खूबसूरत दिखना तो हम सभी चाहते हैं, मगर खूबसूरत दिखने के लिए हम रोज सज संवर नहीं सकते हैं। ऐसे में गुड लुक्स पाने के लिए हम एक्सेसरीज के चुनाव पर ध्यान दें, तो रोज हमें सजने संवरने में घंटों नहीं लगेंगे। खासतौर पर हम महिलाएं यदि अपने ज्वेलरी कलेक्शन पर थोड़ा फोकस कर लें, तो रोज ही हम जुदा लुक पा सकती हैं। रोजाना जो ज्वेलरी हम बदलते हैं, वो इयररिंग्स ही होते हैं। बाजार में भी आपको इयररिंग्स में ढेरों विकल्प मिल जाएंगे। मगर आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड झुमकों का है। आपको झुमकों में एक से बढ़कर एक डिजाइंस मिल जाएंगी।
टीवी एक्ट्रेसेस और फिल्म एक्ट्रेसेस के भी सोशल मीडिया पर जो लुक्स नजर आते हैं उनमें वो लॉन्ग झुमका कैरी किए हुए नजर आती हैं। इससे यह तो पता चल जाता है कि आजकल लॉन्ग झुमकों का ट्रेंड चल रहा है। मगर आप किसी तरह के आउटफिट में कौन से झुमके पहनेंगी यह जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ना पढ़ेगा।
इसे जरूर पढ़ें- Earrings Designs : मात्र 200 रुपये में मिल जाएंगे इयररिंग्स के ये फैंसी डिजाइंस, फेस्टिव सीजन के लिए करें ट्राई
गोल्डन झुमका
आपको ट्रेडिशनल लुक वाले झुमके और झुमकियों में ढेरों वैरायटी बाजार में दिख जाएंगी। इसमें आपको मोरी की डिजाइन वाले 2, 3 और 4 खंड वाले झुमके मिल जाएंगे। मगर अब फैशन बदल रहा है। ट्रेडिशनल झुमकों की जगह अब युवतियों को डिजाइनर और स्टाइलिश झुमके ज्यादा पसंद आते हैं। आप ऊपर जो तस्वीर देख रही हैं, उसमें आपको जो गोल्डन झुमके दिख रहे हैं, उसमें मोती वर्क भी किया गया है। इसमें सफेद और लाइट पर्पल कलर के मोती लगे हुए हैं। आप इन झुमकों को किसी पर्पल कलर के सलवार सूट, साड़ी या फिर लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। हां इस बात का ध्यान रखें कि आपके आउटफिट में पर्पल के साथ गोल्डन वर्क भी किया गया हो।
कीमत- आपको इस तरह के झुमके बाजार में 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- खराब और टूटे हुए इयररिंग्स को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल
जंक लुक वाला झुमका
जंक ज्वेलरी का फैशन नया नहीं है बल्कि काफी समय से इसका ट्रेंड देखा जा रहा है। मगर आपको इसमें पहले से कहीं ज्यादा प्रयोग नजर आएंगे और जंक ज्वेलरी अब केवल ट्रेडिशनल या एथनिक लुक को इनहैंस करने तक ही सीमित नहीं रह गई है। बल्कि अब आप इसे वेस्टर्न लुक वाले आउटफिट्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ऊपर दिखाई गई तस्वीर में आप एक बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी झुमकों को देख सकती हैं। इस तरह के झुमके आप केवल एथनिक वियर के साथ ही नहीं बल्कि वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी आप पहन सकती हैं। आपको इसमें बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी। आपको इस तरह की झुमकियों के साथ मैचिंग नेकपीस भी मिल जाएंगे और नोज पिन भी मैचिंग की मिल जाएगी।
कीमत- आपको बाजार में इस तरह की इयररिंग्स 100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में मिल जाएंगी।
बंजारा लुक वाले झुमके
आपको आयरन टेक्सचर वाले इयररिंग्स भी खूब देखने को मिल जाएंगे। इन्हें देख कर आपको बंजारा ज्वेलरी जैसा ही फील होगा। इसमें आपको खूब भारी और ब्रॉड झुमके देखने को मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, यह झुमके गोल आकार में ही नहीं, बल्कि आपको त्रिकोण और अन्य तरह के शेप में भी देखने को मिल जाएंगे। यह ज्वेलरी दिखने में ही नहीं कानों में पहनने में भी थोड़ी भारी लगती हैं। मगर आप बिल्कुल सिंपल से आउटफिट्स के साथ भी अगर इस तरह के झुमके पहन लेंगी तो वह डिजाइनर लगने लगेंगे। इन्हें आप बहुत ज्यादा ट्रेडिशनल और डिजाइनर आउटफिट्स के साथ पहनेंगी तो यह ज्यादा नहीं जंचेंगे।
कीमत- आपको बाजार में इस तरह की इयररिंग्स 200 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में मिल जाएंगी।
कुंदन और मोती वाली इयररिंग्स
आपको अगर लहंगे, सलवार कमीज या फिर साड़ी के साथ डिजाइनर झुमकों की तलाश है, तो आपको ऊपर दिखाई गई तस्वीर को एक बार जरूर नजर डालनी चाहिए। कुंदन और मोती वर्क एवरग्रीन है और इसमें आपको ढेरों प्रयोग देखने को मिलेंगे। पहले तो कुंदन के साथ मीनाकारी वर्क भी देखने को मिलता था मगर अब आपको केवल कुंदन के झुमके भी मिल जाएंगे और इसके साथ सफेद मोतियों का कॉम्बिनेशन झुमकों को और भी ज्यादा खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक देता है।
कीमत-बाजार में आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में इस तरह के झुमके मिल जाएंगे।
कमल के शेप वाले झुमके
कमल का फूल दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है और ज्वेलरी डिजाइनिंग में भी आपको कमल का आकार खूब देखने को मिलेगा। आप ऊपर तस्वीर में दिखाए गए झुमकों को ही देख लें। आप इन्हें ट्रेडिशनल, सेमी ट्रेडिशनल और इंडो-वेस्टर्न लुक वाले कपड़ों के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको कलरफुल लोटस ज्वेलरी और झुमके भी मिल जाएंगे। आप अपनी ड्रेस से मैच करते हुए कलर के झुमके भी पहन सकती हैं।
कीमत- 350 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आपको इस तरह के झुमके बाजार में मिल जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों