अगर आप भी साड़ी के साथ एक जैसे सिंपल ब्लाउज पहनकर बोर हो गई है और अब आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो अब आपको ब्लाउज डिजाइंस को लेकर फिक्र करने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसी बेल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन बताएंगे, जिसे आप न सिर्फ साड़ी बल्कि लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। आप इस यूनिक बेल स्लीव्स ब्लाउज को पहनकर अपने आउटफिट की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
बेल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
भीड़ से हटकर दिखाना चाहती हैं और घर में हो रहे फंक्शन में सभी के सामने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना चाहती हैं, तो आपके लिए ब्लैक कलर का यह फ्लोरल बेल स्लीव्स साड़ी ब्लाउज एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इस ब्लाउज के साथ वाइट या लाइट कलर की साड़ी पहन सकती हैं। यही नहीं आप इस ब्लाउज के साथ घेरदार स्कर्ट भी कैरी कर सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगा।
पिंक सॉलिड बेल स्लीव्स साड़ी ब्लाउज
अगर आप किसी इवेंट या घर के फंक्शन में सबसे हटकर दिखना चाहती हैं और वहां मौजूद मेहमानों से तारीफ सुनना चाहती हैं, तो आपके लिए पिंक सॉलिड बेल स्लीव्स साड़ी ब्लाउज एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है इसे आप मैचिंग की साड़ी के साथ पहन सकती है। इस ब्लाउज की खूबसूरती देख हर महिला आपसे इस ब्लाउज डिजाइन के बारे में बात करेंगी। आप इस ब्लाउज को बनवा सकते हैं या इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:चेक साड़ी को इन ब्लाउज के साथ करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत
वी नेकबेल स्लीव्स ब्लाउज
अपनी हॉटनेस का जलवा बिखरने के लिए अगर आप भी स्कर्ट या साड़ी के लिए एक परफेक्ट ब्लाउज की खोज में है, तो आपके लिए यह बेल स्लीव्स वी नेक ब्लाउज डिजाइन बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आप इस ब्लाउज को अपनी साइज के हिसाब से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ आप मैचिंग स्कर्ट या साड़ी वियर कर सकती हैं। यही नहीं अपनी खूबसूरती में रंग भरने के लिए आप अपने इस आउटफिट के साथ सिल्वर एक्सेसरीज और हेयर स्टाइल कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती है।
बेल स्लीव्स स्ट्रेचेबल ब्लाउज
अगर आप वेलवेट साड़ी पहन रही है और उसके लिए खूबसूरत डिजाइनर ब्लाउज की तलाश में है, तो आपके लिए यह बेल स्लीव्स स्ट्रेचेबल ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन होगा। आप इसे वेलवेट की साड़ी के अलावा वेलवेट की स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। इस ब्लाउज में आपको कई तरह के कलर देखने को मिल जाएंगे। आप इसे बाजार से कपड़ा लाकर टेलर से बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। इसे पहनकर आप गॉर्जियस लुक क्रिएट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:शिल्पा रेड्डी की इन साड़ी डिजाइन को देखकर आप भी हो जाएंगी इन्हें खरीदने को मजबूर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit: myntra/Bindigasm's Advi/SALWAR STUDIO/Swtantra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों