चबी गर्ल्स के लिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन रहेंगे बेस्ट

साड़ी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक अच्छा ब्लाउज डिजाइन जरूरी है। खासतौर पर अगर आप चबी गर्ल हैं तो आपको ब्लाउज के नए-नए डिजाइन ट्राई करने चाहिए।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-03-08, 09:00 IST
trendy blouse designs for chubby girl

हर बॉडी पर अलग-अलग आउटफिट्स सूट करते हैं। बात जब चबी गर्ल्स की आती है तो थोड़ा सा सोचना पड़ता है ना? चबी गर्ल्स को ऐसा लगता है कि उन पर कुछ तरह के कपड़े अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसा नहीं है। क्या आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं? लेकिन समझ नहीं आता है कि कैसा ब्लाउज पहनें?

साड़ी के साथ अगर ब्लाउज परफेक्ट न हो तो बात नहीं बनती है। इसलिए आपको ब्लाउज के डिजाइन पर खास ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। चलिए एक नजर डालते हैं चबी गर्ल्स के लिए खूबसूरत और लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइंस पर।

फुल स्लीव्स फ्लोरल ब्लाउज

full sleeves blouse designsरश्मि देसाई टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। एक्टिंग के साथ-साथ उनका ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का हैष इस फोटो में रश्मि देसाई ने फ्लोरल साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ उन्होंने डीप कर्व विद फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज का डिजाइन सामान्य नहीं है। ब्लाउज को बैक की तरफ से अटैच किया गया है।

आप भी यह ब्लाउज डिजाइन सिवलवा सकती हैं, लेकिन अगर आप फ्लोरल साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ प्लेन ब्लाउज कैरी करें। इससे आपका लुक ज्यादा अच्छा लगेगा। यह ब्लाउज डिजाइन चबी गर्ल्स पर बेहद अच्छा लगेगा क्योंकि इसमें उनके हाथ और शोल्डर नहीं नजर आएंगे।

डीप नेक विद स्लीवलेस ब्लाउज

क्या आपको भी ऐसा लगता है कि चबी गर्ल्स पर स्लीवलेस कपड़े अच्छे नहीं लगते हैं? अगर हां, तो आप गलत हैं। चबी गर्ल्स भी स्लीवलेस आउटफिट्स पहन सकती हैं। क्या आप अपनी साड़ी के लिए एक अच्छा सा ब्लाउज डिजाइन खोज रही हैं? ऐसे में इस बार आपको डीप नेक विद स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करना चाहिए।

इसके लिए आप शिखा तलसानिया से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। शिखा ने प्लेन साड़ी विद सीक्वेन बॉर्डर के साथ डीप वी-नेक प्लेन ब्लाउज कैरी किया है। यह ब्लाउज डिजाइन काफी सिंपल है, लेकिन आप चाहें तो ब्लाउज को सुंदर बनाने के लिए डोरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। डोपी पर लटकन लगाने से ब्लाउज का डिजाइन और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

इसे भी पढ़ें:इन ब्‍लाउज डिजाइंस से नहीं नजर आएंगी मोटी बाजुएं

ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज

View this post on Instagram

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

हुमा कुरैशी का स्टाइल भी काफी अच्छा है। अगर आप उनके एथेनिक कलेक्शन पर एक नजर डालेंगे तो आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें हुमा ने ब्लू कलर की स्लिट कट स्कर्ट के साथ टॉप पहना है। उन्होंने अपने लुक को एथनिक टच देने के लिए इस आउटफिट के साथ दुपट्टा कैरी किया है। (हैवी ब्लाउज डिजाइंस)

क्या आप साड़ी में ग्लैमर्स लुक पाना चाहती हैं? इसके लिए आप यह ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यह ब्लाउज डिजाइन काफी स्टाइलिश है।

इसे भी पढ़ें:3/4 स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन के लिए यहां से लें आइडियाज

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP