नवरात्रि शुरू होने वाले हैं और इस मौके पर कम्फ़र्टेबलर महसूस करने के लिए इन 9 दिनों में साड़ी की जगह सलवार-सूट पहनना भी काफी पसंद करते हैं। ऐसे में आरामदायक रहने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखा पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
नवरात्रि के दिनों में आप कई तरह की सूट और दुपट्टे की डिजाइन को चुन सकते हैं। तो आइये देखते हैं सलवार-सूट के के 9 अलग-अलग डिजाइन, जिन्हें आप नवरात्रि के 9 दिनों में पहन सकती हैं।
बांधनी सूट डिजाइन
बांधनी डिजाइन को सबसे ज्यादा जयपुर और गुजरात में पहना जाता है। इसमें आपको ज्यादातर रेड-येलो, रेड-ग्रीन, पिंक-ब्लू जैसे ब्राइट कालो कॉम्बिनेशन में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
गोटा-पट्टी लेस सूट डिजाइन
प्लेन सूट को फैंसी बनाना चाहती हैं तो किसी भी तरह के सूट के घेर, स्लीव्स और नेकलाइन में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं। इसी लेस को आप सूट की मोहरी के लिए भी चुन सकती हैं। लेस को आप सूट के अलावा दुपट्टे में भी लगवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:kalidar Suit Sets: घेरदार कली वाले ये सूट सेट नवरात्रि के अवसर पर आपको देंगे गजब का एथनिक लुक
पाकिस्तानी सूट डिजाइन
चौड़े घेर वाले पाकिस्तानी सूट एक बार फिर फैशन के दौर में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें आप लॉन्ग लेंथ के साथ में एंकल लेंथ पैन्ट्स को पहन सकती हैं। वहीं इसमें आपको काफी वर्क वाले हैवी सूट भी मिल जाएंगे।
चिकनकारी सूट डिजाइन
चिकनकारी डिजाइन में आपको ज्यादातर पेस्टल और लाइट कलर कॉम्बिनेशन के सूट-सलवार देखने को मिल जाएंगे। वहीं यह आपको बेहद खूबसूरत फ्रेश लुक देने में मदद करेगा। यह सूट डिजाइन लखनऊ में आपको सबसे महंगा मिल सकता है।
लहरिया सूट डिजाइन
लहरिया डिजाइन देखने में चुनरी प्रिंट पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा इसमें आपको मल्टी-शेड में भी कई डिजाइंस के सलवार-कमीज के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो इस तरह का सूट पुरानी साड़ी की मदद से बनवा सकती हैं।
कलीदार सूट डिजाइन
कलीदार डिजाइन में आपको अलग-अलग लेंथ से लेकर डिजाइंस तक में वेरायटी देखने को मिल जाएंगी। मॉडर्न लुक की बात करें इसे आप फ्रॉक स्टाइल सूट भी कह सकते हैं। वहीं इसमें सबसे ज्यादा अनारकली डिजाइन एवरग्रीन रहता है।
स्लीवलेस सूट डिजाइन
सलवार-सूट में मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो बिना बाजू यानी स्लीवलेस सलवार-सूट को पहन सकती हैं। देखने में इस तरह के सूट काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं। इसमें आप ब्रॉड स्ट्रैप के अलावा नूडल स्ट्रैप भी बनवा सकती हैं।
पंजाबी सूट डिजाइन
नवरात्रि के शुभ अवसर में आप सलवार-सूट पहन रही हैं तो पंजाबी स्टाइल के पटियाला सलवार-सूट को चुन सकती हैं। इसमें आप चाहें तो पटियाला सलवार की जगह धोती स्टाइल रेडीमेड लुक देने वाली सलवार भी शॉर्ट कुर्ती सूट के साथ में पहन सकती हैं।
वी- नेक सूट डिजाइन
आजकल वी-नेक सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको ब्रॉड वी-नेक से लेकर फैंसी और हैवी वर्क वाली नेकलाइन के कई सारे वी-शेप नेक के सलवार-सूट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसे आप एंकल लेंथ पैन्ट्स के साथ में पहन सकती हैं।
अगर आपको सूट की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: mirayazjaipur, myntra, ajio, cilory, labelmadhurithakkar, aza fashions, achho
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों