बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये कैजुअल आउटफिट्स होंगे मानसून के लिए बेस्ट

अगर आप परफेक्ट कैजुअल लुक की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए बेस्ट आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप मानसून के मौसम में कैरी कर सकती हैं।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-07-14, 19:15 IST
actress inspired casual outfit

मानसून के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में महिलाएं अपने आउटफिट्स पर खास ध्यान देती हैं। जिन महिलाओं को ज्यादा तैयार होकर रहना नहीं पसंद होता है, वह कैजुअल लुक की तलाश में रहती हैं। ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं, जिनके आउटफिट्स बेहद अमेजिंग होते हैं। मानसून में आप कैजुअल लुक के लिए ड्रेस से लेकर जींस टॉप तक कैरी कर सकती हैं। लेकिन परफेक्ट लुक के लिए आप इन सेलेब्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

जंपसूट

sanaya malhotra jumpsuit look

मानसून के मौसम में कंफर्टेबल लुक के लिए जंपसूट एकदम बेस्ट आप्शन है। मार्केट में आपको हर तरह के जंपसूट मिल जाएंगे। लेकिन कैजुअल लुक के लिए सिंपल जंपसूट अच्छा लगता है। सान्या मल्होत्रा का यह रेड जंपसूट बेहद अच्छा है। उन्होनें इसके साथ व्हाइट कलर के शूज पहनें हैं। रेड लिपस्टिक लगाकर उन्होनें अपने लुक को कंप्लीट किया है।

आप चाहें तो किसी अन्य कलर जैसे ब्लैक या व्हाइट कलर का जंपसूट पहन सकती हैं। ज्यादा कंफर्टेबल और कैजुअल लुक के लिए फ्लिप-फ्लॉप चप्पल पहनें। अगर आप जंपसूट में परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं तो इसके साथ लो बन हेयरस्टाइल बनाएं। हूप्स ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप से अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं।

सिंपल लॉन्ग ड्रेस

simple long dressमानसून के मौसम में आप ड्रेस पहन सकती हैं। सिंपल लॉन्ग ड्रेस न केवल देखने में अच्छी लगती है, बल्कि इससे आपको कैजुअल लुक मिलेगा। मृणाल ठाकुर की यह व्हाइट एंड ब्लू ड्रेस मानसून के लिए बेस्ट आउटफिट है। उन्होनें इस ड्रेस के साथ सिंपल मेकअप, खुले बाल और ब्लैक हील्स पहने हैं, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। आपको ऑनलाइन या मार्केट में इस तरह की ड्रेस आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें:कैजुअल आउटफिट्स में दिखना है स्टाइलिश तो निया शर्मा से लें ड्रेसिंग टिप्स

शॉर्ट्स विद टॉप

sara ali khan fashion

सारा अली खान के फैशन सेंस का हर कोई दीवाना है। आप उनसे वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स तक के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मानसून के लिए शॉर्ट्स और टॉप को अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। सारा की तरह ब्लू शॉर्ट्स और व्हाइट टॉप कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट है। नो मेकअप लुक अपनाएं। हाथ में वॉच और और शूज पहनें।

इसे भी पढें:इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रसेस का कैजुअल लुक है बेमिसाल


जींस और टॉप

ananya pandey casual outfitsकैजुअल लुक के लिए जींस और टॉप पहनें। इसके लिए आप शनाया कपूर के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। उन्होनें ब्लू जींस के साथ व्हाइट कलर का टैंक टॉप पहना है। इसके साथ उन्होनें नॉर्मल कार्डिगन पहना है। जिससे उनका यह लुक मानसून के लिए सही है। स्टेटमेंट ज्वेलरी, हूप्स ईयररिंग्स और खुले बाल उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। आप चाहें तो कलरफुल पैंट के साथ ब्लैक टैंक टॉप पहन सकती हैं। बन, छोटे से ईयररिंग्स और बैग से अपना स्टाइल क्रिएट करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Embed code

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP