Blouse Ki Designs: फैशन की दुनिया में निरंतर ही नए बदलाव देखने को मिलते रहते हैं। फिर चाहें वेस्टर्न आउटफिट्स हों या फिर एथनिक। खासतौर पर साड़ी की बात करें, तो महिलाओं में इसका क्रेज कभी खत्म नहीं होता है। इसलिए साड़ी में भी वेराइटी देखने को मिलती है। हालांकि, साड़ी के साथ अब ब्लाउज में भी आपको बहुत ज्यादा फैंसी अंदाज देखने को मिल जाएंगे। मजे की बात तो यह है कि अब महिलाओं के वॉर्डरोब में एक साड़ी के साथ आपको 2 से 3 तरह के ब्लाउज देखने को मिलेंगे क्योंकि साड़ी बेशक सस्ती हो, मगर उसे ग्रेसफुल और ग्लैमरस लुक देने के लिए ब्लाउज का कलेक्शन आपके पास अच्छा होना चाहिए। आज इसीलिए हम आपको फैशन के गलियारों में फेमस हो रहे ब्रा कट ब्लाउज के कुछ बेहतरीन विकल्प दिखाएंगे, जिन्हें आप मात्र 200,300 या 500 रुपये तक की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं और सस्ती सी साड़ी में डिजाइनर लुक पा सकती हैं।
ब्लैक एम्ब्रॉयडरी ब्रा कट Blouse Designs
अगर आपके पास सिंपल सी ब्लैक साड़ी है, चाहे उसमें प्रिंट हो या न हो, उसे आप ब्लैक एम्ब्रॉयडरी वाले ब्रा कट ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी में और भी स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप गले में फैंसी चोकर हार पहन सकती हैं और कानों में बोल्ड लुक वाले स्टड्स कैरी कर सकती हैं। जरूरी नहीं है कि आप इस तरह के ब्लाउज को ब्लैक साड़ी के साथ ही कैरी करें, आप चाहें तो इसे अन्य शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।
ब्लैक सीक्वेंस ब्रा कट Blouse Designs
सीक्वेंस वर्क आजकल बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। वैसे तो बाजार में सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी में आपको ढरों वेराइटी मिल जाएंगी, मगर आपको अगर किसी नेट या सुपर नेट की साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज की तलाश है, तो सीक्वेंस वर्क वाले ब्रा कट ब्लाउज के बहुत अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आपकी वॉर्डरोब में एक ब्लैक या गोल्डन सीक्वेंस ब्रा कट ब्लाउज तो होना ही चाहिए। आप इस तरह के ब्लाउज को न केवल साड़ी बल्कि लहंगे के साथ भी कैरी कर कसती हैं। बाजार में आपको ब्रा कट ब्लाउज में खूब सारी वेराइटी मिल जाएंगी।
गोल्डन बस्टर Blouse Designs
अगर आपके पास ऑर्गेंजा की गोल्डन या बेज कलर की प्लेन साड़ी है, तो आप बिना ज्यादा एफर्ट किए इसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपको गोल्डन बस्टर ब्लाउज अपनी वॉर्डरोब में शामिल करना होगा। एक गोल्डन बस्टर ब्लाउज के साथ आप न जाने कितने सारे साड़ी लुक पा सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि आप इसे किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं। अगर आपको किसी शादी में जाना है, तो आप मात्र 500 रुपये की साड़ी और 500 रुपये के ब्लाउज के साथ 200 या 250 रुपये के लाइट वेट चोकर सेट को पहन सकती हैं और बेस्ट वेडिंग लुक पा सकती हैं।
लेदर टेक्सचर Blouse Designs
फैब्रिक के साथ आजकल काफी प्रयोग हो रहे हैं और लेदर टेक्सचर इसी का एक उदाहरण है। आप किसी अच्छी प्रिंटेड शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ आप इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं, इसमें स्ट्रैप और हॉल्टर नेकलाइन दोनों ही तरह के ब्लाउज आपको मिल जाएंगे। आप इस तरह का ब्लाउज पहनकर बहुत अच्छा स्पोर्टी लुक पा सकती हैं। इस तरह केक साड़ी लुक को और भी कूल अंदाज देने के लिए आप पैरों में स्नीकर्स, स्पोर्ट शूज या बूट्स पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Blouse Designs For Chikankari Saree: चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइंस आपको देंगे ग्लैमरस लुक
पिंक ब्रा कट Blouse Designs
पिंक साड़ी हो या रेड, उसके साथ पिंक कलर का ब्रा कट ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें भी आपको बहुत सारी वेराइटी मिल जाएगी। बाजार में आपको स्ट्रेचेबल ब्लाउज भी मिल जाएंगे, जो किसी भी बॉडी शेप की महिलाएं पहन सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इस तरह के ब्लाउज के साथ आपको ब्रा पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह बहुत ही कम्फार्टेबल भी होते हैं।
तो अगर आप भी साड़ी के साथ ब्रा कट ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो ऊपर दिए गए विकल्प एक बार जरूर ट्राई करे के देखें। यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपनी सलाह हमें ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों