Neckline Designs: थुलथुली पीठ के लिए बेस्‍ट रहेंगी ये नेकलाइन डिजाइंस

पीठ में बनते हैं टायर तो आपको बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए ब्लाउज की बैक नेकलाइन का चुनाव। चलिए कुछ विकल्प हम आपको दिखते हैं। 

necklines designs pics

साड़ी का लुक तब ही अच्छा आता है जब आप उसे ढंग से ड्रेप करती हैं और मैचिंग एक्‍सेसरीज से उसे स्‍टाइल करती हैं। साथ ही आपको सही ब्‍लाउज डिजाइन का भी चुनाव करना होता है। यदि आप ऐसा नहीं करती हैं तो महंगी से महंगी साड़ी आप पर फीकी नजर आती है। इसलिए साड़ी के साथ सही ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव करना बहुत जरूरी है। खासतौर पर अगर आपकी पीठ ज्‍यादा चर्बी के कारण थुलथुली है, तो आपको ब्‍लाउज की बैक डिजाइन पर ज्‍यादा ध्‍यान देना होगा और ऐसी नेकलाइन का चुनाव करना होगा, जो एक्‍सट्रा फैट को छुपा दे और आपको साड़ी में अच्‍छा लुक दे।

आज हम आपको ब्‍लाउज की कुछ ऐसी ही बैक नेकलाइन डिजाइंस दिखाएंगे, जिसे आप किसी अच्‍छे लोकल टेलर की मदद से रीक्रिएट करा सकती हैं।

necklines for fat women new

छोटा गोल गला डिजाइन

यदि पीठ पर ज्‍यादा फैट है और ब्‍लाउज पहनने के बाद नीचे या ऊपर से टायर बनकर लटकने लगते हैं, तो जाहिर है कि दिखने में यह अच्‍छा नहीं लगता है। इसलिए आपको ब्‍लाउज का गला छोटा और गोल ही रखना चाहिए। हालांकि, यह बहुत ही पुरानी नेकलानइ डिजाइन है, मगर आप इसे फैंसी लुक देने के लिए डिजाइनर लटकन का प्रयोग कर सकती हैं।

आप ब्लाउज में हैवी और लाइट किसी भी तरह की लटकन लगवा सकती हैं। वैसे आजकल कपड़े की लटकन बहुत ही ट्रेंड में है और आप इसे टेलर से कहकर ब्‍लाउज के बचे हुए फैब्रिक से ही बनवा सकती हैं।

आजकल लॉन्ग डोरी की फैशन है अगर आप शॉर्ट डोरी ही बनवाना चाहती हैं, तो यह भी आपके ब्‍लाउज को अच्‍छी लुक देगी और लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित करेंगी।

इसे जरूर पढ़ें- Full Sleeves Blouse Designs: ब्लाउज की ये फुल स्लीव्स डिजाइंस आपको ठंड से भी बचाएंगी और स्‍टाइलिश भी दिखाएंगी

blouse designs guide

डीप यू डोरी वाला ब्लाउज

अगर आपकी बस्‍ट लाइन के नीचे ज्यादा फैट है और आप उसे ब्‍लाउज से छुपाना चाहती हैं, तो आजकल लॉन्‍ग लेंथ वाले ब्लाउज बहुत ज्यादा फैशन में हैं और आप इसमें डीप यू नेकलाइन बनवा सकती हैं। ऊपर दिखाए गए ब्‍लाउज डिजाइन में एक ही डोरी लगी हुई है, मगर आप चाहें तो क्रिस-क्रॉस डोरी स्‍टाइल भी बनवा सकती हैं।

