herzindagi
rekha iifa awards dance main

रेखा की अदाओं ने IIFA 2018 में किया सबको घायल

रेखा की अदायगी का क्या कहना... बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा जब इस साल आईफा 2018 के रेड कार्पेट से होती हुई स्टेज पर पहुंची तो ना सिर्फ उनके स्टाइल और फैशन ने चर्चा बटौरी बल्कि उनका शानदार डांस भी एक बार सबको कायल कर गया। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-26, 17:29 IST

आईफा 2018 के स्टेज पर 20 साल बाद जब रेखा ने डांस परफोर्म किया तो लाखों फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई। 60 की उम्र पार कर चुकी बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा का डांस में आज भी वही दम है जो उनकी फिल्मों मे ंदेखने को मिलता था। 

IIFA 2018 के रेड कार्पेट पर रेखा फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनर जैकेट साड़ी पहनकर पहुंची थी। रेड कार्पेट पर अपने फैंस से मिलने के बाद जब वो स्टेज पर पहुंची तो पूरा बॉलीवुड ही उनके साथ खड़ा नज़र आया।

rekha iffa stage ranbir arjun varun

स्टेज पर रेखा के साथ बॉलीवुड के सभी नए सुपरस्टार भी ठुमके लगाते दिखे। रनबीर कपूर से लेकर अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, करन जौहर, रितेश देशमुख और नुसरत बरुचा सबने रेखा के साथ डांस किया। 

 

The very evergreen #Rekha ji performed at the IIFA stage after 20 long years and we couldn't be more honoured to have her. . #IIFA2018

A post shared by IIFA Awards (@iifa) onJun 24, 2018 at 12:59pm PDT

रेखा ने आईफ अवार्ड नाइट में इस साल अपनी फिल्मों के सुपरहिट गानों पर डांस किया। इस वीडियों में आप रेखा की डांस परफोर्मेंस भी देख सकते हैं। 

 

lagend..... no one can beat her. #rekha #iifa2018

A post shared by 💕 Rekha 💕 (@legendary_rekha) onJun 24, 2018 at 4:54pm PDT

रेखा ने प्यार किया तो डरना क्या गाने पर भी डांस किया। उनका ये डांस परफोर्मेंस देखकर बॉलीवुड के स्टार्स इतना खुश हुए कि फिर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरी अवार्ड नाइट गूंज उठी। 

rekha iifa dance

रेखा के डांस परफोर्मेंस की तरह उनका ये अनारकली आउटफिट भी इस डांस परफोर्मेंस के लिए बेस्ट था। इस गोटा पट्टी वाली सूट के साथ रेखा ने चूड़ीदार पजामी पहनी थी। रेखा स्टेज पर अकेली नहीं थी उनके साथ बैक डांसर्स ने भी इस डांस परफोर्मेंस में उनका पूरा साथ निभाया। 

Read more: रेखा अब भी हैं बॉलीवुड की सबसे ग्रेसफुल अदाकारा, जिनका स्टाइल है evergreen

rekha iifa back stage shraddha radhika

IIFA के स्टेज के पीछे रेखा जब पहुंची तो श्रद्धा कपूर उनके गले लगकर उन्हें मिली। बॉलीवुड के स्टार्स के लिए रेखा सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं। बीटाउन की हर हीरोइन प्रियंका चोपड़ा से लेकर श्रद्धा कपूर सब बॉलीवुड में रेखा की तरह काम करना चाहती हैं और उनकी तरह ही नाम कमाना चाहती हैं। रेखा ने आईफा अवार्ड पर फिल्म एक्ट्रेस राधिका आप्टे के साथ भी पिक्चर्स क्लिक करवायी। जिस तरह से हम लोग बॉलीवुड स्टार्स के फैन हैं उसी तरह से बॉलीवुड स्टार्स रेखा के फैन हैं और आप ये इन तस्वीरों को देखकर आसानी से समझ ही जाएंगें।

Read more: बॉलीवुड हिरोइन्स क्या खाती हैं कि बढ़ती उम्र नज़र ही नहीं आती

rekha anil kapoor 

रेखा ने इस साल आईफा में परफोर्म तो किया ही लेकिन उन्होंने अनिल कपूर के साथ बैठकर बाकि स्टार्स के भी डासं परफोर्मेंस देखे और उन्हें इन्जॉय किया। वैसे स्टेज पर और स्टेज के आगे रेखा जितनी मस्ती करती दिख रही थी स्टेज के पीछे भी वो बॉलीवुड स्टार रनबीर कपूर और डायरेक्टर उमंग कुमार के साथ भी रेखा ने सेल्फी भी क्लिक करवायी। 

 

rekha iifa dance performance

रेखा का ये डांस परफोर्मेंस यादगार बन चुका है। उनकी सबसे बेहतरीन डांस परफोर्मेंस में से एक आईफा 2018 की डांस परफोर्मेंस तो जरुर रहने वाली है। वैसे 20 साल भी रेखा को स्टेज पर देखकर किसी को कुछ अलग नहीं लगा। रेखा सिनेमा के लिए ही बनीं है और इस तरह उन्हें जब डांस परफोर्मेंस देने का मौका मिलता है तो वो खुशी से झूम उठती हैं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।