साड़ियां कई तरह के डिजाइन, कलर, पैटर्न और फैब्रिक आते हैं। वहीं हर साड़ी के साथ ज्वेलरी भी अलग तरह की पेयर की जाती है। तभी हमारा लुक अट्रैक्टिव नजर आता है। ऐसे में हर किसी को साड़ी के साथ ज्वेलरी के स्टाइलिंग टिप्स भी आने चाहिए। हर दिन फैशन ट्रेंड बदलता है, लेकिन कुछ ट्रेंडी फैशन का दौर कभी नहीं जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही ज्वेलरी मैटेरियल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका चलन काफी लंबे समय से चला आ रहा है। आज भी इस तरह की ज्वेलरी को काफी पसंद किया जाता है। आपके पास भी इस तरह की ज्वेलरी जरूर होगी।
तो आज हम बात करने जा रहे हैं मेटल ज्वेलरी को स्टाइल करने के तरीके के बारे में। जी हां सालों से इस तरह की ज्वेलरी को पसंद किया जा रहा है। मेटल ज्वेलरी की सबसे अच्छी बात है। इसे आप किसी भी उम्र में और ऑउटफिट संग स्टाइल कर सकती हैं। यह किसी भी लुक को मॉडर्न टच देने का काम करती है, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में किस तरह की साड़ियों के साथ कौन सी मेटल ज्वेलरी पहननी चाहिए। ताकि हम खुद को सबसे स्टाइलिश, आकर्षक और खास लुक दे सकें। आइए देखें मेटल ज्वेलरी के डिफरेंट डिजाइन्स।
बीड्स मेटल नेकलेस
आप इस तरह का बीड्स मेटल नेकलेस अपनी किसी भी सिल्क साड़ी के साथ कैरी करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इस नेकपीस में लोटस शेप के इयररिंग पेयर किए गए हैं। साथ ही नेकलेस के बीड्स पर लोटस डिजाइन बना हुआ है। जिससे इसका लुक काफी ट्रेडिशनल लग रहा है। यह नेकपीस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगा।
पेंडेंट मेटल चेन सेट
आप शिफॉन साड़ी के संग इस तरह के कलरफुल स्टोन पेंडेंट मेटल चेन सेट को पेयर कर सकती हैं। यह आपकी प्रिंटेड सिंपल सोबर साड़ी को भी स्मार्ट टच देने का काम करेगा। इसको यंग गर्ल्स से लेकर किसी भी एज की महिलाएं पहन सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग या डिफरेंट मेटल स्टड कैरी करें। इनको आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती हैं।
कॉइन टसल नेकपीस
यदि आप अपनी किसी प्लेन जॉर्जेट साड़ी को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं, तो इस तरह का कॉइन टसल नेकलेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपका नेक पूरा कवर हो जाता है। यह आपको एकदम चोकर वाला फील देगा। यह कैरी करने के बाद आपका लुक काफी अट्रैक्टिव दिखता है। इस तरह के मेटल नेकपीस आपको किसी भी लोकल मार्केट में डिफरेंट पैटर्न में आसानी से मिल जाएंगे।
लांग मेटल नेकलेस
हैंडलूम और कॉटन साड़ियों के लिए ऐसे लांग मेटल नेकपीस बेस्ट ऑप्शन हैं। इनको कॉटन या हैंडलूम साड़ी के साथ पहनने के बाद आपका लुक काफी इन्हेंस हो जाता है। इनको आप किसी भी छोटे या बड़े फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। इनके मैचिंग इयररिंग के साथ ये और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लगते हैं। इनको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें:Jewellery Designs: स्टाइल करें लेयर नेकलेस सेट, देखें साड़ी पर किस तरह के डिजाइन लगेंगे अच्छे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/amazon/Ziyan's Fashion/JEWELOPIA/
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों