फैशन और ग्लैमर का मेला सोनम कपूर अहूजा की शादी में देखने के लिए मिला। आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ तक बॉलीवुड की सारी हसीनाओं ने देश के मशहूश फैशन डिज़ाइनर के आउटफिट पहनें। इनके स्टाइल के लिए स्पेशल स्टाइलिस्ट हायर किए गए थे। तो फैशन और ग्लैमर से भरी सोनम कपूर की वेडिंग में बॉलीवुड की किस हिरोइन ने मारी बाज़ी और किसे हमारी फैशन पुलिस से मिले कितने नंबर आइए जानते हैं।
बॉलीवुड की पटाखा गुड्डी आलिया भट्ट फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का लाइम ग्रीन कलर का लहंगा पहनकर आईं थी। आलिया भट्ट का ये लुक स्टाइलब्यामी ने डिज़ाइन किया था। आलिया भट्ट को इस लुक के लिए 10 में से 7 नंबर मिले हैं।
फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर रेड एंड गोल्डन लहंगा में कैटरीना कैफ नज़र आई। सोनम की शादी में कैटरीना उनके ज्यादातर फंक्शन पर नज़र आई हैं। वैसे कैटरीना कैफ ने सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी पर भी फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइनर गाउन पहनकर ही गई थी। कैटरीना कैफ के इस लुक के लिए उन्हें 10 में से 7 नंबर मिले हैं।
सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन पर उनकी बेस्ट फ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस ने फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई सफेद रंग साड़ी पहनी थी। इसके साथ ही जैकलीन ने Birdhichand Ghanshyamdas Jewellers ब्राडं का पन्ना और रोज कट डायमंड से बने पियर शेप्ड इयरिंग्स पहने थे जो उन्हें काफी ग्लैमरेस लुक दे रहे थे। स्टडिड ट्यूब ब्लाउज़ के साथ जैकलीन इस साड़ी में काफी हॉट लग रही थीं। जैकलीन को इस लुक के लिए 10 में से 7 नंबर मिले।
फैशन डिज़ाइऩर अनामिका खन्ना का डिज़ाइनर लहंगा पहनकर जैकलीन फर्नांडिस ने सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी अटेंड की थी। इस सिल्वर एंड व्हाइट लहंगा में जैकलीन हॉट लग रही थी। बालों में गजरा पहने जैकलीन ने मीडिया के कैमरा में कई स्टाइलिश पोज़ भी दिए थे। इस लुक के लिए जैकलीन फर्नांडिस को 10 में से 7 नंबर ही मिले।
स्वरा भास्कर ने सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा स्टाइल आउटफिट पहना। गले में चोकर टाई हेयरस्टाइल और कानों मे झुमके पहने स्वरा ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सोनम की शादी खूब इन्जॉय की। स्वरा भास्कर के इस लुक के लिए उन्हें 10 में से 7 नंबर मिले हैं।
सोनम कपूर की शादी दिन में उनकी मासी के घर पर हुई थी इस खास मौके पर भी स्वरा भास्कर ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा ही पहना था हालांकि उनका ये लुक उनके फैस को ज्यादा पसंद नहीं आया। स्वरा को इस लुक के लिए 10 में से 5 नंबर मिले।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइनर फ्लोर लेंथ सूट पहना था। लेकिन ऐश्वर्या का ये लुक पहले भी उनके फैंस देख चुके हैं इसलिए उन्गे इस लुक के लिए 10 में से 6 नंबर मिले।
रानी मुखर्जी ने फैशन डिज़ाइनर स्बयासाची मुखर्जी का डिजा़इनर गोल्डन कलर का मरुन बॉर्डर लहंगा पहना था। स्ट्रेट ओपन हेयर स्टाइल कानों में स्टेटमेंट ईयररिंग पहने रानी मुखर्जी का ये ट्रेडिशनल लुक काफी सोनम कपूर की वेडिंग के लिए हालांकि परफेक्ट था लेकिन यहां आए मेहमानों का फैशन देखा जाए तो रानी को 10 में से 5 नंबर ही मिले।
फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के डिज़ाइनर लहंगा पहनकर सोनम कपूर की बहन रिआ ने उनकी शादी अटेंड की। रिआ फिल्म वीरे दी वैडिंग भी प्रड्यूस कर रही हैं और सोनम की स्टाइलिस्ट भी हैं। इस लुक के लिए रिआ कपूर को 10 में से 8 नंबर मिले।
फ्लोलर प्रिंट व्हाइट लहंगा और ग्रीन एम्ब्रॉयडिड चोली में करिश्मा कपूर बेहद खूबसूरत दिख रही थी। लोलो ने अपने इस लुक को चोकर नेकलेस और मांग टीका से कम्पलीट किया। करिश्मा कपूर को उनके इस लुक के लिए 10 में से 7 नंबर मिले।
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी बहन सोनम कपूर की शादी की संगीत सेरेमनी पर सफेद रंग का लहंगा पहना। ये लहंगा फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया था। गोटा पट्टी वाले इस लहंगे में जाह्नवी को उनके सोशल मीडिया पर फैंस से मिक्स रिव्यू मिले। इस लुक के लिए जाह्नवी कपूर को 10 में से 7 नंबर दिए गए।
कंगना रनाउत ने सोनम की वेडिंग रिसेप्शन पर फैशन डिज़ाइनर शाह गोरांग की डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी। इस खूबसूरत साड़ी में कंगना रनाउत रिसेप्शन में आई सारी हिरोइन से फैशन में बाज़ी मार ली। उन्हें इस लुक के लिए 10 में से 9 नंबर दिए गए हैं।
फैशन डिज़ाइनर सुकृति एंड आकृति के इस डिज़ाइनर शरार में शिल्पा शेट्टी हॉट लग रही हैं। सोनम की संगीत सेरेमनी पर शिल्पा शेट्टी ने ये डिज़ाइनर आउटफिट पहना जिसके लिए शिल्पा शेट्टी को 10 में से 7.5 नंबर मिले।
साड़ी पहने काजोल का ये लुक भी देखिये। बेस्ट फ्रेंड फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की इस डिज़ाइनर साड़ी को पहनकर काजोल ने सोनम की शादी का रिसेप्शन अटेंड किया है। इस लुक के लिए काजोल को 10 में से 6 नंबर मिले।
माधुरी दीक्षित भी रिसेप्शन पार्टी ये खूबसूरत डिज़ाइनर आउटफिट पहनकर आई। माधुरी ने भी फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइनर फ्लोर लेंथ सूट पहन रखा था। इस लुक के लिए धक-धक गर्ल माधुरी को 10 में से 7 नंबर मिले हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों