Eid 2023 : कम बजट में भी रीक्रिएट कर पाएंगी सेलिब्रिटीज के ये लुक्स, दिखेंगी लाजवाब

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। आउटफिट चुनने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है।

celebrity inspired looks for eid

हम सभी चाहते हैं कि हमारा लुक स्टाइलिश नजर आए और बात जब किसी खास मौके जैसे त्यौहारों के लिए कपड़े चुनते समय हम हमेशा लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रही चीजें ही खरीदना पसंद किया जाता है। त्यौहारों की बात करें तो ईद आने ही वाली है और इस मौके पर हम ज्यादातर ट्रेडिशनल वियर पहनना पसंद करते हैं।

आकर्षक लुक पाने की बात करें तो आजकल एक्ट्रेसेस के ट्रेडिशनल लुक्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सेलिब्रिटीज के कुछ ट्रेडिशनल लुक्स जिसे आप ईद के लिए आसानी से और कम बजट में रीक्रिएट कर सकती हैं और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

स्लिट कट सूट

slit cut suit

आजकल स्लिट कट डिजाइन काफी चलन में नजर आ रहा है। बता दें कि इस खूबसूरत फ्लोर टच लेंथ सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में रेडी मेड मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। इस तरह की आउटफिट के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :ईद पर ग्लैमरस दिखने के लिए करें इन आसान मेकअप लुक्स को ट्राई

ड्रेप स्कर्ट लुक

drape skirt

इस खूबसूरत ब्लाउज के साथ जैकेट और ड्रेप स्कर्ट को डिजाइनर Kamaali Couture द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस की आउटफिट आप साटन के कपड़े की मदद से खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

HZ Tip : इस तरह की आउटफिट के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें :ईद के लिए बेहद खास हैं शरारा के ये खूबसूरत डिजाइंस, जानें कैसे करें स्टाइल

स्कर्ट के साथ सूट

skirt style outfit

एक्ट्रेस के पहने हुए इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि आजकल पेस्टल कलर्स को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस तरह का जैकेट स्टाइल सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकते हैं। साथ ही पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर लुक को कम्प्लीट करें।

अगर आपको ईद के लिए सेलेब्रिटी जैसा लुक वाली आउटफिट्स और इसे स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP