सोनम की शादी के बाद बॉलीवुड में इन दिनों हर तरफ Cannes Film Festival की चर्चा हो रही है। जिसमें दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या और कंगना अपने सेक्सी आउटफिट्स और ग्लैमरस लुक्स से छाई हुई हैं। जी हां Cannes में सबसे पहले एक्ट्रेस कंगना ने अपने रैट्रो लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा। फिर उसके बाद दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या और मल्लिका शेरावत ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आईं। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि इस फिल्म फेस्टिवल में हुमा करैशी भी अपना जलवा बिखेरती हुई दिखाई दी।
Read more: Cannes film festival के रेड कार्पेट में शिमरी गाउन में ऐश्वर्या राय के इस लुक को आप देखकर कहेंगी WOW
स्टाइल के साथ काफी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी ने Cannes में पहली बार डेब्यू किया है और वह इस मौके का भरपूर फायदा उठा रही हैं और अपने स्टाइल के साथ काफी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। मेटैलिक पैंटसूट से लेकर प्लंजिंग ट्यूल गाउन्स तक, ये काफी अलग-अलग लुक्स में नजर आ रही हैं। आइए हुमा के ऐसे की कुछ लुक्स को फोटो के माध्यम से देखते हैं।
पैंटसूट में नजर आई हुमा
![huma style beauty in]()
कांस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन हुमा कुरैशी का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला। हुमा रेड कारपेट पर गाउन में नहीं बल्कि लाइट ब्राउन एंड सिल्वर मिरर वर्क के पैंटसूट में नजर आई। जिसे निखिल थांपी ने डिजाइन किया है। हुमा ने अपने आउटफिट को सिल्वर नेकलेस से मैच किया था। जिसमें वह काफी परफेक्ट लग रही थी। इस पर हुमा ने बीच की मांग निकाल कर सिंपल हेयरस्टाइल रखा था और उनका मेकअप भी काफी सिंपल था। अपने इस स्टाइल में हुमा मॉडर्न इंडिपेंडेंट वुमेन लग रही थीं। Cannes फिल्म फेस्टिवल में भारतीय डिजाइनर के कपड़े पहनकर हुमा ने एकसाथ सभी भारतीयों का दिल जीत लिया है।
Falguni-Shane Peacock के केप पैंटसूट में हुमा कुरैशी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसमें उनका हॉट लुक देखने को मिला है।
बहुत ही हॉट लग रही है हुमा कुरैशी
फैशन फॉक्स पैस करने के बाद, हुमा ट्रैक पर वापस आ गईं, उन्होंने अपने इस आउटिंग के लिए मनीष मल्होत्रा के प्लंजिंग नेक ट्यूल गाउन पहना है। इसमें हुमा कुरैशी बहुत ही हॉट लग रही थी। इस ड्रेस के साथ drome जैकेट उनकी सुंदरता को और भी बढ़ा रही है। उनके इस लुक को देखकर आप कह सकती हैं कि हुमा बहुत ही खूबसूरत और बुद्धिमान एक्ट्रेस हैं।
Read more: Cannes Film Festival 2018 के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमरस लुक
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों