स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए हम कम्फ़र्टेबल महसूस होने वाले कपड़ों को ही पहनना चाहिए। ऐसे में हम ज्यादातर सेलिब्रिटीज के पहनें हुए कपड़ों को देखकर काफी प्रभावित होते हैं। ट्रेडिशनल वियर में अगर सलवार-सूट की बात करें तो इसमें आपको कई सारे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इसे अपनी बॉडी शेप के अनुसार री-क्रिएट कर पाना कई बार हमारे लिए मुश्किल हो जाता है।
सलवार-सूट को स्टाइल आजकल कई तरीके से किया जा सकता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं सेलेब्रिटी स्टाइल सलवार-सूट के खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे अपने सलवार-सूट लुक को स्टाइलिश और मॉडर्न बनाने के आसान टिप्स-
अनारकली सूट डिजाइन
एवरग्रीन चलन में अनारकली सूट डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह के पीच कलर कॉम्बिनेशन वाले सूट दिन के किसी फंक्शन के लिए बेस्ट हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह पेस्टल कलर्स हैं और डे लाइट में बेस्ट लुक देने में मदद करते हैं। इस तरह के सूट आपको 3,000 रुपये में मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
HZ Tip:इस तरह के लुक के साथ में आपटेम्पल ज्वेलरीको स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Salwar Suit: गर्मी में इजी-ब्रीजी लुक देने का काम करेंगे फ्लोरल डिजाइंस के ये सलवार-कमीज
हैवी वर्क सूट डिजाइन
सलवार-सूट में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के फुल वर्क वाले डिजाइनर सूट आपके लुक में जान डालने का काम करेंगे। शादी से लेकर घर के किसी बड़े फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है।
HZ Tip:इस तरह के लुक के साथ में आप कानों मेंगोल्डन कलर की झुमकीइयररिंग्स को पहनें।
इसे भी पढ़ें:Anarkali Suit Designs DIY:सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए शादी में पहनें अनारकली सूट के ये डिजाइंस
शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सलवार-सूट
एक बार फिर शरारा स्टाइल सलवार-कमीज चलन में नजर आ रही है। इस खूबसूरत रेडीमेड सूट को डिजाइनर ब्रांड फेबियाना ने डिजाइन किया है। इस तरह के लुक को आप हल्दी-मेहंदी जैसे फंक्शन के लिए पहन सकती हैं। देखने में यह फैंसी दिखने के साथ में कम्फ़र्टेबल लुक देने में भी मदद करेंगे।
HZ Tip:इस तरह के लुक में आप बालों के लिए ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें।
अगर आपको सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस और इसे स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों