ब्राइडल इंगेजमेंट लुक को बनाना है खास तो इन गाउन डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें

किसी भी लुक को खास बनाने के लिए उसकी स्टाइलिंग आपको बॉडी के शेप के अनुसार ही करनी चाहिए। स्टाइलिंग के लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक से इंस्पायर हो सकते हैं।

gown designs for perfect engagement look hindi

हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बेहद खास होता है और इस से जुड़े प्री-वेडिंग फंक्शन भी बेहद खास होते हैं। इन्हें और भी ज्यादा खास बनाने के लिए हम अपने लुक को खासतौर से कस्टमाइज करते हैं। इंगेजमेंट लुक की बात करें तो इसके लिए आपको मार्केट में कई तरीके के डिजाइंस और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे।

गाउन को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको बॉडी टाइप के हिसाब से उसकी स्टाइलिंग करनी चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं गाउन के कुछ खास डिजाइंस जिन्हें आप अपनी इंगेजमेंट के दिन पहन सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

बॉडी कॉन गाउन डिजाइन

बॉडी की शेप को डिफाइन करना चाहती हैं तो इस तरीके का बॉडी कॉन शिमर गाउन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह के खूबसूरत गाउन को डिजाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता गाउन आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip:इस तरह के लुक के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:ब्लैक कलर की साड़ी के साथ खूब जचेंगे ब्लाउज के ये कलर्स, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल

व्हाइट प्रिंसेस गाउन

अगर आप रॉयल और क्लासी लुक में अपने इंगेजमेंट लुक को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह का प्रिंसेस गाउन बेस्ट रहेगा। इस तरीके का मिलता-जुलता गाउन आपको लगभग 5,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इसे सोनाली जैन डिजाइनर ने डिजाइन किया है।

HZ Tip: इस तरह के प्रिंसेस लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें:हरे रंग की ज्वेलरी को इस तरह करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी अप्सरा जैसी खूबसूरत

साड़ी स्टाइल गाउन

मिनीमल लुक इंगेजमेंट के लिए कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीक के साड़ी स्टाइल गाउन आपके लुक को खास बनाने में मदद करेगा। इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया है। इस तरीके का गाउन आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल हीचुनें।

अगर आपको ब्राइडल इंगेजमेंट लुक के लिए गाउन के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP