देखें लेटेस्‍ट फेस्टिवल साड़ी लुक्‍स

त्योहारों के सीजन में अगर आप साड़ी के कुछ नए लुक्स तलाश रही हैं, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक्स को एक बार जरूर देखें और स्टाइल टिप्‍स लें।
Anuradha Gupta

त्योहारों का मौसम आ चुका है और एक के बाद एक बड़े त्योहार आने वाले हैं। नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दशहरा, करवा चौथ और फिर दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के लिए सभी ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। खासतौर से इन त्योहारों पर क्या पहनना है और कैसा दिखना है, इसके लिए महिलाओं ने अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है। 

अगर इस फेस्टिवल सीजन पर आप साड़ी पहनना चाहती हैं और अपने लिए किसी खास लुक की तलाश में हैं, तो बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के इन 10 साड़ी लुक्स को एक बार जरूर देखें। 

इसे जरूर पढ़ें: साड़ी के साथ पहनें यह हाई नेक ब्लाउज डिजाइन, दिखेंगी बेहद ही खूबसूरत

1 ऋचा चड्ढा का साड़ी लुक

इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई सिमेट्रिकल पैटर्न वाली साड़ी पहनी है। इस तरह की मिलती जुलती साड़ी आपको बाजार में किसी अच्छे साड़ी के शोरूम में मिल जाएगी। आप इस तरह की साड़ी के साथ ऋचा चड्ढा की तरह स्‍ट्रैप ब्‍लाउज पहन सकती हैं। यह साड़ी दिखने में हैवी है, मगर पहनने में लाइटवेट है। आप इस तरह की साड़ी को आसानी से कैरी कर सकती हैं। 

10 साटन रफल साड़ी

अगर आपको करवा चौथ पर हसबैंड के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर जाना है और आप ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो एक्‍ट्रेस तमन्‍ना भाटिया के इस साड़ी लुक को जरूर देखें। इस तस्‍वीर में तमन्ना ने डिजाइनर बबीता मलकानी द्वारा डिजाइन की हुई खूबसूरत साटन फ्रिल डिटेलिंग वाली रफल साड़ी पहनी है। आप इस तरह की साड़ी को किसी लोकल डिजाइनर से स्टिच भी करवा सकती हैं और बाजार में किसी अच्छे साड़ी के शोरूम में भी आपको इस तरह की साड़ी मिल जाएगी। 

अगर आपको इनमें से कोई भी साड़ी लुक पसंद आया हो, तो उसे ट्राई करके जरूर देखें। इसके साथ ही, आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

2 अनन्या पांडे का साड़ी लुक

रफल साड़ी का फैशन आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है। अगर आप भी इस तरह की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इसे स्टाइल करने के लिए एक बार अनन्या पांडे का यह लुक जरूर देखें। इस तस्‍वीर में अनन्या पांडे ने फैशन डिजाइनर रिद्धि मेहरा की डिजाइन की हुई पिंक रफल साड़ी (रफल साड़ी को स्‍टाइल करने के आसान टिप्‍स) पहनी है। फेस्टिवल पर आप भी रफल साड़ी पहन सकती हैं और इसे स्टाइल करने के लिए ब्रालेट ब्लाउज और डिजाइनर मैचिंग बेल्‍ट क्‍लब कर सकती हैं। 

3 मलाइका अरोड़ा का साड़ी लुक

फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा का सिग्नेचर सीक्वेंस वर्क महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है। बाजार में आपको सीक्वेंस वर्क  वाली साड़ी, लहंगा और कुर्ते कई तरह की वैरायटी और पैटर्न में मिल जाएंगे। इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइनर सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी पहनी है। सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी  यदि आप भी पहन रही हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि मेकअप लाइट करें और मिनिमम ज्वेलरी कैरी करें। 

4 माधुरी दीक्षित का ब्लैक साड़ी लुक

त्योहार पर आप ब्‍लैक रंग की साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप माधुरी दीक्षित का यह साड़ी लुक जरूर देखें। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई इस साड़ी को माधुरी ने हॉल्टर नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ पहना है और साथ में डायमंड लुक वाले इयररिंग्स पहने हैं। इस लुक को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं यह क्रॉप टॉप, आप भी कर सकती हैं स्टाइल

5 सारा अली खान का साड़ी लुक

त्योहारों पर मल्टी कलर प्रिंटेड साड़ी को भी आप स्टाइलिश अंदाज में कैरी कर सकती हैं। इसके लिए एक बार आप सारा अली खान का यह लुक जरूर देखें। सारा अली खान ने मधुर्य क्रिएशन की बहुत ही सुंदर साड़ी पहनी है और इसे फेस्टिव लुक देने के लिए कानों में हैवी ईयरिंग्स पहनी हैं। 

6 जैकलीन फर्नांडिस का स्टाइलिश साड़ी लुक

जैकलीन स्‍टाइलिश हैं इस बात में कोई शक नहीं है, मगर साड़ी जैसे एथनिक आउटफिट को भी वह बहुत ही ग्‍लैमरस अंदाज में कैरी करती हैं। उनके इस हुनर से आप भी सीख ले सकती हैं। इस तस्‍वीर में जैकलीन ने रोजरूम फैशन लेबल की डिजाइनर व्हाइट लेस लुक वाली साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ जैकलीन ने स्‍टाइलिश ब्‍लाउज भी पहना है और साथ में मैचिंग कोट भी पेयर अप किया है। आप इस तरह की साड़ी भी त्‍योहार में कैरी कर सकती हैं। चाहें तो आप कोट को स्किप कर सकती हैं और किसी भी डिजाइनर ब्लाउज के साथ साड़ी को पेयर अप कर सकती हैं।

7 माधुरी दीक्षित नेट साड़ी

नेट साड़ी का फैशन नया नहीं है बल्कि नए-नए एक्सपेरिमेंट के साथ नेट साड़ी में हर महीने एक नया पैटर्न देखा जाता है। आजकल फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी के साथ नेट साड़ी का चलन काफी देखा जा रहा है। माधुरी ने भी इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा की डिजाइन की हुई ब्लू नेट की साड़ी पहनी है। इस तरह की साड़ी के साथ आप मैचिंग ब्लाउज पहन सकती हैं। बेस्‍ट होगा कि आप इस तरह की साड़ी के साथ कम से कम ज्वेलरी पहनें। 

8 राशि खन्ना का साड़ी लुक

नेट की साड़ी में पार्टी लुक वाली भी साड़ी आपको बाजार में मिल जाएंगी। अगर आप लाइट वेट की फेस्टिव लुक वाली साड़ी की तलाश में हैं, तो आपको एक बार राशि खन्ना का यह साड़ी लुक जरूर देखना चाहिए। सिंपल-सोबर साड़ी को राशि ने हैवी एम्ब्रॉयडरी नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

9  रफल साड़ी लुक

अगर आपको ज्यादा फ्रिल लुक वाली रफल साड़ी पहननी है, तो एक्‍ट्रेस पूजा हेगड़े का यह लुक जरूर देखें। इस तरह की रफल साड़ी को आप भी मिरर वर्क वाले ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। अगर आप इसे और भी स्टाइलिश अंदाज देना चाहती हैं, तो डिजाइनर बेल्‍ट भी क्‍लब कर सकती हैं। 

Ruffle saree Saree fashion Saree Styles Festivals of India