आजकल के बदलते लाइफस्टाइल के कारण लोगों के खानपान का तरीका बिल्कुल बदल गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस बिजी लाइफ में किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि वो समय देकर खाना खाए। इसकी वजह लोगों का वजन बढ़ना शुरू हो जाता है। कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिनका बेली फैट अलग से नजर आने लगता है। ऐसे में हम कई सारे कपड़ों को पहनना छोड़ देते हैं।
इनमें से एक है ट्राउजर, हमें ऐसा लगता है कि इसे पहनने के बाद टॉप में से पेट की चर्बी अलग से नजर आएगी। लेकिन ऐसा नहीं है, अगर आप सही डिजाइन वाले ट्राउजर को वियर करेंगी तो आपका लुक अच्छा लगेगा। चलिए हम बताते हैं कि किस तरह के ट्राउजर को आप वियर कर सकती हैं।
प्लीटेड ट्राउजर को करें वियर (Pleated Trouser style Ideas)
प्लीटेड ट्राउजर पहनने में काफी कम्फर्टेबल होते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि इसे पहनने के बाद आपका लुक फॉर्मल लगता है। ऐसे में आप इसे अपनी पेट की चर्बी को छिपाने के लिए वियर कर सकती हैं। इसमें आपको इलास्टिक वाले ट्राउजर मिल जाते हैं, जिससे पेट के फैट को छिपाया जा सकता है। साथ ही, जब आप इसे शर्ट या टॉप के साथ वियर करती हैं, तो इसमें भी आपका मोटापा नजर नहीं आता है। इस तरह के ट्राउजर आपको अलग-अलग कलर में मिल जाएंगे, जिसे आप मार्केट से 250 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।
ट्राउजर विद इलास्टिक वेस्ट बैंड ( Tips To Wear Trouser With Elastic Waist Band)
अगर आप ट्राउजर पहनने के बाद कम्फर्टेबलरहना चाहती हैं, तो इसके लिए इलास्टिक वेस्ट बैंड वाले ट्राउजर को खरीद सकती हैं। इस तरह के ट्राउजर आपको पैंट स्टाइल में मिलेंगे। साथ ही, नीचे पौंचो पर यूनिक सा डिजाइन मिलेगा, जिससे ये फैंसी नजर आएंगे। इसमें इलास्टिक होने की वजह से इसे पहनने में आसानी होगी। साथ ही, आपका पेट भी दबा रहेगा। ऐसे में जब आप इसके ऊपर कोई कुर्ती या टॉप पहनेंगी तो मोटी नजर नहीं आएंगी। मार्केट में इस तरह के ट्राउजर आपको कॉटन, रेयॉन और डेनिम ट्राउजर में 200 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : 'वाइड लेग ट्राउजर' को इन टिप्स की मदद से करें स्टाइल
मिड वेस्ट ट्राउजर करें वियर (Mid Waist Trouser)
अक्सर लड़कियां हाई वेस्ट ट्राउजर पहनना पसंद करती हैं। लेकिन इस बार अपने बैली फैट को छिपाने के लिए मिड वेस्ट ट्राउजर को स्टाइल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके पेट की चर्बी आसानी से छिप जाएगी और आप मोटी नजर नहीं आएंगी। इस तरह के ट्राउजर को वियर करने के बाद आप इसमें क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं या चाहें तो टी-शर्ट टॉप को भी ट्राउजर के अंदर दबाकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ट्राउजर आपको फॉर्मल पैटर्न में मिलेंगे। साथ ही कलर भी ब्लैक, ब्लू, ऑफ व्हाइट और व्हाइट कलर में मिल जाएगा।
इन ट्राउजर को स्टाइल करेंगी तो आपके पेट की चर्बी नजर नहीं आएगी। साथ ही, आप इसे ऑफिस या किसी खास इवेंट पर डिजाइनर टॉप के साथ वियर कर पाएंगी। बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि किस कलर और डिजाइन का ट्राउजर वियर करने के बाद अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें: शॉर्ट हाइट वुमन कुछ इस तरह पहन सकती हैं पैंट
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों