herzindagi
image

Chaniya choli designs : डांडिया नाइट्स पर अपने आउटफिट के जरिए करना चाहती हैं रॉक, तो स्टाइल करें ये चनिया चोली डिजाइंस

Chaniya choli designs : डांडिया नाइट्स पर अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप ये न्यू डिजाइंस चनिया चोली का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का आउटफिट डांडिया नाइट्स के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट हैं और इस आउटफिट में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी। 
Editorial
Updated:- 2024-09-26, 11:20 IST

Chaniya choli designs : नवरात्रि के मौके पर देशभर में कई जगहों पर डांडिया नाइट्स का आयोजन होता है और इस खास मौके पर सबसे ज्यादा डिमांड चनिया चोली की होती है। वहीं अगर आप भी डांडिया नाइट्स के आयोजन में हिस्सा ले रही हैं और इस मौके पर अगर आप भी चनिया चोली पहनने का सोच रही हैं। तो, आप इस आर्टिकल की मदद से एक बेस्ट चनिया चोली  का चुनाव कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले चनिया चोली दिखा रहे हैं और ये चनिया चोली डांडिया नाइट्स पर मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

डिजिटल प्रिंट चनिया चोली

digital print chaniya choli

डांडिया नाइट्स पर इस तरह का डिजिटल प्रिंट चनिया चोली स्टाइल कर सकती हैं। यह डिजिटल प्रिंट चनिया चोली सिल्क फैब्रिक में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत डिजिटल प्रिंट किया हुआ है। वहीं इस आउटफिट की चोली और दुपट्टे में मिरर रर वर्क किया हुआ है। इस तरह के आउटफिट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा और इस आउटफिट को आप 2,000 से 5,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ मिरर या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

digital print chaniya choli designs

डिजिटल प्रिंट में आप इस तरह की चनिया चोली का भी चुनाव कर सकती हैं और इस तरह की चनिया चोली में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: Navratri Suit Designs: नवरात्रि में पहनें जयपुरी से लेकर चिकनकारी डिजाइन वाले ये सलवार-सूट, आप दिखेंगी स्टाइलिश

मल्टी कलर चनिया चोली

multicolor chaniya choli

यह मल्टी कलर चनिया चोली Chaniya choli designs भी डांडिया नाइट्स के मौके पर पहनने के लिए बेट्स ऑप्शन हो सकता है। इस चनिया चोली में मिरर वर्क किया है और यह मल्टी कलर में है। वहीं इस तरह की चनिया चोली को वियर करने के बाद आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस आउटफिट को 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।

मिरर वर्क चनिया चोली

Mirror Work Chaniya Choli

आगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह की चनिया चोली का चुनाव कर सकती हैं। यह चनिया चोली सिल्क में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत मिरर वर्क किया हुआ है। इस आउटफिट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी और इस आउटफिट को 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप हैवी झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

Mirror Work Chaniya Choli (2)

सिंपल लुक के लिए आप इस तरह के मिरर वर्क चनिया चोली का भी चुनाव कर सकती हैं। यह मिरर वर्क चनिया चोली भी स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें: Navratri Suit Designs: नवरात्रि में पहनें जयपुरी से लेकर चिकनकारी डिजाइन वाले ये सलवार-सूट, आप दिखेंगी स्टाइलिश

अगर आपको ये चनिया चोली के डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: ethenika, richylook,trendylifestyles, evilato

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।