बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं। कैटरीना हर स्टाइल को बेहद ही बखूबी के साथ कैरी करती हैं। यूं तो कैटरीना हर कलर को कैरी करती हैं, लेकिन रेड उन्हें कुछ ज्यादा ही पसंद है। इंडियन वियर साड़ी व लहंगे से लेकर वेस्टर्न वियर जैसे शार्ट ड्रेस व गाउन आदि में अक्सर कैटरीना रेड कलर पहनना खासा पसंद करती हैं। उनके वार्डरोब में रेड कलर की कई आउटफिट्स हैं। इतना ही नहीं, कैटरीना रेड कलर को अन्य कलर्स के साथ मैच करके भी बखूबी पहनती हैं। अगर आप कैटरीना कैफ को पसंद करती हैं और उन्हीं की तरह दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप उनकी तरह रेड कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। आज हम आपको कैटरीना कैफ के कुछ रेड वेस्टर्न वियर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आईडियाज लेकर आप अपना वार्डरोब व लुक्स भी अपडेट कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कैटरीना कैफ के कुछ वेस्टर्न वियर लुक्स के बारे में-
रेड हाईनेक गाउन

कैटरीना का यह रेड गाउन लुक यकीनन काफी एलीगेंट और ग्रेसफुल है। इस लुक में कैटरीना ने स्लीवलेस हाईनेक गाउन कैरी किया। जिसे बॉटम से रफल्स लुक दिया गया है। इस गाउन के साथ कैटरीना ने खूबसूरत ईयररिंग्स पहने हैं। वहीं मेकअप में कैटरीना ने स्मोकी आई लुक और मैट लिप्स लुक रखा है। हेयर्स को उन्होंने ओपन स्ट्रैट लुक दिया है।
इसे जरूर पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक सभी ड्रेस में दिखती हैं गॉर्जियस
रेड पैंट सूट लुक

इस लुक में कैटरीना कैफ का लेडी बॉस अवतार बेहद ही ब्यूटीफुल लग रहा है। कैटरीना ने डीप रेड कलर का पैंट सूट पहना है। इसके साथ उन्होंने मैंचिग प्लंजिंग नेकलाइन बटन स्टाइल टॉप कैरी किया है। वहीं जैकेट में बैक को स्ट्राइप्स लुक दिया गया है, जो इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है। इस पैंटसूट के साथ कैटरीना ने नेकपीस की लेयरिंग की है और ब्रेसलेट पहना है। वहीं मेकअप में कैटरीना ने रेड स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स लुक रखा है। वहीं हेयर्स को उन्होंने ओपन वेव्स लुक दिया है।
इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में है दोस्त की शादी तो बेस्ट हैं ये 5 बॉलीवुड स्टाइल एथनिक आउटफिट्स
रैप गाउन लुक

कैटरीना का यह रेड रैप गाउन लुक बेहद ही यूनिक और इंटरस्टिंग है। इस लुक में कैटरीना ने ongoajpairamofficial ब्रांड का रेड कलर रैप गाउन पहना है। इस फुल स्लीव्स गाउन को थाई स्लिट लुक दिया गया है। साथ ही मैचिंग बेल्ट इसे और भी खास बना रही हैं। इसके साथ कैटरीना ने स्ट्रैपी हील्स व लाइट मेकअप किया है। हेयर्स को उन्होंने साइड पार्टिंग ओपन लुक दिया है।
रेड सीक्वेंस गाउन

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं और रेड कलर में रॉक करना चाहती हैं तो कैटरीना का यह लुक देखें। इस लुक में कैटरीना ने रेड कलर का सीक्वेंस गाउन पहना है। इस गाउन को प्लंजिंग नेकलाइन लुक दिया गया है, जो इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है। इस रेड सीक्वेंस गाउन के साथ कैटरीना ने ईयररिंग्स को एसेसराइज किया। मेकअप को कैटरीना ने सटल रखा और हेयर्स को ओपन लुक दिया।
रेड शार्ट ड्रेस

अगर आप यंग गर्ल हैं और कैटरीना को पसंद करती हैं तो उनकी तरह रेड वेस्टर्न वियर को कैरी करें। इस लुक में कैटरीना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई वी नेक प्लंजिंग नेकलाइन की शॉर्ट ड्रेस पहनी हैं, जिसे बैक से ट्रेल लुक दिया गया है। इसके साथ कैटरीना ने हाई हील्स, ओपन हेयर और लाइट मेकअप रखा है।
आपको कैटरीना कैफ का कौन सा रेड वेस्टर्न वियर लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों