छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए फैशन अक्सर एक चैलेंज बन जाता है। जब बात पारंपरिक कपड़ों की हो, जैसे साड़ी या लहंगे की, तो सही आउटफिट चुनना और भी पेचीदा हो जाता है। अक्सर ऐसा महसूस होता है कि साड़ी पहनने से हाइट और छोटी लगने लगती है, जिससे कॉन्फिडेंस थोड़ा डगमगा जाता है। लेकिन फैशन में हर समस्या का समाधान है। बस आपको कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनानी होती हैं।
खुद को लंबा दिखाने के लिए कई विजुअल ट्रिक्स हैं, जैसे वर्टिकल प्रिंट्स, हाई वेस्ट ड्रेपिंग और सिंगल टोन आउटफिट्स। लेकिन सबसे जरूरी होता है ब्लाउज डिजाइन सही होना। ब्लाउज की नेकलाइन, स्लीव्स और फिटिंग, ये तीनों चीजें आपके पूरे लुक को बदल सकती हैं। डीप वी-नेक, हाई कॉलर, की-होल, बोट नेक जैसे डिजाइन्स आपकी गर्दन और अपर बॉडी को लंबा दिखाते हैं, जिससे आपकी हाइट भी लंबी लगती है।
तो अगर आप भी छोटी हाइट के कारण स्टाइल में समझौता करती हैं, तो अब जरूरत नहीं। बस सही ब्लाउज डिजाइन चुनिए और पारंपरिक लुक में भी पाएं लंबा, ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट अंदाज।
डीप वी-नेक ब्लाउज का सबसे बड़ा फायदा है कि यह नेकलाइन को लंबा और गर्दन को उभरा हुआ दिखाता है। जब गर्दन का हिस्सा लंबा दिखता है, तो पूरी अपर बॉडी की लंबाई बढ़ी हुई महसूस होती है। इसके अलावा, यह डिजाइन बेहद एलिगेंट और फैशनेबल भी होता है।
स्टाइलिंग टिप: इस तरह के ब्लाउज को स्लीवलेस बनाएं या फिर कैप स्लीव्स जोड़ें। इससे आर्म्स भी लंबे दिखेंगे और लुक और भी अधिक स्टाइलिश लगेगा।
इसे भी पढ़ें: छोटे कद की लड़कियां पहनें ऐसे सूट डिजाइन्स, दिखेंगी लंबी और एलिगेंट
हाई नेक या कॉलर वाला ब्लाउज एक स्ट्रक्चर क्रिएट करता है, जिससे आपकी गर्दन और शोल्डर एरिया में ऊंचाई का भ्रम पैदा होता है। यह डिजाइन खासकर उन लड़कियों के लिए अच्छा है जो ट्रेडिशनल आउटफिट में रॉयल और स्मार्ट दिखना चाहती हैं।
स्टाइलिंग टिप: इस ब्लाउज को सिंपल साड़ी और मिनिमल ज्वेलरी, खासतौर पर छोटे झुमकों के साथ पहनें, ताकि पूरा फोकस नेकलाइन पर बना रहे। बालों को ऊपर बांधें या हाई बन बनाएं।
फ्रंट कट, की-होल या लॉन्ग स्लिट वाला ब्लाउज एक नया ट्रेंड है जो न केवल स्टाइलिश है, बल्कि आपकी हाइट को भी विजुअली एन्हांस करता है। ये डिजाइन्स ध्यान को वर्टिकल डाइरेक्शन में खींचते हैं जिससे आपकी बॉडी स्ट्रेच्ड दिखती है।
स्टाइलिंग टिप: इसे हाई वेस्ट स्टाइल में साड़ी के साथ ट्राई करें और एक्सेसरीज को सिंपल रखें।
बोट नेक या चौड़ी स्क्वायर नेकलाइन से आपके कंधे थोड़े और चौड़े दिखते हैं, जिससे आपकी बॉडी बैलेंस्ड और आकर्षक नजर आती है। यह नेकलाइन विजुअली हाइट को भी बढ़ाने का इल्युजन देती है।
स्टाइलिंग टिप: इस स्टाइल के साथ हेयरस्टाइल को मिनिमल रखें, जैसे टॉप नॉट या स्लीक पोनीटेल। साथ ही, हल्का वाला नेकपीस पहनें ताकि फोकस नेकलाइन पर बना रहे।
अगर आपकी साड़ी और ब्लाउज का कलर एक जैसा है या एक ही टोन में है, तो बॉडी में एक कंटिन्युअस वर्टिकल इफेक्ट बनता है। इससे आपका पूरा फिगर लंबा लगता है। वहीं अगर आप ब्लाउज में बहुत ज्यादा कॉन्ट्रास्ट लेकर आएंगी, तो वो शरीर को दो हिस्सों में बांट देगा और हाइट कम दिखेगी।
स्टाइलिंग टिप: सिंगल कलर, पेस्टल शेड्स या डीप टोन ऑन टोन लुक्स अपनाएं। इससे लुक एलिगेंट भी लगेगा और हाइट भी लंबी लगेगी।
इसे भी पढ़ें: Styling Tips For Short Height Girl: छोटे कद की हैं आप तो इस तरह के प्रिंट्स और कलर करें वॉर्डरोब में शामिल, हाइट लगेगी लंबी
बहुत ज्यादा भारी या फ्लेयर वाली स्लीव्स छोटे कद की लड़कियों पर भारी लग सकती हैं। इनसे बॉडी और भी छोटी लगने लगती है। इस तरह की स्लीव्स आपके बस्ट को भी हैवी दिखाती हैं, इसलिए बेहतर है कि आप एल्बो लेंथ, कैप स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज का चुनाव करें।
स्टाइलिंग टिप: पफ स्लीव्स, बहुत चौड़ी बेल स्लीव्स या फ्रिल्स को अवॉइड करें, क्योंकि ये आपके लुक को वॉल्यूम देते हैं, लंबाई नहीं।
अगली बार साड़ी पहननी हो, तो बस इन बातों का ध्यान दें और फिर देखें आप एथनिक में भी कैसे जलवा बिखेरेंगी। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।