प्रेगनेंसी का समय हर महिला के लिए बेहद खास होता है। कपड़ों से लेकर लाइफ तक प्रेगनेंसी के दौरान पूरी तरह से बदल जाती है, यही वजह है कि महिलाएं इस वक्त अपना ध्यान सबसे ज्यादा रखती हैं। प्रेगनेंसी के समय में गोद भराई की रस्म को बेहद माना जाता है, जिसे हम बेबी शॉवर या गोद भराई के नाम से जानते हैं। प्रेग्नेंट महिलाएं बेबी शॉवर की सेरेमनी को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं, ऐसे में वो यही सोचती हैं कि आखिर इस खास दिन पर क्या कैरी किया जाए।
अगर आप मां बनने वाली हैं और आपकी गोद भराई की रस्म होने वाली है, तो ऐसे में आप बॉलीवुड सेलेब्स के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड डीवाज के इन लुक्स पर-
रेड ट्रेडिशनल साड़ी में खुद को इस तरह से करें स्टाइल-
अगर आप अपनी गोद भराई के मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। काजल ने इस लुक में लाल रंग की बनारसी रेशम की साड़ी पहनी है। इस साड़ी को काजल ने पारंपरिक ड्रेपिंग स्टाइल में कैरी किया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। साड़ी के साथ काजल ने वी नेक का मैचिंग स्लीवलेस सिल्क ब्लाउज के कैरी किया है। ज्वेलरी की बात करें तो काजल ने स्टेटमेंट गोल्ड ज्वेलरी पीस स्टाइल किए हैं, जिसमें उन्होंने अंगूठियां, चोकर नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और एक इयर चेन शामिल है। काजल ने इस लुक में डेवी बेस मेकअप किया है, सिंपल बिंदी के साथ काजल बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप चाहें तो काजल के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
टिप्स-
- ट्रेडिशनल साड़ी के साथ आप चाहें तो ब्रेड बना सकती हैं।
- अगर आप हाथ ज्यादा हैवी हैं तो आप क्वाटर स्लीव या फुल स्लीव भी कैरी कर सकती हैं।
फ्लेयर्ड मिड लेंथ ड्रेस को इस तरह से करें स्टाइल-
अगर आप अपना बेबी शॉवर वेस्टर्न आउटफिट में सेलिब्रेट करना चाहती हैं, तो आप हार्दिक पांड्या की पत्नी यानी Natasa Stankovic के टू-बी मॉम लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि नताशा ने इस लुक में डार्क कलर की मिड लेंथ ड्रेस स्टाइल की है, जो देखने में काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। नताशा ने बेबी शावर के लिए डार्क कलर का आउटफिट चुना है, ड्रेस के साथ नताशा ने न्यूड कलर की ब्लॉक हील्स की सैंडल स्टाइल किए हैं। मेकअप की बात करें तो नताशा ने इस लुक में बेहद लाइट मेकअप किया था और साथ ही नताशा ने गोल्डन कलर के सिंपल इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।
टिप्स-
- आजकल तरह-तरह की मिड लेंथ ड्रेसेस आती हैं, आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी आउटफिट चुन सकती हैं।
- राउंड नेकलाइन की जगह आप चाहें तो कॉलर या वी-नेक की ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। बॉडी कॉर्न और टाइट फिटेड आउटफिट्स को आप चाहें तो स्किप कर सकती हैं।
फुल लेंथ मिडी ड्रेस को इन तरीकों से करें स्टाइल-
अगर आप हाफ लेंथ की जगह फुल लेंथ के आउटफिट को स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप नेहा धूपिया की इस सिंपल मिडी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में नेहा ने येलो कलर की मिडी को स्टाइल किया है, इसके अलावा सन ग्लासेस के साथ बेहद कूल नजर आ रही हैं। अगर आप अपने बेबी शॉवर के मौके पर बेहद लाइट गेटअप रखना चाहती हैं, तो नेहा का यह आउटफिट आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस आउटफिट के अलावा आप चाहें तो नेहा की प्रोफाइल पर जाकर, उनके अन्य लुक्स को भी देख सकती हैं।
टिप्स-
- अगर आपको यह ड्रेस काफी ज्यादा लाइट लग रही है, तो आप दूसरे कलर के आउटफिट्स भी चुन सकती हैं।
- कॉटन फाइबर की ड्रेसेस गर्मी के सीजन के लिए बेहतर होती हैं, साथ ही होने वाली मां के लिए कंफर्टेबल भी होती हैं।
फुल लेंथ गाउन को इन टिप्स के साथ करें स्टाइल -
अगर आपको गाउन पहनना पसंद है तो आप एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि अनीता ने अपने बेबी शॉवर के मौके पर पीले रंग का लॉन्ग गाउन स्टाइल किया था, जिसमें सिल्वर कलर का वर्क देखने को मिलता है। इस लुक में अनीता का टू-बी मॉम वाला ग्लो बेहद खिलकर नजर आ रहा है, आप अनीता के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
टिप्स-
- प्रेगनेंसी के दौरान बिल्कुल लाइट और ढीले गाउन को स्टाइल करें और टाइट गाउन को स्टाइल करना अवॉइड करें।
- फुल लेंथ के गाउन के साथ आप फ्लैट फुटवियर भी कैरी कर सकती हैं, ऐसे में आपका बैलेंस बना रहेगा।
कांजीवरम सिल्क साड़ी के साथ खुद को इस तरह से करें स्टाइल-
एक्ट्रेस समीरा रेडी(Sameera Reddy) ने अपनी गोद भराई की सेरेमनी में येलो कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी स्टाइल की थी। साड़ी के साथ समीरा ने येलो कलर का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। ज्वेलरी की बात करें तो समीरा ने ट्रेडिशनल इयररिंग्स और नेकलेस कैरी किए हैं, जो उनकी खूबसूरत को और बढ़ा रहे हैं।
टिप्स-
- ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ आप चाहें तो बन बनाकर जूड़ा स्टाइल कर सकती हैं।
तो ये हैं फैशन आइडियाज जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit-instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों