Kiara Advani Traditional Looks: कियारा आडवाणी के इन लुक्स को शादी से लेकर त्योहारों पर किया जा सकता है स्टाइल, देखें तस्वीरें

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपने बॉडी के शेप के अनुसार ही डिजाइन को चुनना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।

kiara advani traditional looks

स्टाइलिश दिखने के लिए सेलिब्रिटीज आए दिन अपने लुक्स में कई तरह के बदलाव करते हैं। वहीं एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश लुक्स को देखकर हम सभी इनसे इंस्पायर होते हैं। बदलते फैशन के दौर में आजकल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के स्टाइलिश लुक्स को बेहद पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि इनके ट्रेडिशनल लुक्स आजकल फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं कियारा आडवाणी के स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक्स। साथ ही, बताएंगे इन्हें री-क्रिएट करने के आसान टिप्स-

पर्पल रेड लहंगा लुक

royal purple lehenga designs

इस तरह के लुक देखने में गुजराती स्टाइल लुक देने में मदद करते हैं। बता दें कि इस तरह के लहंगे के साथ में आप चाहे तो डबल दुपट्टे को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के कॉम्बिनेशन देखने में बेहद क्लासी और रॉयल टच देने का काम करते हैं। इस रेड और पर्पल कलर के लहंगे को डिजाइनर तोरानी ने डिजाइन किया है।

इसे भी पढ़ें: 50 Plus Fashion: 50 की उम्र के बाद दिखना है स्टाइलिश तो एक्ट्रेस भाग्यश्री के इन साड़ी लुक्स को करें ट्राई

साड़ी लुक

पेस्टल कलर को आजकल हम सभी स्टाइल करना बेहद पसंद करते हैं। वहीं इस बॉर्डर में कढ़ाई वाली साड़ी को शादी से लेकर किसी घर के फंक्शन के लिए री-क्रिएट किया जा सकता है। देखने में यह साड़ी लुक दिन के फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगा।

इसे भी पढ़ें:Fancy Suits: मृणाल ठाकुर के स्टाइलिश सलवार-सूट लुक्स आप भी कर सकती हैं स्टाइल, देखें तस्वीरें

गाउन स्टाइल साड़ी लुक

saree style gowb

आजकल बॉडी कॉन ड्रेस को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। खासकर पतली बॉडी शेप पर इस तरह के गाउन बेस्ट लुक देने में मदद करते हैं। गाउन स्टाइल साड़ी को डिजाइनर फराज़ मनन ने डिजाइन की है। इस तरह के गाउन आपके लुक को एलिगेंट बनाने में मदद करेंगे।

अगर आपको कियारा आडवाणी के बेस्ट लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP