जब भी स्टाइलिश दिखने की बात हो तो हम सभी ट्रेंड के पीछे भागना शुरू कर देती हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि एक ही ट्रेंड हर किसी पर फिट बैठे। मसलन, अगर आप किसी खास ओकेजन पर लहंगा पहनने का मन बना रही हैं तो सिर्फ ट्रेंड को फॉलो करते हुए कलर कॉम्बिनेशन को ना चुनें। बल्कि ऐसे रंगों को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं, जो आपकी स्किन टोन के हिसाब से हो। जिससे आपकी नेचुरल ब्यूटी में निखार आ जाए।
आपको शायद अंदाजा ना हो, लेकिन लहंगे के कलर कॉम्बिनेशन को बिना सोचे-समझे पहनने से आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। लहंगे के कलर कॉम्बिनेशन में ऑप्शन्स की कमी नहीं है। बस जरूरत है कि आप अपने लिए एक सही कॉम्बिनेशन को चुनें। आपको यह समझना चाहिए कि हर स्किन टोन का अपना परफेक्ट लहंगा शेड होता है और आपको बस उसे ही चुनना है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अपनी स्किन टोन के आधार पर आप लहंगे के कलर के किन कॉम्बिनेशन को चुन सकती हैं-
फेयर स्किन टोन (Fair Skin Tone)
अगर आपकी स्किन की रंगत गोरी है ते आप लाइट और डार्क शेड्स दोनों ही पहन सकते हैं। हालांकि, कुछ रंग आपको फीका दिखा सकते हैं। मसलन, आपको बहुत ज़्यादा बेज या क्रीम या फिर सुपर ब्राइट नियॉन शेड्स से बचना चाहिए। फेयर स्किन टोन के लिए एमरेल्ड ग्रीन, रॉयल ब्लू, मैरून, डीप पर्पल, नेवी, लैवेंडर, ब्लश पिंक, पीच, आइसी ब्लू और पाउडर पिंक या फिर गोल्ड व सिल्वर कलर काफी अच्छे लगते हैं। अगर आप लहंगे में परफेक्ट कलर कॉम्बिनेशन की तलाश में हैं तो आप एमरेल्ड ग्रीन के साथ गोल्ड, डीप ब्लू के साथ सिल्वर या फिर ब्लश पिंक के साथ रोज गोल्ड पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:इस तरह की साड़ियों के साथ स्टाइल करें मेटल ज्वेलरी, सबसे जुदा दिखेगा आपका लुक
मीडियम स्किन टोन (Medium Skin Tone)
यह एक बेहद ही वर्सेटाइन स्किन टोन है और इसलिए कलर कॉम्बिनेशन में आपके पास ऑप्शन की कमी नहीं है। इस स्किन टोन की महिलाएं मस्टर्ड, डीप रेड, ऑलिव ग्रीन, रूबी रेड, मिंट ग्रीन, डस्की पिंक जैसे कलर्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। कोशिश करें कि आप बहुत अधिक लाइट पेस्टल शेड्स या फिर नियॉन ग्रीन और नियॉन येलो जैसे कलर्स ना पहनें। अगर आप लहंगे में कलर कॉम्बिनेशन पहनना चाहती हैं तो डीप रेड के साथ गोल्ड या फिर रॉयल ब्लू के साथ सिल्वर और ऑलिव ग्रीन के साथ ब्रॉन्ज जैसे कलर्स को पेयर कर सकती हैं।
डस्की स्किन टोन (Dusky Skin Tone)
डस्की स्किन टोन की महिलाएं बोल्ड और ब्राइट कलर्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। आप हॉट पिंक, कोबाल्ट ब्लू, ब्राइट रेड, मैजेंटा, टैंगरीन से लेकर चॉकलेट ब्राउन, मस्टर्ड, डीप ग्रीन या एमरेल्ड को पहनें। डस्की स्किन टोन पर पाउडर ब्लू, बेबी पिंक, बेज, ग्रे और सिल्वर के ऐशी शेड्स अच्छे नहीं लगते हैं। वहीं, अगर कलर कॉम्बिनेशन की बात हो तो आप मैजेंटा के साथ गोल्ड, डीप ग्रीन के साथ कॉपर या फिर रस्ट ऑरेंज के साथ बेज कलर को स्टाइल कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों