साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है, लेकिन इसमें लुक तभी अच्छा लगता है। जब हम साड़ी को सही तरीके से बांधते हैं या कलर का ध्यान रखते हैं। ऐसे में हम सभी लोग ब्लैक कलर की साड़ी को पहनना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन कई बार इसमें भी हम मोटे नजर आते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप इसे सही तरीके से वियर करें। ऐसे में आप आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
ब्लैक साड़ी के पैटर्न का रखें ध्यान
ब्लैक साड़ी हर किसी के ऊपर अच्छी लगती है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि आप इसमें पतले नजर आएं। इसके लिए जरूरी है कि आप पैटर्न का खास ध्यान रखें। अगर आप स्ट्राइप पैटर्न वाली साड़ी को वियर करेंगी तो इसमें लुक अच्छा लगेगा। लेकिन इसमें आप पतली नजर नहीं आएंगी। इसके लिए आप प्लेन या फिर प्रिंटेड पैटर्न वाली साड़ी को खरीदें। इसे प्लेन ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
बॉर्डर वाली साड़ी को करें वियर
आप ब्लैक कलर साड़ी में बॉर्डर डिजाइन को ले सकती हैं। इसमें आप लंबी दिखाई देंगी। साथ ही, साड़ी बांधने के बाद आप पतली नजर आएंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह साड़ी सॉफ्ट कपड़े में आएगी। इससे यह ज्यादा फुली-फुली नजर नहीं आएगी। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 1,000 से 1,200 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो प्रिंटेड साड़ी में भी दिखेंगी आकर्षक
छोटे प्रिंट वाली साड़ी को करें स्टाइल
आप अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप छोटे प्रिंट वाली ब्लैक साड़ी को स्टाइल करें। इसमें आप पतली नजर आएंगी। इससे आपका लुक पहले से ज्यादा अच्छा लगेगा। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही, आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Cotton Saree for Office: ऑफिस के लिए बेस्ट हैं कॉटन की ये साड़ियां, देखें डिजाइंस की खूबसूरत तस्वीरें
इस बार स्टाइल करें ब्लैक साड़ी तो इन बातों का रखें ध्यान। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। साथ ही, आपको पता चलेगा कि ब्लैक साड़ी को कैसे वियर करना है। इसके अलावा आपका लुक भी अलग नजर आएगा। मार्केट में ब्लैक कलर साड़ी आपको अलग-अल पैटर्न में मिल जाएगी। इससे लुक परफेक्ट लगेगा। साथ ही, आप अच्छी लगेंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Flipkart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों