herzindagi
Bollywood fashion main

बिपाशा का ethnic love बनाता है उन्हें एक 'desi' diva

बिपाशा की runway से लेकर बड़े पर्दे तक की journey को बॉलीवुड की inspirational stories में गिना जाता है। पिछले एक साल में उन्होने अपनी body को पूरी तरह से transform किया है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-25, 19:12 IST

Indian cinema में उनकी हॉटनेस से जाना जाता है। बिपाशा अपने bold secene को लेकर हमेशा चर्चा में रहतीं हैं। वो इतनी खूबसूरत और sexy celeb हैं। जिन्हें देखकर हर किसी का दिल उन पर फिसल जाये। उनकी runway से लेकर बड़े पर्दे तक की journey को बॉलीवुड की inspirational stories में गिना जाता है।

पिछले एक साल में उन्होने अपनी body को पूरी तरह से transform किया है। उनका यही transformation उन्हें bollywood diva बनाता है। उनके लिये fashion हमेशा से ही important रहा है। 'Dhoom 2' की सोनाली से लेकर ‘Omkara’ की बिल्लो रानी तक और 'Raaz3' की शान्या तक का सफर उनके style को लेकर जाना जाता है। उनका यही style red carpet पर भी filter होकर आता है।

अगर आप red carpet में उनके style से लेकर, Film fare, Star Screen awards की पर्फोर्मेंस तक देखेंगे तो आपको वो कभी भी शर्मातीं नहीं हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं बिपाशा बासु की जो अपने look के साथ experiment करने से कभी भी शर्मांती नहीं हैं। उनका ethnic  ensembles सबसे rarest look होता है। यानिकी शायद ही कोई उनकी तरह लहंगे के ऊपर कोई डिपट्टा carry कर पाता हो। बिपाशा का यही अंदाज उन्हें एक fashionable star बनाता है।

बिपाशा के ये looks जो बनाते हैं उन्हें एक 'desi' fashion स्टार

Fusion look में बिपाशा

 

In love with this beautiful cape from @saakshakinni ❤️ #loveyourself

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) onJan 2, 2018 at 12:38am PST

Fashion में जब बात fusion की हो तो आपके सामने कई ऐसे sets हैं जो आपको boring नजर आते हैं। लेकिन जब बात बिपाशा की हो तो वो इसमें खूब experiment करतीं हैं। बिपाशा को लेकर आपके दिमाग में आता होगा कि वो एक regular saree-girl हैं, लेकिन जब आप उनकी insta feed देखेंगीं तो शायद आपकी ये राय बदल जाये। आप उनकी ये beautiful black floral cape ही देख लीजिये।

जिसे शाक्क्षी किन्नी ने डिजाइन किया है। बिपाशा ने इसे अपनी black dress पर carry किया है। Cape आपको कई बार old fashion लगती होगी लेकिन बिपाशा ने जिस तरह से इसे carry किया है, उसमें हर बार कुछ नया निकलकर आता है।

Neo-ethnic red look में बिपाशा

 

Burgundy love❤️ Styled by @theanisha Jewellery sourced by @shyamliarora ,designed by @jadaujewellerybyfalgunimehta . Mua @billymanik81 Hair @kaushal9dsouza

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) onOct 19, 2017 at 4:37pm PDT

Colours में जब बात red की हो तो आपके पास ढ़ेरों option available होते हैं। Red भारत का ना सिर्फ एक traditional colour है बल्कि इसमें ढ़ेर सारे experiment तक किये जा सकते हैं। जिसमें bright red, deep red से लेकर कई तरह कीं tones  available हैं।

आप बिपाशा की ये deep red cape और उनका लहंगा चोली ही देख लीजिये। कितनी खूबसूरती से बिपाशा ने इसे carry किया है। आप इसे अपनी sangeet party से लेकर किसी friend की पार्टी में भी पहनकर जा सकतीं हैं। ये colour हर skin tone पर बेहद ही stylish लगेगा।

Deep Blue ethnic ensemble में बिपाशा

 

With the love of my life @iamksgofficial . Dhanteras ❤️ #monkeylove

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) onOct 17, 2017 at 11:55am PDT

Deep blue उन ladies के लिये एक बढ़िया option है, जिन्हें लगता है कि black उनके लिये perfect है। Deep blue किसी भी night party के लिये एकदम पर्फेक्ट colour रहेगा। यहां तक की आप इसे reception party में भी पहन सकतीं हैं।

इसे पहनते वक्त आपको shades का थोड़ा-सा ध्यान जरूर रखना होगा। आप बिपाशा को ही ले लीजिये। वो इस मामले में काफी experimental हैं। आप उनका ये floral print dupatta ही देख लीजिये। सुकृति ग्रोवर का डिजाइन किया हुआ ये piece उन पर बेहद ही खूबसूरत लग रहा है।

Read more: चोकर से लेकर रानी हार तक, ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत necklaces जिन्हें पहनकर आप लगेंगी एक bridal queen

Ethnic gown में बिपाशा

 

Celebrating Indianness at an event in Delhi today ❤️ Mua @saniya_shadadpuri and hair @kaushal9dsouza #loveyourself

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) onOct 5, 2017 at 1:50am PDT

अगर आपको लगता है कि ethnic के मामले में सिर्फ साड़ियां और लहंगे ही पहने जा सकते हैं तो आप गलत हैं। वो अब दूर की बात रही जब सिर्फ ethnic fashion साड़ी और लहंगे के इर्द-गिर्द घूमता था। वहीं आज इसमें कई सारे experiments किये जा रहे हैं। आप बिपाशा बासु का ये खूबसूरत ethnic gown ही देख लीजिये।

इसकी intricate embroidery इसे और ज्यादा खूबसूरत बना रही है। इसका metallic gold आपको experiments की कई hints दे रहा है। बिपाशा की ये deep blue dress उनकी ज्वैलरी के साथ और भी stunning लग रही है।

सब्यासाची की साड़ी में बिपाशा

 

Wearing a stunning @sabyasachiofficial saree. Jewellery by @jaipur_jewels . Styled by @shyamliarora #mua @pallavisymons #hair @kaushal9dsouz

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) onAug 9, 2017 at 11:37am PDT

साड़ियों की जब भी बात होती है उसमें सब्यसाची का नाम अपने आप ही आ जाता है। बिपाशा द्वारा पहनी गई ये rose wine colour साड़ी ही देख लीजिये। जिसे पहनकर वो बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं। यहां तक की बिपाशा ने अपनी शादी पर भी कुछ ऐसा ही beautiful look carry किया था।

ज़री साड़ियों से लेकर उनके floor length pieces में वो हमेशा ही अपने पसंदीदा डिजाइनर की dress पहनतीं हैं। अपने इस look में बिपाशा भले ही आपको ज्यादा festive look में ना नजर आ रही हों.. लेकिन ये अभी तक का उनका एक favourite look है। इसके साथ उनका sleeveless ब्लाउज इसके ऊपर एकदम fit बैठ रहा है। उनकी साड़ी पर ये rich embroidery और उनकी ज्वैलरी बेहद ही graceful लग रही है।

White ethnic look में बिपाशा

 

Wearing a beautiful @divyareddyofficial outfit. Mua @kapilone, hair @kaushal9dsouz ,styled by @shyamliarora for such an amazing event for #teachforchange .

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) onMar 22, 2017 at 12:35pm PDT

भारत में कुछ ऐसे colours हैं जिन्हें weddings पर या किसी special function पर ही पहना जाता है। लेकिन अगर आप बिपाशा को एक बार देखेंगीं तो आपका ये वहम दूर हो जायेगा। आप उनका ये खूबसूरत floral लहंगा ही देख लीजिये। जिसकी flares बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं। उनका fitted ब्लाउज और उनका डुपट्टा बेहद ही graceful लग रहा है। उनकी ये white dress एकदम अनोखी और खूबसूरत लग रही है। अगर आप इन्हें एक बार try करतीं हैं तो आपको ये बेहद पसंद आयेगा। इसे carry करते वक्त आपको ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं है।

Traditional brocade number  में बिपाशा

 

Love this @anitadongrepinkcity outfit❤ Jewels by @maheshnotandas Styled by @shyamliarora , mua @kapilone and hair @kaushal9dsouz 😘

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) onMar 2, 2017 at 7:54am PST

Traditional outfit पहनते वक्त आप अक्सर थोड़ा confuse हो जातीं हैं। वहीं अगर बात बनारसी की हो तो आपकी ये confusion और ज्यादा बढ़ जाती है। शायद आपको ये नहीं पता होगा कि brocade में आपके लिये कई सारे options मौजूद हैं।

जिसमें ज्यादातर महिलायें कुछ heavy पहनने से घबरातीं हैं तो वहीं वो अपने look के साथ थोड़ा experiment भी करना चाहतीं हैं। ऐसे में आपको बिपाशा का ये floor length hot pink अनारकली एक बार जरूर try करना चाहिये। बिपाशा के इस खूबसूरत अनारकली को अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है। इसके साथ उनका ये clean makeup उन्हें एक perfect look दे रहा है। जिसे आप किसी cocktail party में पहन सकतीं हैं।

Read more: इन साड़ियों को पहनकर आप किसी movie star से कम नहीं लगेंगी

Traditional लहंगे में बिपाशा

 

Happy ❤ #loveyourself

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) onFeb 17, 2017 at 11:12am PST

भले ही आज आपके पास कितने ही modern outfits हों लेकिन traditional लहंगे की जगह शायद ही कोई outfit ले पाये। आप बिपाशा का ये लहंगा ही देख लीजिये। जिसे दिव्या रेड्डी ने डिजाइन किया है। आप ये लहंगा किसी मेंहदी function में पहन सकतीं हैं। बिपाशा का ये लहंगा आज के मुताबिक traditional होने के साथ-साथ modern भी है। ये carry करने में ये बेहद ही आसान और काफी light भी है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।