Fancy Suits: परफेक्ट पार्टी वियर लुक पाने के लिए बेस्ट रहेंगे चंदेरी डिजाइन के ये सूट

Latest Suit Designs: सूट में स्टाइलिश दिखने के लिए आप बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन के अलावा कलर कॉम्बिनेशन का भी खासतौर से ख्याल रखें।

chanderi salwar suit design for women

रोजाना चाहे ऑफिस जाना हो या किसी छोटे-बड़े फंक्शन के लिए हम अक्सर फैंसी डिजाइन चुनना पसंद करते हैं। बढ़ती गर्मी के चलते ज्यादा हैवी वर्क कैरी कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। फैंसी और एवरग्रीन लुक के लिए सिल्क में आपको कई ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

इस मौसम में आप फैंसी लुक पाने के लिए सिल्क में चंदेरी फैब्रिक से बने सलवार-सूट को पहन सकती हैं। तो आइये देखते हैं चंदेरी सिल्क सलवार-सूट के नए और खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-कमीज को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

बांधनी डिजाइन चंदेरी सूट

bandhani style suit

फैंसी स्टाइल में सिंपल से लुक कैरी करने के लिए आप बांधनी डिजाइन के सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह में आपको कलीदार से लेकर स्ट्रैट फिट में काफी सारे कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट आपको मार्केट में 1,500 रुपये में मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप एंकल लेंथ पैन्ट्स को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: Ladies Suit Designs: गर्मियों के लिए ऑर्गेंजा सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस हैं बेस्ट, देखें तस्वीरें

शरारा स्टाइल चंदेरी सूट

chanderi silk

आजकल शॉर्ट लेंथ वाले सूट के साथ में शरारा को फैंसी लुक देने के लिए लेस के कई तरह के डिजाइन को चुना जाने लगा है। इस तरह का सूट आप फेब्रिक खरीदकर खुद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इस तरह का लुक आपको लगभग 2,000 रुपये तक का पड़ जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप चौड़े घेरे वाले कुर्ती स्टाइल कमीज को भी बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistani Salwar Suit: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के सलवार-सूट लुक हैं कातिलाना, देखें डिजाइंस और करें अपने लिए स्टाइल

फैंसी कलर कॉम्बिनेशन सूट

d look suit

आजकल 2 से 3 कलर्स को मिक्स करके भी एक सूट तैयार किया जाने लगा है। इसे 3डी कलर फैशन कहा जाता है। इसमें आपको काफी तरह के कलर्स देखने को मिल जाएंगे। इस लुक में ज्यादातर पिंक-ब्लू, ऑरेंज-ग्रीन, रेड-येलो सूट में कलेक्शन देखने को मिलेगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप झुमकी स्टाइल इयररिंग्स को पहनें।

अगर आपको सलवार-सूट के नए डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Nykaafashion, amalaearth

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP