herzindagi
wedding function nita ambani main

Akash Ambani Wedding: आकाश अंबानी के वेडिंग फंक्शन में पहुंचे बॉलीवुड स्टार और इंटरनेशनल सेलेब्स

<p class="MsoNormal" style="margin-right: -21.05pt;">आकाश अंबानी&nbsp; की शादी के फंक्शन में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के साथ देश-विदेश के गणमान्य अतिथि भी शिरकत कर रहे हैं। इस ग्रैंड शादी की ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल।
Editorial
Updated:- 2019-03-09, 19:59 IST

देश के सबसे रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी श्लोका मेहता के साथ आज शादी करने जा रहे हैं। शादी की सभी रस्में मुंबई के बांद्रा स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही हैं। इस मौके पर अंबानी परिवार के घर एंटीलिया को किसी भव्य तरीके से सजाया गया है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने इस अवसर को ग्रैंड बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। 

विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत

mukesh ambani nita ambani tony blair cherry blair inside

3 दिन तक चलने वाले इस फंक्शन में ना केवल भारत, बल्कि दुनियाभर की नामचीन हस्तियां शिरकत कर रही हैं। बता दें कि इस अवसर पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर अपनी पत्नी चेरी ब्लेयर के साथ शरीक हुए।

बॉलीवुड स्टार्स बढ़ा रहें हैं रौनक 

aamir khan kiran rao inside

शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार फंक्शन में शरीर हुए। सुपरस्टार आमिर खान पत्नी किरण राव के साथ वेडिंग फंक्शन में शरीक हुए। आमिर ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी थी, वहीं उनकी पत्नी ने रॉयल ब्लू कलर और गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ था। बॉलीवुड के जाने-माने प्ले बैक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल शेखर भी फेस्टिविटीज में शामिल हुए। अपने समय में जग्गू दादा के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ ने भी सफेद कुर्ते में शिरकत की। मेहमानों का ड्रेसेस को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फंक्शन का ड्रेसकोड व्हाइट कलर का रखा गया है।

इस तस्वीर में आकाश अंबानी अपने स्वर्गीय दादा जी धीरूभाई अंबानी की तस्वीर पर तिलक लगाते नजर आ रहे हैं। धीरूभाई अंबानी ने अपने समय में अंबानी इंडस्ट्रीज नई ऊंचाइंया दी थीं, जिसकी बदौलत अंबानी परिवार आज देश के सबसे धनवान परिवारों में शुमार होता है। 

akash ambani with dhirubhai ambani pic inside

माना जाता है कि पितरों का आशीर्वाद लेने से वैवाहिक जीवन हमेशा मंगलमय बना रहता है। जाहिर है अंबानी परिवार में हर शुभ कार्य होने के दौरान धीरूभाई अंबानी का सादर नमन किया जाता है।

खूबसूरत ड्रेसेस में नजर आया अंबानी परिवार

nita ambani red dress inside

wedding festivity ambani family inside

शादी के फंक्शन में पूरा अंबानी परिवार शरीक हुआ। लाल रंग की सोबर और प्यारी सी ड्रेस और के साथ ग्रीन कलर की हैवी ज्वैलरी में नीता अंबानी बहुत सुंदर दिख रही थीं। नीता के साथ आकाश अंबानी और बेटी श्लोका मेहता भी बहुत खूबसूरत दिख रहे हैं। इस फंक्शन के लिए जहां ईशा अंबानी ने पीच कलर का लहंगा पहना था, वहीं आकाश अंबानी हल्के गुलाबी रंग की शेरवानी में नजर आए। नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट की जोड़ी भी बहुत प्यारी लग रही थी।

 

 

 

View this post on Instagram

Looking elegant as ever 👍👌 #nitaambani Shree Krishna giving his aashirwaad; peacock, horses, elephants recreated with flowers.

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 9, 2019 at 2:49am PST

जियो वर्ल्ड सेंटर की हुई है भव्य सजावट

decoration jio garden inside

inside

jio garden akash ambani wedding inside

सोशल मीडिया पर अंबानी शानदान की रॉयल वेडिंग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों से जाहिर होता है कि जियो वर्ल्ड सेंटर का डेकोरेशन थीम के आधार पर हुआ है। डेकोरेशन में रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल किया गया है। फूलों की भव्य सजावट के साथ कृष्ण जी की बड़ी सी मूर्ति लगाई गई है, जो पूरे जियो सेंटर के एंबियंस को अद्भुत बना रही थी। 

 

 

 

View this post on Instagram

Blessings from #lordkrishna #akashambani #shlokamehta wedding ❤️#bigfatindianwedding #desibride #weddingoftheyear @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 9, 2019 at 2:55am PST

कुल मिलाकर आकाश अंबानी की शादी का जश्न अपने चरम पर है। आज आकाश अंबानी श्लोका मेहता के साथ सात फेरे लेने लेते हुए उनके साथ जिंदगी भर का साथ निभाने का वादा करेंगे।

Image Courtesy: Instagram(@viralbhayani)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।