यदि आप मल्टिपल डोरी लगवा रही हैं, तो आपको बहुत हैवी लटकन नहीं लगवानी चाहिए आप फेब्रिक से ही छोटी सी लटकन बनवाकर ब्‍लाउज में लगवा सकती हैं। अपने ब्‍लाउज को और भी ज्‍यादा अच्‍छा लुक देने के लिए आप स्‍लीव्‍ज डिजान पर भी फोकस कर सकती हैं। अगर आपके हाथों में भी फैट है, तो आप फुल स्‍लीव्‍स बनवा सकती हैं। आजकल चुन्नट वाली फुल स्‍लीव्‍ज बहुत ज्‍यादा ट्रेंड में है।

ऊपर जो ब्‍लाउज डिजाइन दिखाई गई है उसमें बहुत ही नैरो बैक दिखाई गई है, आप चाहें तो थोड़ी चौड़ी बैक भी बनवा सकती हैं। इससे पीठ की चर्बी भी छुप जाएगी।

new blouse back designs

नेट बैक वाला ब्‍लाउज डिजाइन

आप ब्‍लाउज की बैक को स्‍टाइलिश लुक देने के लिए उसकी बैक पर मैचिंग नैअ का प्रयोग कर सकती हैं। ऊपर जो तस्‍वीर दिखाई गई है उसमें भी मैचिंग एंब्रॉयडरी वाली नेट लगाई हुई है। आप इसमें फैब्रिक के ही बटन बनवाकर लगा सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज में डीप नेकलाइन बनवाने की जगह आप इसे बंद गला स्‍टाइल में बनवा सकती हैं।

इस तरह के ब्‍लाउज आप कॉटन, शिफॉन या फिर फैशनेबल फैब्रिक वाली साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं। हां, सिल्‍क साड़ी के साथ नेट बैक वाले ब्‍लाउज अच्‍छे नहीं लगते हैं।

आप सुंदर सी एंब्रॉयडरी वाला पैच भी नेट पर लगवा सकती हैं। यदि आप पूरी बैक पर नेट फैब्रिक लगवा रही हैं, तो आपको पैडेड ब्लाउज बनवाना चाहिए और यदि आप हाफ में नेट का फैब्रिक लगवा रही हैं, तो आपको ब्रा के सलेक्‍शन पर ध्‍यान देना चाहिए और ऐसी ब्रा का चुनाव करना चाहिए, जो ब्लाउज से झलके नहीं।

bulky back blouse design

हाफ बैकलेस ब्‍लाउज डिजाइन

ऊपर दिखाए गए ब्लाउज डिजाइन बलकी बैक के छुपा देते हैं और दिखने में भी बहुत ज्‍यादा स्टाइलिश लगते हैं। आप इस तरह के ब्‍लाउज फॉमर्ल्‍स और पार्टी लुक वाले ब्‍लाउज दोनों के साथ बनवा सकती हैं।

अगर आप सिल्‍क साड़ी के ब्‍लाउज को स्‍टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन में आपके पीठ में बन रहे टायर्स भी नहीं दिखेंगे और साड़ी के साथ भी इस तरह की ब्‍लाउज डिजाइंस बहुत ज्‍यादा अच्‍छी लगती हैं।

blouse designs for fatty back

बंद गला ब्‍लाउज डिजाइन

यदि आपकी पीठ पर बहुत ज्‍यादा चर्बी है और ब्लाउज में वह अलग से नजर आती है, तो आप ऊपर दिखाई गई ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव भी कर सकती हैं। आप बैक में बंद गला और फुल बटन वाली नेकलाइन को ट्राई करें। इससे ब्‍लाउज की फिटिंग भी अच्‍छी आती हैं और पीठ की चर्बी भी छुप जाती है।

आप इस तरह की ब्‍लाउज डिजाइन को फॉर्मल लुक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। पार्टी लुक वाली साड़ी के साथ इस तरह की ब्लाउज डिजाइन ज्‍यादा अच्‍छी नहीं लगती है, फिर भी आप ब्‍लाउज के लिए पार्टी लुक फैब्रिक का चुनाव करती हैं, तो अच्‍छा लुक मिल सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- prajan,gvmjind,shaadidukan,weddingplz,weddingwire

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP