herzindagi
bollywood actress bipasha basu sister vijayeta wedding fashion main

बिपाशा बासू ने बहन की शादी में की खूब मस्ती, देखिये अंदर की तस्वीरें

बॉलीवुड की बिल्लो रानी के घर में इन दिनों जश्न छाया हुआ है। उनकी छोटी बहन की शादी के खास मौके पर बिपाशा काफी खुश हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-02-27, 19:54 IST

बॉलीवुड की बिल्लो रानी के घर में इन दिनों जश्न छाया हुआ है। उनकी छोटी बहन की शादी के खास मौके पर बिपाशा काफी खुश हैं। बिपाशा बासू तो अपनी छोटी बहन को अपनी बेबी की तरह प्यार करती ही हैं लेकिन उनके पति करन सिंह ग्रोवर तो बिपाशा की बहन विजयता को अपनी बहन ही मानते हैं। ऐसे में अपनी साली की शादी के हर मुमेंट को करन ने भी खास बनाने का कोई भी मौका मिस नहीं किया। 

बिपाशा बासू के घर में ही शादी की ज्यादातर रस्मे हुई। ये शादी बंगाली रीति-रिवाज़ से हुई। बिपाशा बासू की बहन की शादी का लहंगा किसी और ने नहीं बल्कि बिपाशा के बेस्ट फ्रेंड फैशन डिज़ाइनर रॉकी एस ने ही डिज़ाइन किया। 

बिपाशा बासू की बहन ने ओढ़ा बिपाशा का ब्राइडल दुपट्टा

bipasha basu sister wedding vijayeta

बिपाशा बासू और उनकी बहन का रिश्ता काफी पक्का है। जिस तरह से ईशा अंबानी ने अपनी शादी पर मां नीता अंबानी की वेडिंग साड़ी का दुपट्टा बनवाकर ओढ़ा था उसी तरह से बिपाशा बासू की बहन ने अपनी बड़ी बहन बिपाशा का ब्राइडल दुपट्टा ओढ़कर शादी के सात फेरे लिए। विजयता का ब्राइडल लहंगा फैशन डिज़ाइनर रॉकी एस ने ही डिज़ाइन किया जो उनके लिए फैमिली ही हैं। बिपाशा बासू की बहन का ब्राइडल मेकअप सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बिल्ली मानिक ने किया और उनका हेयरस्टाइल कौशल ने बनाया जो सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट ही हैं। 

बिपाशा बासू की बहन की नन्दी पूजा

nandi pooja bipasha basu sister pre wedding

बंगाली वेडिंग में शादी की रस्मे नंदी पूजा से शुरु होती हैं जिसमें दुल्हन के सिर पर ऐसे मुकुट पहनाया जाता है। विजयता की नंदी पूजा में उनकी बड़ी बहन बिपाशा बासू और उनके जीजा करन सिंह ग्रोवर उन्हें टीका लगा रहे हैं। इस मुमेंट को वो कितना इन्जॉय कर रही हैं आप ये इस तस्वीर में देख सकती हैं। बिपाशा ने फ्लोरल प्रिंट का सूट पहना है तो उनकी बहन ने सिल्क की साड़ी पहनी है।

इसे जरुर पढ़ें- बॉलीवुड हिरोइन जब पहली बार सिंदूर लगाकर अपने फैंस को नज़र आईं

बिपाशा बासू की बहन की मेहंदी 

bipasha basu sister mehendi

करन सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन जैसी साली की ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- इसी तरह हमेशा ग्लो करना बहन। विजयता की मेहंदी का फंक्शन उनके घर पर ही हुआ था। इस खास मौके पर वो कूल की टी-शर्ट पहने नज़र आयी। इतना ही नहीं उन्होंने मेकअप भी नहीं किया था और नेचूरल ग्लो उनके चेहरे पर साफ नज़र आ रहा था। 

बिपाशा बासू की बहन की बेचलर पार्टी 

 

 

 

View this post on Instagram

And it’s happening 🎉 Our little one... my baby sister @vi_basu is getting married to a very lucky guy @karantalreja 💃🏽🎉❤️😘 Journey from Miss to Mrs❤️ Happiness forever for these two ❤️💃🏽🎉 #pupsquad #puppylove #bachelorette

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) onFeb 16, 2019 at 11:04pm PST

बिपाशा बासू की बहन की शादी की सारी रस्में काफी सिंपल रखी गयी। बिपाशा ने पजामा पार्टी वाली बेचलर पार्टी की। बिपाशा बासू ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की बेचलर पजामा पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए। 

 

बिपाशा बासू की बहन की शादी धूमधाम से हुई। उन्हें उनकी पसंद का जीवनसाथी मिला जिसका तारीफें बिपाशा के पति करन सिंह ग्रोवर भी खूब कर रहे हैं। बिपाशा बासू की फैमिली में उनके अलावा और कोई भी बॉलीवुड में नहीं है। शादी में सिर्फ फैमिली के क्लोज़ लोग और फ्रेंड्स ही मौजूद थे। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।