herzindagi
lohri look bollywood salwar suit main

Lohri 2021: लोहड़ी का लुक हो जाएगा सुपरहिट अगर आप पहनेंगी बॉलीवुड स्टाइल ये सलवार सूट

अगर आप पंजाबी हैं या फिर आप अपने किसी पंजाबी फ्रेंड के घर लोहड़ी का त्योहार सेलिब्रेट करने जा रही हैं तो इस साल ये स्टाइलिश सलवार सूट जरूर पहनकर जाएं।
Editorial
Updated:- 2021-01-12, 17:48 IST

लोहड़ी पंजाबियों का त्योहार है लेकिन अब इसे नॉर्थ इंडिया के अलावा भी कई दूसरी जगहों पर सेलिब्रेट किया जाता है। 2021 में लोहड़ी 13 जनवरी को पड़ रही है और यकीनन इसकी बहुत ज्यादा धूम देखने को मिल रही है। न सिर्फ असल जिंदगी में बल्कि फिल्मों में भी ये त्योहार काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस त्योहार पर पंजाबी सलवार-सूट ही अहम पहनावा होता है। 

सलवार सूट पंजाबी पहनावा है। समय के साथ-साथ फैशन बदला है और बॉलीवुड का फैशन तो हमेशा से ही लोगों को पसंद आता है। इस साल आप अगर बॉलीवुड स्टाइल का पंजाबी लुक चाहती हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपको किस तरह के पंजाबी सूट पहनने चाहिए। 

पंजाबी लुंगी स्टाइल सूट

preity zinta punjabi look lungi suit

 

प्रिटी जिंटा ने बॉलीवुड फिल्म मेमं शॉर्ट कुर्ती के साथ लुंगी स्टाइल सलवार पहनी थी। गोटा पट्टी वाला हैवी दुपट्टा ओढ़े प्रिटी ज़िंटा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। हेयरस्टाइल की बात करें तो आप भी प्रिटी ज़िंटा की तरह लंबी चोटी बनाएं और मांग टीका लगाकर हाथों को चूड़ियां पहनकर अपने इस लुक को कम्पलीट कर सकती हैं। 

पंजाबी धोती पैंट जैकेट सूट

alia bhatt punjabi look dhoti suit

आलिया भट्ट ने फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया के प्रमोशन के दौरान ये सूट पहना था। धोती स्टाइल की सलवार और शॉर्ट कुर्ती को उन्होंने मिरर वर्क जैकेट के साथ टीम अप किया। इतना ही नहीं उन्होंने बालों में ना तो परांदी लगायी और ना ही चोटी बनायी खुले बालों में भी उनका ये लुक बेहद शानदार दिख रहा था। 

पंजाबी फुल्कारी सूट

aishwarya rai punjabi look phulkari suit 

फुल्कारी का फैशन पंजाब से आया है। इस तरह की कारीगरी पंजाब में की जाती है। ऐश्वर्या राय ने फिल्म सरबजीत में फुल्कारी दुपट्टे के साथ सलवार सूट पहना था। बीच की मांग निकाले लूज़ चोटी, आंखों में काजल, कानों में सोने बड़ी बालियां और गले में चेन, हाथों में कांच की चूड़ियां पहनकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना पंजाबी लुक कम्पलीट किया था। तो आप भी इस साल लोहड़ी को इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। 

 

पंजाबी पटियाला सलवार सूट

kareena kapoor punjabi suit

 

करीना कपूर खान का ये पंजाबी लुक उनके फैंस को जरूर याद होगा। फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर नें पंजाबी सीखनी का रोल प्ले किया था। फुल्कारी सूट से लेकर तिल्ले वाली कढ़ाही तक के खूबसूरत सलवार सूट जिस तरह से करीना ने फिल्म मेमं पहने थे इन्हें आप भी इस लोहड़ी पर ट्राई कर सकती हैं। 

kangana ranaut punjabi suit 

कंगना रनौत ने भी फिल्म तनु वेड्स मनु में इस तरह के ब्रोकेट फेब्रिक के सलवार सूट पहने थे। शॉर्ट कुर्ती पर मिरर वर्क वाले कुर्ते के साथ कंगना ने ब्रोकेट की पटियाला सलवार पहनी थी। उनका ये लुक इस कदर ट्रेंड में आया था कि आज भी मार्केट में इस स्टाइल के पंजाबी सूट की डिमांड बनी हुई है। 

 

तो आप भी इस साल लोहड़ी पर अपने फैशन और स्टाइल का खास ख्याल रखें। बॉलीवुड की इन हीरोइन्स की तरह पंजाबी सूट पहनें बालों में परांदी लगाएं और ज्वेलरी और हाथों में कांच की चूड़ियां पहनकर अपने लुक को कम्पलीट करें। 

 

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।