HBD: 45 की उम्र में भी ग्लैमरस नजर आती हैं मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड की टॉप फैशनीस्ता में मलाइका नाम अव्वल एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। आइए उनके कुछ ग्लैमरेस लुक पर बात करते हैं, जो आपको भी इंस्पायर्ड करेंगे। 

Bollywood actress malaika arora glamorous look take tips

कहा जाता है कि उम्र के साथ- साथ शारीरिक खूबसूरती भी ढलने लगती है। मगर, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो उम्र के ढलने के साथ-साथ और भी यंग दिखने लगते हैं। बॉलीवुड की बेहतरीन आइटम डांसर एवं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ भी कुछ ऐसा ही है। मलाइका का 23 अगस्त को 45 वर्ष की हो गई हैं, मगर खूबसूरती की लिहाज से वह आज भी 25 वर्ष की ही लगती हैं। इसके पीछे यह भी कारण है कि वह खुद को कभी फैशन और स्टाइल से दूर नहीं रखतीं। बॉलीवुड की टॉप फैशनीस्ता में मलाइका नाम अव्वल एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। आइए उनके कुछ ग्लैमरेस लुक पर बात करते हैं, जो आपको भी इंस्पायर्ड करेंगे।

Bollywood actress malaika arora glamorous look take tips

रेड कलर है फेवरेट

मलाइका अरोड़ा के अगर फेवरेट कलर की बात करें तो उन्हें रेड कलर और उसेके सारे सेड्स बेहद लुभाते हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में भी वह ज्यादातर रेड आउटफिट में ली गईं तस्वीरें ही पोस्ट करती हैं। हालही में हुए ‘इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन 3’ में मलाइका ने फैशनडिजाइनर गौरव गुप्ता का डिजाइन किया हुआ फ्रिल वाला रेड गाउन पहना था। इस गाउन में मलाइका बेहद ग्लैमरेस लग रही थीं। इस गाउन के साथ मलाइका ने ‘ब्लैक बलून ज्वेलरी’ का गोल्डन ब्रेसलेट क्लब किया था जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था। वहीं एक ईवेंट में मलाइका ने डार्क मरून कलर के रैप ड्रेस पहनी थी। यह आउटफिट ‘लोला बाय सम’ ब्रांड का था। साटन फैब्रिक में बने इस रैप आउटफिट में मलाइका बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं।

Bollywood actress malaika arora glamorous look take tips

सूट आउटफिट में मलाइका

केवल वेस्टर्न आउटफिट ही नहीं मलाइका ऑफीशियल आउटफिट्स को भी बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं। इसमें उनकी मदद उनकी पर्सनल स्टाइल मैनेजर मेहक ओबेराय करती हैं। मलाइका की ड्रेस से लेकर उनके मेकअप तक को महक ही हैंडल करती हैं। मलाइका को यह प्रोफेशनल लुक भी महक ने ही दिया है। ब्लैक कलर के सूट पैंट में मलाइका बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो मलाइका के इस स्टाइल से इनस्पीरेशन ले सकती हैं।

Bollywood actress malaika arora glamorous look take tips

मलाइका का देशी लुक

मलाइका अरोड़ा जितनी ग्लैमरस वेस्टर्न आउफिट में लगती हैं उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत वह इंडियन आउटफिट में लगती हैं। मलाइका ने एक ईवेंट में रॉ मैंगो ब्रांड की साड़ी पहनी थी। कॉटन पर जरी बॉर्डर वाली साड़ी में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं हालही में मलाइका ने एक ईवेंट में हाउस ऑफ कोटवारा का डिजाइन किया हुआ ग्रे लहंगा पहना था। इस आउटफिट के साथ मलाइका ने एंटीक ज्वेलरी को क्लब किया था। वह इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP