21 साल बाद, भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला और इस खिताब को जीतने वाली हरनाज संधू की चर्चा चारों ओर हो रही है। हर कोई हरनाज के बारे में जानना चाहता है। उनकी जिंदगी से जुड़े हर पहलू और संघर्ष को समझना चाहता है। इतना ही नहीं, बहुत से लोग यह भी जानना चाहते हैं कि हरनाज इस ब्यूटी पेजेंट को जीतने से पहले कैसी नजर आती थीं? क्या पहनती थीं? उनका ट्रेडिशनल लुक कैसा था।
हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके कई फोटो मौजूद हैं, जब उन्होंने ब्यूटी पेजेंट जीतने की राह में अपने सफर की शुरुआत कर दी थी। आप सभी ने उनके मिस यूनिवर्स के खिताब समेत दर्जनों फोटो देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको हरनाज संधू के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में कुछ तस्वीरें साझा कर रही हैं, जिनसे आप अभी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं..
हरनाज का साड़ी लुक
हमें हरनाज की ये तस्वीर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली, जिसमें वह एक खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं। हरनाज इस साड़ी में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं।उनकी साड़ी का कलर बेहद कूल है और उनकी साड़ी भी सिंपल है। (इस तरह बनाएं साड़ी की परफेक्ट प्लेट्स) लेकिन हरनाज की साड़ी का ब्लाउज थोड़ा डिजाइनर है। अगर आप भी किसी फंक्शन में साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो आप हरनाज संधू से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आप इसके साथ हाथों में चूड़ियां या फिर टीका भी लगा सकती हैं।
हरनाज का ड्रेस लुक
हरनाज ब्लू कलर की ड्रेस में काफी अच्छी और सिंपल नजर आ रही हैं। हरनाज संधू की ये ड्रेस बहुत सिंपल है, जिसके गले का डिजाइन बंद है और कमर पर एक बेल्ट लगी हुई है। आप इस ड्रेस को आसानी से ऑफिस से लेकर किसी पार्टी में आसानी से पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसके साथ कोई स्टाइलिश एक्सेसरीज पहन सकती हैं।
हरनाज का सूट लुक
इन दिनों सूट काफी ट्रेंड में है क्योंकि यह जितने एथनिक वियर देखने में ट्रेंडी लगते हैं, उतना ही कंफर्टेबल भी होते हैं। जैसे हरनाज संधू ने रेड पाजामे के साथ बनारसी डिजाइनर कुर्ती पहन रखी है। आप भी मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की तरह एक ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए इसे कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में कई तरह के सूट के कई तरह डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। इसे डिफरेंट लुक देने के लिए आप कुर्ती को स्टाइलिश तरीके से सिलवा भी सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-पुरानी तस्वीरों में ऐसी नजर आती थीं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू
हरनाज का फ्रॉक लुक
अगर आप फ्रॉक पहनने की शौकीन हैं, तो आप हरनाज संधू से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने सिंपल और प्रिंटेड फ्रॉक पहनती हुई हैं। हरनाज इस ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। साथ ही, उनका हेयरस्टाइल भी काफी अच्छा लगा रहा है। अगर आप किसी पार्टी के लिए ड्रेस तलाश रही हैं, तो आप हरनाज संधूकी तरह ड्रेस खरीद सकती हैं।
हरनाज का लहंगा लुक
लहंगा एक ऐसा परिधान है, जिसे हर महिला आसानी से पहन सकती है। क्योंकि लहंगे में महिलाएं ना सिर्फ स्टाइलिश लगती हैं बल्कि खूबसूरत भी नजर आती हैं। आप इसे वेडिंग से लेकर पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आप भी लहंगा पहनने की सोच रही हैं, तो आप हरनाज का जैसा लहंगा डिजाइन करवा सकती हैं। बता दें कि हरनाज का लहंगा येलो कलर का है, जिस पर सफेद रंग से डिजाइन बनाया गया है। हालांकि, बहुत-सी महिलाओं को सिंपल लहंगे के साथ मल्टी कलर का ब्लाउज पसंद होता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से लहंगा खरीद सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-'मिस यूनिवर्स' कॉम्पिटिशन में हरनाज संधू के आउटफिट्स क्यों थे इतने खास
उम्मीद है कि आपको हरनाज संधू के ये ट्रेडिशनल लुक पसंद आए होंगे। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit- (@Instagram)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों