बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली तमन्ना भाटिया इन दिनों फैशन के नए गोल्स सेट कर रही है। तमन्ना जल्द ही हिन्दी फिल्म बोले चूड़ियां और कई तेलुगू फिल्मों में नजर आएंगी। इतना ही नहीं, हाल ही में तमन्ना ने weddingvows.in के लिए एक फोटोशूट भी किया। इस फोटोशूट में तमन्ना ने साड़ी कैरी की। लेकिन उनकी हर साड़ी को पहनने का अंदाज एकदम जुदा था। उनका यह फोटोशूट साफ जाहिर करता है कि तमन्ना सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि स्टाइल के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। तमन्ना ने इस फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की हैं।
अगर आप भी तमन्ना भाटिया की फैन हैं और उनकी तरह स्टाइल कैरी करना चाहती हैं तो आप उनके इस लेटेस्ट फोटोशूट से आईडिया ले सकती हैं। यकीन मानिए तमन्ना ने इन साड़ी लुक्स को देखने के बाद आपको कभी भी साड़ी पहनना बोरिंग नहीं लगेगा। यहां तक कि आप साड़ी को सिंपल तरीके से पहनकर भी उसे एक यूनिक ट्विस्ट दे पाएंगी। तो चलिए जानते हैं तमन्ना भाटिया के कुछ बेहतरीन लेटेस्ट साड़ी लुक्स के बारे में-
इसे भी पढ़ें:वेस्टर्न वियर में दिखना है स्टाइलिश, तमन्ना भाटिया के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
ब्लश पिंक साड़ी
तमन्ना का यह लुक यकीनन बेहद ही ब्यूटीफुल है। इस लुक में तमन्ना ने Trisvaraa के new couture collection of की ब्लश पिंक साड़ी पहनी है। इस लाइटवेट साड़ी के साथ तमन्ना ने सीक्वेंस ट्यूब स्टाइल ब्लाउज टीमअप किया है। वहीं अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए begborrowstealstudio ब्रांड का ऑफ व्हाइट फ्लोरल जैकेट को टीमअप किया है, जो उनके साड़ी स्टाइल को और भी खूबसूरत बना रहा है। इसके साथ तमन्ना ने binnys.world ब्रांड की एसेसरीज कैरी की है। मेकअप में तमन्ना ने लाइट लिपस्टिक और स्मोकी आईज से अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं हेयर्स में मैसी बन बनाया है।
ब्लू साड़ी
अगर आप सिंपल साड़ी को एक माडर्न अंदाज में पहनना चाहती हैं तो तमन्ना का यह लुक देखें। इस लुक में तमन्ना ने Trisvaraa की ब्लू साड़ी पहनी है। इस साड़ी के ड्रेपिंग स्टाइल को तमन्ना ने खास बनाया है। साड़ी के पल्लू को तमन्ना ने कंधे पर कैरी नहीं किया, बल्कि नीचे की प्लीट्स के साथ ही अरेंज किया है। वहीं इसके साथ तमन्ना ने begborrowstealstudio ब्रांड की पिंक जैकेट कैरी की है। पिंक और ब्लू का यह कॉम्बिनेशन काफी इंटरस्टिंग लग रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए तमन्ना ने binnys.world ब्रांड की एसेसरीज पहनी है। वहीं मेकअप में स्मोकी आई लुक रखा है और हेयर्स में मैसी बन स्टाइल बनाया है।
पिंक साड़ी
इस लुक में तमन्ना ने Reynu Taandon की पिंक प्लेन साड़ी पहनी है। इसके साथ तमन्ना ने स्लीवलेस एंब्रायडिड ब्लाउज कैरी किया है। इस साड़ी के साथ तमन्ना ने begborrowstealstudio ब्रांड की सिल्वर सीक्वेंस जैकेट भी टीमअप की है। मेकअप में तमन्ना ने आईज पर अधिक फोकस किया है और हेयर्स को उन्होंने ओपन वेव्स लुक दिया है।
इसे भी पढ़ें:एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को मिला दुनिया का पांचवा बड़ा हीरा, एक्टर राम चरण की पत्नी ने दिया ये अनोखा तोहफा
आइवरी साड़ी
dollyjstudio द्वारा डिजाइन की गई यह आइवरी टोन्ड साड़ी तमन्ना पर बेहद ही खूबसूरत लग रही है। साड़ी को तमन्ना ने सिंपल तरीके से ही ड्रेप किया है और इसके साथ begborrowstealstudio ब्रांड की मैटेलिक कॉपर टोन्ड जैकेट पहनी है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए तमन्ना ने isharya ब्रांड की एसेसरीज पहनी है। मेकअप में तमन्ना ने स्मोकी आईज और हेयर्स में टेक्सचर्ड वेव्स लुक रखा है।
Image Credit:(@instagram,tamannaahspeaks)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों