Salwar Suit: गर्मी में इजी-ब्रीजी लुक देने का काम करेंगे फ्लोरल डिजाइंस के ये सलवार-कमीज

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार ही डिजाइन को चुनना चाहिए। इसके लिए आप सेलेब्रिटी के लुक्स को री-क्रिएट कर सकते हैं।

 
floral salwar kameez design

रोजाना ऑफिस जाने के लिए पहनना हो। सूट के डिजाइंस में आपको कई तरह की वेरायटी देखने को मिल जाएगी। डिजाइन और फैब्रिक के लिए मौसम को समझना भी काफी जरूरी होता है। वहीं गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है।

इस मौसम में इजी-ब्रीजी लुक के लिए फ्लोरल स्टाइल के सलवार-सूट डिजाइंस को पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं फ्लोरल डिजाइन वाले सलवार-सूट के खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

फ्रॉक स्टाइल सूट डिजाइन

frock suit

फ्लोरल में आजकल फ्रॉक स्टाइलसलवार-सूटको काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के लुक में आप स्लीव्स और फ्रॉक के घेरे के लिए कढ़ाई वर्क या लेस वर्क में फ्लोरल डिजाइन करवा सकते हैं। इस तरह में आपको फैंसी स्टाइल में सिल्क सूट में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

HZ Tip:इस तरह के सूट के साथ में आप धोती स्टाइल सलवार को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:Kurti Set Designs: गर्मी के लिए बेहद खास हैं चिकनकारी कुर्ती सेट के ये नए डिजाइंस

हैवी नेकलाइन डिजाइन सूट

embroidery work suit ()

सूट के नेकलाइन के लिए आप हैवी वर्क वाले डिजाइन को चुन सकती हैं। इसमें आप इस तरह के पैच वर्क की मदद लेकर कढ़ाई वर्क नेकलाइन पर करवा सकती हैं। इस तरह का डिजाइन देखने में सोबर और डेली वियर में आसानी से कैरी किया जा सकता है।

HZ Tip:इस तरह के लुक में आप चूड़ीदार पजामी को पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें:Salwar Suit Fashion: सिंपल की जगह धोती स्टाइल सलवार-सूट के इन डिजाइंस को करें ट्राई, दिखेंगी स्टाइलिश

कलीदार सलवार सूट

printed floral suit

फैंसी डिजाइन के सलवार-सूट में आपको कई वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इसमें आजकल कलीदार या अनारकली डिजाइन के सूट में कई तरह का वर्क देखने को मिल जाएगा। इस तरह के सूट आपको रेडीमेड या फैब्रिक लगभग 1,500 रुपये में मिल जाएंगे। गर्मी के मौसम के लिए प्रिंटेड पैटर्न के सूट कैरी करने में काफी लाइट होते हैं।

HZ Tip:इस तरह के सूट के साथ में आपपर्ल डिजाइन की ज्वेलरीको पहन सकती हैं।

अगर आपको सलवार-सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit: flipkart,myntraa

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP