कहा जाता है कि उम्र के साथ- साथ शारीरिक खूबसूरती भी ढलने लगती है। मगर, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो उम्र के ढलने के साथ-साथ और भी यंग दिखने लगते हैं। बॉलीवुड की बेहतरीन आइटम डांसर एवं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ भी कुछ ऐसा ही है। मलाइका का 23 अगस्त को 45 वर्ष की हो गई हैं, मगर खूबसूरती की लिहाज से वह आज भी 25 वर्ष की ही लगती हैं। इसके पीछे यह भी कारण है कि वह खुद को कभी फैशन और स्टाइल से दूर नहीं रखतीं। बॉलीवुड की टॉप फैशनीस्ता में मलाइका नाम अव्वल एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। आइए उनके कुछ ग्लैमरेस लुक पर बात करते हैं, जो आपको भी इंस्पायर्ड करेंगे।
मलाइका अरोड़ा के अगर फेवरेट कलर की बात करें तो उन्हें रेड कलर और उसेके सारे सेड्स बेहद लुभाते हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में भी वह ज्यादातर रेड आउटफिट में ली गईं तस्वीरें ही पोस्ट करती हैं। हालही में हुए ‘इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन 3’ में मलाइका ने फैशनडिजाइनर गौरव गुप्ता का डिजाइन किया हुआ फ्रिल वाला रेड गाउन पहना था। इस गाउन में मलाइका बेहद ग्लैमरेस लग रही थीं। इस गाउन के साथ मलाइका ने ‘ब्लैक बलून ज्वेलरी’ का गोल्डन ब्रेसलेट क्लब किया था जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था। वहीं एक ईवेंट में मलाइका ने डार्क मरून कलर के रैप ड्रेस पहनी थी। यह आउटफिट ‘लोला बाय सम’ ब्रांड का था। साटन फैब्रिक में बने इस रैप आउटफिट में मलाइका बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं।
केवल वेस्टर्न आउटफिट ही नहीं मलाइका ऑफीशियल आउटफिट्स को भी बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं। इसमें उनकी मदद उनकी पर्सनल स्टाइल मैनेजर मेहक ओबेराय करती हैं। मलाइका की ड्रेस से लेकर उनके मेकअप तक को महक ही हैंडल करती हैं। मलाइका को यह प्रोफेशनल लुक भी महक ने ही दिया है। ब्लैक कलर के सूट पैंट में मलाइका बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो मलाइका के इस स्टाइल से इनस्पीरेशन ले सकती हैं।
मलाइका अरोड़ा जितनी ग्लैमरस वेस्टर्न आउफिट में लगती हैं उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत वह इंडियन आउटफिट में लगती हैं। मलाइका ने एक ईवेंट में रॉ मैंगो ब्रांड की साड़ी पहनी थी। कॉटन पर जरी बॉर्डर वाली साड़ी में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं हालही में मलाइका ने एक ईवेंट में हाउस ऑफ कोटवारा का डिजाइन किया हुआ ग्रे लहंगा पहना था। इस आउटफिट के साथ मलाइका ने एंटीक ज्वेलरी को क्लब किया था। वह इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।