Suit Neck Line Designs: सलवार-सूट में पाना चाहती हैं परफेक्ट स्टाइलिश लुक तो नेक लाइन के ये फैंसी डिजाइंस आएंगे आपके काम

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको सही कलर कॉम्बिनेशन और नेकलाइन के डिजाइन को लेटेस्ट फैशन के हिसाब से चुनना जरूरी होता है। इसके लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड फॉलो करें।
image

सलवार-सूट पहनना हम सभी पसंद करते हैं। इसमें आपको रेडीमेड से लेकर फैब्रिक खरीदकर खुद भी सिलवाना पसंद करते हैं। ऐसे में फैशन के बदलते दौर में हम डिजाइनर के बनाए हुए कपड़ों को री-क्रिएट ज्यादा करने लगे हैं। बात अगर स्टाइलिश सूट लुक की करें तो इसके लिए नेकलाइन सही चुनना सबसे ज्यादा जरूरी होता है।
नेकलाइन के डिजाइन को चुनने के लिए बॉडी टाइप को समझना भी बेहतर होता है। तो आइये देखते हैं सलवार-सूट की नेकलाइन के कुछ बेहतरीन डिजाइन। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट लुक को खास बनाने के आसान टिप्स-

वी-नेक लाइन सूट

v neck suit
वी-नेकलाइन डिजाइन लगभग हर तरह की बॉडी टाइप पर बेस्ट लुक देने का काम करता है। इसमें आप कॉलर स्टाइल नेकलाइन डिजाइन को भी बनवा सकती हैं। वहीं नेकलाइन को स्टाइलिश और फैंसी लुक देने के लिए गोटा-पट्टी लेस की मदद ले सकती हैं। लेस में आपको फ्लोरल डिजाइन और मिरर वर्क डिजाइन देखने को मिल जाएंगी।

अंगरखा नेकलाइन सूट

angrakha suit
अंगरखा डिजाइन मुगलों के जमाने से पहनना पसंद किया जा रहा है। वहीं यह डिजाइन स्ट्रैट से लेकर कलीदार सूट की नेकलाइन पर भी बनवाया जा सकता है। इसके साथ सबसे ज्यादा चूड़ीदार पाजामी को पहना जाता है। आप चाहें तो अंगरखा डिजाइन नेक लाइन में डोरियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसमें लटकन भी लगवा सकती हैं। वहीं एक से ज्यादा डोरियां या लूप भी लगवा सकती हैं।

Angrakha suit Neckline

इसे भी पढ़ें: काफ्तान के ये फैंसी डिजाइंस गर्मी के मौसम में आपको देंगे कम्फर्टेबल लुक

की-होल नेकलाइन सूट

key hole neck line

की-होल नेकलाइन वैसे तो काफी सिंपल नेक डिजाइन है, लेकिन इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप नेकलाइन में फैंसी बटन भी लगवा सकती हैं। फैंसी बटन की जगह आप नेकलाइन को कम्प्लीट करने के लिए डोरी भी लगा सकती हैं। आप चाहें तो नेक के की-होल डिजाइन को बीच की जगह इस तरह से साइड में भी बना सकती हैं। इसके लिए अंदर आप ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली ब्रा पहनें।

key hole neckline

अगर आपको ये सूट नेकलाइन की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP