी इसी ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं, तो क्यों ना इसे स्टाइल करने के भी कुछ टिप्स बताए जाएं।
- अनारकली सूट्स या कुर्तों के साथ गोलाकार झुमके या चांदबाली जैसे इयररिंग्स अच्छे लगते हैं।
- इसके नेक डिजाइन पर निर्भर करता है कि आप इसके साथ नेकलेस पहनें या नहीं। वी नेक के साथ पेंडेंट वाला नेकपीस और यू नेक के साथ कोई गोलाकार नेकपीस अच्छा लगेगा।
- दुपट्टा ड्रेपिंग के लिए नॉर्मल गले पर इसे लेने की जगह आप इसे कंधे पर शॉल की तरह ओढ़ें और सामने दोनों हाथों से इसे कैरी करें।
- आप दुपट्टा सिर्फ एक साइड भी ले सकती हैं।
- कुर्ती के साथ आप कोई हैवी वर्क वाला दुपट्टा अलग से भी कैरी कर सकती हैं।
- अनारकली सूट को जूती या मोजरी के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है। इसके लिए हमेशा हील्स पहनना जरूरी नहीं हैं।
क्या ना करें?
- अगर नेकलाइन हैवी है, तो बहुत हैवी नेकलेस ना पहनें।
- इसके साथ मांग टीका भी अच्छा लगता है, लेकिन अगर मांग टीका और स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन रही हैं, तो नेकलेस ठीक ना पहनें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Fabindia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों