त्योहारों का मौसम आते ही महिलाओं की शॉपिंग शुरु हो जाती है। सबसे ज्यादा महिलाएं फेस्टिव सीजन में नए-नए आउटफिट्स पहनने का शौक रखती हैं। इस बार आपकी डिजाइनर आउटफिट्स की तलाश लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर नजर आए एक्ट्रेसेस के लुक्स से पूरी हो सकती है।
अगर आप अपने लिए साड़ी, लहंगा या इंडो-वेस्टर्न गाउन के डिजाइन तलाश रही हैं, तो आपको एक्ट्रेसेस के इन लेटेस्ट लुक्स से काफी कुछ आइडिया मिल सकता है।
तो चलिए एक नजर डालते हैं लैक्मे फैशन वीक में नजर आए एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश लुक्स पर-
इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट लहंगा लुक्स से लें स्टाइल टिप्स
करवा चौथ के लिए लहंगा
अगर शादी के बाद आपका पहला करवा चौथ पड़ रहा है और आप इस बार नई नवेली दुल्हन की तरह सजना-संवरना चाहती हैं, तो एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का यह लुक देखें। फैशन डिजाइनर अन्नू पटेल द्वारा डिजाइन किया हुआ इस तरह का ब्राइडल लहंगा आप भी अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं।
फैशन टिप- मलाइका ने ब्राइडल लहंगे के साथ स्लीवलेस चोली पहनी है। अगर आप चाहें तो अपने हिसाब से ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप सुर्ख लाल रंग का लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो अलग रंग का चुनाव भी कर सकती हैं। करवा चौथ पर आप ऑरेंज, पिंक और पीच कलर भी पहन सकती हैं, यह सभी रंग आजकल ट्रेंड में हैं।
इसे जरूर पढ़ें- देखें लेटेस्ट फेस्टिवल साड़ी लुक्स
डिजाइनर लहंगा
अगर आप करवा चौथ के साथ-साथ दिवाली के त्योहार के लिए डिजाइनर आउटफिट तलाश रही हैं, तो डायना पेंटी की यह तस्वीर देखें। इस तस्वीर में डायना ने फैशन डिजाइनर आइशा राव द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे का बेस कलर पर्पल है, मगर इस पर मल्टी कलर थ्रेड वर्क नजर आ रहा है, जो लहंगे की सुंदरता को और भी बढ़ा रहा है। इस लहंगे से मिलता-जुलता लहंगा आपको किसी भी अच्छे लोकल शो रूम में मिल जाएगा। आप चाहें तो इस तरह का लहंगा अपने लिए डिजाइन भी करवा सकती हैं।
फैशन टिप्स- यह लहंगा दिखने में हैवी है और अगर आप इस तरह का लहंगा कैरी करने जा रही हैं, तो कोशिश करें कि मिनिमल ज्वेलरी ही पहनें। आप डायना की तरह गले में एक हैवी स्टोन वर्क वाला नेकलेस पहन सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ गोल्ड ज्वेलरी न पहनें।
डिजाइनर सिल्क साड़ी
अगर आप फेस्टिवल में डिजाइनर साड़ी पहनना चाहती हैं, तो तापसी पन्नू का यह साड़ी लुक जरूर देखें। त्योहार पर इस तरह का साड़ी लुक आप भी कैरी कर सकती हैं। इस तस्वीर में तापसी ने फैशन डिजाइनर गौरांग शाह द्वारा डिजाइन की हुई पर्पल सिल्क साड़ी पहनी है, जिसका बॉर्डर अलग रंग का है और उस पर फ्लोरल प्रिंट बना हुआ है। इस तरह की डिजाइनर सिल्क साड़ी आप भी करवा चौथ या फिर दिवाली जैसे फेस्टिवल पर कैरी कर सकती हैं।
फैशन टिप- अगर आपको बाजार में इस तरह की फैंसी सिल्क साड़ी न मिले तो किसी लोकल फैशन डिजाइनर से इस तरह की साड़ी को डिजाइन करवा सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों में गजरा और लाइट वेट ज्वेलरी पहन सकती हैं। इस तरह आपको परफेक्ट एथनिक लुक मिल जाएगा।
डिजाइनर नेट का लहंगा
नेट का लहंगा लंबे वक्त से ट्रेंड का हिस्सा बना हुआ है। वक्त-वक्त पर नेट के लहंगे में कई नए बदलाव भी देखने को मिले हैं। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भी इस तस्वीर में फैशन लेबल शिखा और सृष्टि का डिजाइनर लाइट ब्लू कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे पर सिल्वर थ्रेड वर्क किया गया है। इस तरह का लहंगा आप करवा चौथ, दिवाली और भाई दूज पर पहन सकती हैं।
फैशन टिप्स- सिल्वर थ्रेड वर्क वाले डिजाइनर नेट के लहंगे आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इसके साथ आप लाइट वेट सिल्वर ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।
इंडो-वेस्टर्न फ्लोर लेंथ ड्रेस
अगर आप फेस्टिवल पर डिजाइनर इंडो-वेस्टर्न लुक वाली फ्लोर लेंथ ड्रेस तलाश रही हैं, तो आपको एक नजर सोहा अली खान की तस्वीर पर डालनी चाहिए। इस तस्वीर में सोहा ने ब्लैक कलर का फ्लोर लेंथ इंडो-वेस्टर्न गाउन पहना है। ट्यूब नेक लाइन वाला यह गाउन दिखने में बेहद दिलकश लग रहा है और इस तरह के गाउन को आप दिवाली पार्टी में कैरी कर सकती हैं। हो सकता है कि बाजार में आपको हू-ब-हू ऐसा ही गाउन न मिले, मगर इससे मिलता-जुलता गाउन जरूर मिल जाएगा।
फैशन टिप्स- अगर आप ट्यूब नेक लाइन वाला गाउन पहन रही हैं, तो गले में हैवी चोकर या फिर नेक पीस पहने। साथ ही आप दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
स्टाइलिश गाउन
फेस्टिवल सीजन के लिए कुछ स्टाइलिश तलाश रही हैं, तो करीना कपूर की तरह आप गाउन कैरी कर सकती हैं।फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया यह ग्लैमरस लुक वाला गाउन आप दिवाली पार्टी में पहन सकती हैं। इस तरह की डिजाइन वाला गाउन आपको बाजार में किसी अच्छे शोरूम में मिल जाएगा।
फैशन टिप्स- इस तरह के गाउन के साथ बालों में लो बन या हाई बन अच्छा लगेगा। आप इस तरह के गाउन के साथ लाइट वेट की ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि लैक्मे फैशन वीक में नजर आए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये अंदाज आपको पसंद आए होंगे। ऊपर दिखाए गए लुक्स को आप भी फेस्टिवल के दौरान अपना सकती हैं। इस तरह की और भी फैशन टिप्स पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों