Blouse Designs: प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ ये ब्‍लाउज डिजाइंस आपको देंगे सबसे ज्‍यादा ग्‍लैमरस लुक, आपके स्‍टाइल को नहीं मैच कर पाएंगी आपकी सहेलियां

शिफॉन साड़ी के साथ परफेक्ट और ग्लैमरस लुक पाने के लिए बेस्ट ब्लाउज डिजाइंस चुनें। लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लाउज स्टाइल से अपने साड़ी लुक को बनाए स्टाइलिश और एलीगेंट। देखें बेहतरीन डिजाइंस और जानें फैशन टिप्स। 
blouse designs

उम्र कोई भी अगर आप साड़ी लवर हैं, तो शिफॉन साड़ी हर उम्र में आपको यंगर लुक देगी। बाजार में आपको शिफॉन साड़ी में ढेर सारे पैटर्न भी देखने को मिल जाएंगे, मगर शिफॉन साड़ी के साथ आपको ब्‍लाजउ का चयन बहुत सावधानी के साथ करना होगा। खासतौर पर अगर आपको ग्‍लैमरस लुक चाहिए है, तो साधारण ब्‍लाउज की जगह आपको ट्रेंडी ब्‍लाउज इस तरह की साड़ी के साथ क्‍लब करना होगा। बाजार में आपको बहुत सारे तरह-तरह के पैटर्न में ट्रेंडी ब्‍लाउज मिल जाएंगे, मगर आपको साड़ी के पैटर्न और प्रिंट के हिसाब से ब्‍लाउज को क्‍लब करना होगा। आज हम आपको इस लेख में यही बताएंगे कि आप किस तरह का ब्‍लाउज कैसे शिफॉन साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

साटन ब्‍लाउज

satan blouse

साटन ब्‍लाउज आजकल काफी चलन में हैं और इन्‍हें आप कई तरह की साडि़यों के साथ कैरी कर सकती हैं, मगर एम्‍बॉयडरी वाली शिफॉन साड़ी के साथ यह बहुत ही खूबसूरत लगते हैं और आपको रॉयल लुक देते हैं। आपको बाजार में कई तरह की नेकलाइन में साटन ब्‍लाउज मिल जाएंगे। अगर आपको बहुत ज्‍यादा ही ग्‍लैमरस लुक चाहिए तो आप बैक नॉअ वाला साटन ब्‍लाउज कैरी करें।

ब्रोकेड ब्‍लाउज

brocade blouse

ब्रोकेड ऐसा फैब्रिक है कि किसी भी तरह के अन्‍य फैब्रिक के साथ ताल-मेल बैठा ही लेता है। खासतौर पर यह शिफॉन साड़ी के साथ बहुत अच्‍छा नजर आता है। आप अपनी साड़ी के मैचिंग के कलर का ब्रोकेड का कपड़ा खरीद कर इस तरह का बलाउज बनवा सकती हैं। वहीं आपको बाजार में इस तरह के ब्‍लाउज रेडमेड भी मिल जाएंगे। इसमें आपको तरह -तरह के पैटर्न और डिजाइन भी मिल जाएंगे। मगर इस बात का ध्‍यान रखें कि सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ ही हैवी और हैवी साड़ी के साथ सिंपल ब्रोकेड ब्‍लाउज ही कैरी करें।

प्रिंटेड बलाउज

printed blouse

शिफॉन साड़ी प्‍लेन है तो आप उसके साथ प्रिंटेड ब्‍लाजउ पहन सकती हैं। आपको ऑर्गेंजा फैब्रिक में इस तरह के ब्‍लाउज मिल जाएंगे। आप चाहें तो खुद से कपड़ा पर्चेज करके भी इस तरह का ब्‍लाउज बनवा सकती हैं। बेस्‍ट होगा कि आप प्‍लेन शिफॉन साड़ी के साथ फ्लोरल प्रिंट वाला ऑर्गेंजा ब्‍लाउज कैरी करें।

स्‍ट्रैप होजरी ब्‍लाउज

strap blouse

बाजार में आपको स्‍ट्रैप क्रॉप टॉप और टैंक टॉप की बहुत अच्‍छी वेराइटी मिल जाएगी। आप इस तहर के टॉप को शिफॉन साड़ी के साथ ब्‍लाउज की तरह पेयरअप कर सकती हैं। इस तरह का ब्‍लाउज आपको बहुत ही ग्‍लैमरस लुक देगा। आप इस तरह के ब्‍लाउज के साथ ब्रॉड प्रिंट वाली शिफॉन साड़ी भी कैरी कर सकती हैं।

सीक्‍वेंस ब्‍लाउज

celebrity blouse

पार्टी में जाने के लिए अगर आप शिफॉन साड़ी को चुन रही हैं, तो आपको उसके साथ सीक्‍वेंस ब्‍लाउज कैरी करना चाहिए। बाजार में आपको इस तरह के ब्‍लाउज में अच्‍छी वेराइटी मिल जाएगी। आप एक अच्‍छा लुक पाने के लिए अपनी शिफॉन साड़ी में सीक्‍वेंस बॉर्डर ऐड करा सकती हैं। इससे आपको और भी अच्‍छा पार्टी लुक मिलेगा।

साड़ी की डिजाइंस हों या ब्‍लाउज के पैटर्न, हरजिंदगी के स्‍टाइल सेक्‍शन में आपको हर तरह के फैशन से जुड़ी डिटेल्‍ड जानकारी मिलेगी। इस लेख में शिफॉन साड़ी के साथ पेयर करने के लिए ब्‍लाउज के अच्‍छे विकल्‍प बताए गए हैं। आप इनमें से कुछ अपने लिए भी चुन सकती हैं और रीक्रिएट करा सकती हैं।

फैशन और स्‍टाइल से जुड़े और भी लेख हरजिंदगी में पढ़ें। इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। आपके विचार भी हमारे लिए बहुत कीमती हैं, इसलिए ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्‍स में अपने मन की बात लिखें और हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit- MEGHSTUDIO/instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP