Fancy Suits: मृणाल ठाकुर के स्टाइलिश सलवार-सूट लुक्स आप भी कर सकती हैं स्टाइल, देखें तस्वीरें

Happy Birthday Mrunal Thakur: सलवार-सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन में चल रहे डिजाइन को अपने बॉडी के शेप के अनुसार ही स्टाइल करना चाहिए।

mrunal thakur fancy salwar suit design

सलवार-सूट को ऑफिस से लेकर रोजाना घर पर या किसी फंक्शन के लिए भी पहना जाता है। इसमें आपको काफी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। स्टाइलिश दिखने के लिए आजकल हम सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट करना पसंद करते हैं।

बदलते दौर में आजकल एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के स्टाइलिश सलवार-सूट लुक्स को काफी ज्यादा पसंद करती नजर आ रही हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के स्टाइलिश सलवार-सूट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सूट लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

आलिया कट सूट डिजाइन

floral print suit

नायरा और आलिया कट सूट आजकल लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। डिजाइनर रिधि मेहरा ने इस सूट को तैयार किया है। इस तरह के डिजाइनर सूट आपको मार्केट में रेडीमेड देखने को मिल जाएंगे। यह आपको लगभग 2,000 रुपये में मिल जाएगा।

HZ Tip: पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर लुक को आकर्षक बनाया जा सकता है।इसे भी पढ़ें:Bandhani Suits: हर मौसम में पहनें जा सकते हैं बांधनी सलवार-सूट के ये डिजाइंस

कलीदार सूट डिजाइन

kalidar suits

कलियों वाले सूट में फ्लोर लेंथ अनारकली स्टाइल सूट आपके लुक में जान डालने का काम करेगा। इस तरह के सूट आप कपड़ा खरीदकर खुद अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। डिजाइनर महिमा महाजन ने इस सूट को तैयार किया है।

HZ Tip: सिल्वर ज्वेलरी और मेसी हेयर लुक आपको स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें:Hariyali Teej 2024 Green Red Suits: हरियाली तीज के मौके पर हरे-लाल रंग के सलवार-सूट आएंगे काम, देखें बेस्ट डिजाइंस

फ्लोरल प्रिंट सूट डिजाइन

subtle alia cut suit

गर्मी और उमस भरे मौसम में फ्रेश लुक पाने के लिए लाइट वेट डिजाइन के फ्लोरल वियर सूट भी बेस्ट साबित हो सकते हैं। पौलमी और हर्ष डिजाइनर ने इस सूट को तैयार किया है। इस तरह के सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद भी सिलवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप मेसी लो पोनीटेल हेयर स्टाइल चुनें।

अगर आपको मृणाल ठाकुर के ये सूट लुक्स पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP