शनिवार के दिन ब्लैक कलर के इन आउटफिट को करें स्टाइल, दिखेंगी सुंदर

Black Outfit Designs: शनिवार के दिन पहनने के लिए आप भी अलग-अलग तरह के ब्लैक आउटफिट को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक क्लासी लगेगा।
image

Black Colour Ke Outfits: वीकेंड का दिन ज्यादातर लोगों का मस्ती भरा होता है। इस दिन कुछ लोग पार्टी के लिए जा रहे होते हैं, तो कुछ लोग फैमिली के साथ एन्जॉय करने के मूड में होते हैं। ऐसे में हर कोई अपने लिए अलग-अलग तरह के कपड़ों को स्टाइल करने के बारे में सोच रहा होता है। ऐसे में कुछ लोग शनिवार के दिन सिर्फ ब्लैक कलर पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में हमेशा कुछ अलग डिजाइन के कपड़े सर्च करते हैं। इस बार आप सिंपल और एलीगेंट लगने वाले आउटफिट को स्टाइल करें। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के आउटफिट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे।

ब्लैक टॉप और पैंट करें स्टाइल

आप अगर क्लासी लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप ब्लैक टॉप और पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के टॉप और पैंट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इससे लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इसके लिए आप क्रॉप और लॉन्ग हर तरह के टॉप को स्टाइल कर सकती हैं।

Black colour top and pant

ब्लैक अनारकली सूट करें स्टाइल

अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में जा रही हैं, तो ऐसे में आप शनिवार के दिन ब्लैक कलर के अनारकली सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें जरी वर्क के साथ-साथ गोटा वर्क मिलता है। ऐसे में सूट पहनने के बाद काफी अच्छा लगता है। इसे आप कभी भी स्टाइल कर सकती हैं।

Black anarkali (2)

ब्लैक कलर साड़ी करें स्टाइल

आप शनिवार को पहनने के लिए ब्लैक कलर साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां पहनने के बाद काफी अच्छी लगती हैं। इसमें सीक्वेंस वर्क से लेकर सिंपल डिजाइन वाली साड़ियां मिल जाएंगी। जिसे वियर करके आपका लुक अच्छा लगेगा। साड़ियों में आप अपनी पार्टी या फंक्शन के हिसाब से डिजाइन पसंद कर सकते हैं।

black saree (3)

इसे भी पढ़ें: Night Party looks : नाइट पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये ब्लैक ड्रेसस, इस तरह करें स्टाइल

ब्लैक ड्रेस करें स्टाइल

आप अपने लुक को शनिवार के दिन अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए ब्लैक ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। ब्लैक ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें लुक भी काफी अच्छा नजर आएगा। इस ड्रेस का कपड़ा आपको शिमर फैब्रिक में मिलेगा। इससे ड्रेस काफी अच्छी लगेगी। मार्केट में यह आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।

Black dress (4)

इसे भी पढ़ें: इस तरह करेंगी मेकअप तो ब्लैक ड्रेस में दिखेंगी बेहद क्लासी

इस बार स्टाइल कें ये ड्रेस। इसे पहनकर आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। इसे आप आसानी से वियर कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-myntra, Khushal K, Sangria, Justin Whyte

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP